ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर के डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल, प्रशासन ने जारी की चेतावनी भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने सासाराम में मनाया जन्मदिन, AB क्रिकेट अकादमी में हुआ खास आयोजन सुपौल के लोहियानगर रेलवे गुमटी पर बड़ा हादसा, ऑटो की टक्कर से टूटा फाटक, भीषण जाम की स्थिति बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्यामा मंदिर में संजय सरावगी ने की पूजा, नेतृत्व के विश्वास पर खड़ा उतरने का लिया संकल्प Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान

बिहार में रफ्तार का कहर: बेतिया में पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत, सहरसा में 1 महिला की गई जान

बिहार में रफ्तार का कहर: बेतिया में पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की मौत, सहरसा में 1 महिला की गई जान

10-Oct-2023 09:53 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA/ BETTIAH: बिहार में रफ्तार का कहर जारी है। बेतिया में सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है वही सहरसा में ऑटो सवार एक महिला की जान चली गयी है। बेतिया में खड़े ट्रक से बेकाबू बाइक टकरा गयी जबकि सहरसा में तेज रफ्तार से आ रही ऑटो अचानक पलट गयी जिसमें एक महिला यात्री की मौत हो गयी जबकि दो अन्य यात्री घायल हो गये। 


सबसे पहले बात बेतिया की करते हैं जहां भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी है। खड़े ट्रक में तेज गति से आ रही बाइक जा टकराई। बाइक पर पिता पुत्र और एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था। तीनों की इस हादसे में मौत हो गयी। घटना मनुआपुल-नवलपुर मार्ग की है जहां इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। मृतकों की पहचान 10 वर्षीय बलवीर, 14 वर्षीय प्रेम कुमार और रामबाबू साह के रूप में हुई है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


वही दूसरी घटना सहरसा से जहां बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग स्थित रहुआ-तुलस्याही के बीच तेज रफ्तार से आ रही ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में ऑटो सवार महिला की मौत हो गयी जबकि दो अन्य यात्री बुरी तरह घायल हो गये। आनन फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। 


बताया जाता है कि लालगंज निवासी चंद्रशेखर उर्फ बमबम पाठक अपनी पत्नी संजन देवी के साथ ऑटो से सहरसा आ रहे थे। तभी इसी क्रम में हीं ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों द्वारा ऑटो को सीधाकर उसमें फंसे दोनों पति पत्नी व चालक को बाहर निकाला। ऑटो में सवार बमबम पाठक की 55 वर्षीय पत्नी गम्भीर रूप से जख्मी हो गई जबकि चालक पटोरी निवासी पिंकू सिंह एवं बमबम पाठक भी घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला संजन देवी की मौत हो गयी। जबकि चालक व मृतिका के पति बमबम पाठक की ईलाज निजी अस्पताल में जारी है।


 इधर सूचना मिलते ही बिहरा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के बाबत बिहरा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि अनियंत्रित ऑटो के पलटने से एक महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि अन्य घायल यात्रियों का इलाज फिलहाल निजी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।