Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी
22-Dec-2023 06:44 PM
By First Bihar
SAHARSA: सहरसा में बंगाली बाजार रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर नव निर्माण मंच को जिला विधिवक्ता संघ, सहरसा द्वारा शुक्रवार को सहरसा के अधिवक्ता सभागार में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी, जिसे अभूतपूर्व समर्थन मिला। हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व नव निर्माण मंच के संस्थापक और पूर्व विधायक किशोर कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान दलगत और जातिगत राजनीति से उपर उठ कर सहरसा को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए है। यह अभियान अनवरत चलता रहेगा। इसमें समस्त सहरसा वासियों का सहयोग आपेक्षित है।
उन्होंने बताया कि पहले दिन 470 वकीलों के साथ इस अभियान की शुरुआत हुई है और शनिवार को भी व्यवहार न्यायालय में हस्ताक्षर अभियान जारी रहेगा। वहीं इस अभियान की शुरुआत के पहले आयोजित सभा में अधिवक्ताओं से एक स्वर में कहा कि जाम की समस्याओं से निजात दिलाने हेतु रेल ओवर ब्रिज का शीघ्र निर्माण हो इसके लिए नव निर्माण मंच द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान प्रशासनीय है। रेल ओवर ब्रिज के आभाव में हर वर्ष लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
वरीय अधिवक्ता सुदेश सिंह ने कहा कि रेल ओवर ब्रिज का निर्माण अतिशीघ्र हो, इसके लिए जिला विधिवेत्ता संघ के सभी सम्मानित सदस्य अधिवक्ता इसकी पुरजोर मांग करते हुए नव निर्माण मंच के इस अभियान का समर्थन करती है। उन्होंने ये भी कहा कि जिनको लगता है, इस मामले में राजनीति हो रही है, वे ही आर ओ बी का निर्माण करवा दें तब ना। सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी से सहरसा की जनता की समस्या दूर नहीं होने वाली, इसलिए सहरसा की जनता के इस जरूरी मांग में हम सभी साथ हैं।
इस मौके पर विनोद कुमार झा, कृष्ण मुरारी प्रसाद, ललन किशोर झा, वीरेंद्र कुमार झा अनीश, उपेन्द्र झा, इन्दु प्रसाद यादव, कामेश्वर प्रसाद सिन्हा, कामेश्वर यादव, राजेश्वर प्रसाद यादव, विनय कुमार सिंह,विन्देश्वरी प्रसाद यादव, महेंद्र चौधरी, आदित्य ठाकुर, लुकमान अली,मो० ज़फ़र आलम, मो० नैयर आलम, मनोज सिंह, संगीता सिंह, रवींद्र कु० सिंह, अजीत यादव, ललित यादव, शभूनाथ नाथ झा, रमेश चन्द्र यादव, हरिशेखर मिश्रा, रमेश झा मन्नु,अमरनाथ झा राजू, उद्धव ठाकुर, अंजनी कुमार सिन्हा, ओमप्रकाश ठाकुर, अमित सिंह, इंदुभूषण सिंह, राजीव कुमार सिंह, राजीव पांडेय, राजीव रंजन झा बबलू, सुशील कुमार भगत और संजय कुमार झा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।