ब्रेकिंग न्यूज़

छपरा में अपराधी बेलगाम: CSP की शाखा से 1.24 लाख रुपये की लूट, एक गिरफ्तार विजय सिन्हा की मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आईं नीट छात्रा की मां, बोलीं..रौशनी मेरी बेटी बनी थी और मुझे मां कहा था दरभंगा को मिलेगी विकास की बड़ी सौगात, सीएम नीतीश करेंगे 90 योजनाओं का उद्घाटन–शिलान्यास BIHAR: डुमरी पंचायत की 80% महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर, रोजगार से बदली गांव की तस्वीर कौवों की मौत पर बर्ड फ्लू की आशंका खारिज, कोलकाता लैब रिपोर्ट ने किया साफ Bihar News: जेडीयू के पूर्व MP की ऐसी बेइज्जती ? थाने में गए पर पुलिसवालों ने कुर्सी तक नहीं छोड़ी...दारोगाजी बैठे रहे और सामने 'नेताजी' खड़े रहे मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना: 909 नए पुलों से जुड़ेंगे बिहार के गांव, बदलेगी गांव की तस्वीर Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती प्रयागराज माघ मेला में गौ रक्षा सम्मेलन, शाहनवाज हुसैन और नीरज शेखर हुए शामिल

आरजेडी की महिला विधायक लापता, ढूंढने वालों के लिए ईनाम की घोषणा

आरजेडी की महिला विधायक लापता, ढूंढने वालों के लिए ईनाम की घोषणा

25-Aug-2020 09:14 PM

By Saurav Kumar

PATNA :  बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक गलियारे में एक दूसरे के ऊपर नेता हमलावर हो गए हैं. सत्ताधारी दाल के नेता और विपक्ष के लोग एक दूसरे को निशाने पर ले रहे हैं. इसी कड़ी में सीतामढ़ी में आरजेडी की एक महिला विधायक के लापता होने की खबर पूरे शहर में फ़ैल गई है. दरअसल राजद विधायक के लापता होने को लेकर पोस्टर लगाए हैं. जिससे खलबली मच गई है.


मामला सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर क्षेत्र से जुड़ा है. जहां रुन्नीसैदपुर विधानसभा के ग्रामीणों ने अपनी राजद विधायक मंगीता देवी के लापता होने का पोस्टर लगाया है. विधायक को खोजने वाले को निश्चित इनाम देने की घोषणा भी की गई है. रुनीसैदपुर विधायक मन गीता देवी के लापता होने का यह पोस्टर मानिक चौक गांव में लगाया गया है.


विधायक की कार्यशैली से नाराज ग्रामीण का कहना है कि वो चुनाव में अपना कीमती वोट देकर विधायक को विधानसभा भेजते है ताकि ग्रामीणों की आवाज और समस्या को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे लेकिन जब अपनी आवाज को बुलंद करने वाले नेता ही लापता हो जाए तो भला जनता जनार्दन किसके भरोसे अपनी आवाज को बुलंद करेंगे.


इस पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि राजद  विधायक मंगीता देवी लापता हैं. खोजने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा. ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के वक्त वोट लेने के लिए राजद विधायक मंगीता देवी गांव के अंदर तो आयी थी लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद दूज का चांद हो गयी लोगो का कहना है कि गांव में कई ऐसी बुनियादी सुविधाएं हैं जिनका घोर अभाव है.


मंगीता देवी रुनीसैदपुर से विधायक रहे तथा लालू यादव के करीबी भोला राय की बहू हैं. मंगीता देवी से पहले यहां जदयू से विधायक गुड्डी चौधरी थी लेकिन पिछली बार जदयू और राजद ने एक साथ चुनाव लड़ा था, जिससे रुन्नीसैदपुर विधानसभा का सीट राजद की झोली में चला गया था और राजद ने यहां से भोला राय की बहू मंगीता देवी को चुनाव लड़ाया था और जनता ने मंगीता देवी को जिता कर विधानसभा भेजा था.

PATNA :  बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक गलियारे में एक दूसरे के ऊपर नेता हमलावर हो गए हैं. सत्ताधारी दाल के नेता और विपक्ष के लोग एक दूसरे को निशाने पर ले रहे हैं. इसी कड़ी में सीतामढ़ी में आरजेडी की एक महिला विधायक के लापता होने की खबर पूरे शहर में फ़ैल गई है. दरअसल राजद विधायक के लापता होने को लेकर पोस्टर लगाए हैं. जिससे खलबली मच गई है.


मामला सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर क्षेत्र से जुड़ा है. जहां रुन्नीसैदपुर विधानसभा के ग्रामीणों ने अपनी राजद विधायक मंगीता देवी के लापता होने का पोस्टर लगाया है. विधायक को खोजने वाले को निश्चित इनाम देने की घोषणा भी की गई है. रुनीसैदपुर विधायक मन गीता देवी के लापता होने का यह पोस्टर मानिक चौक गांव में लगाया गया है.


विधायक की कार्यशैली से नाराज ग्रामीण का कहना है कि वो चुनाव में अपना कीमती वोट देकर विधायक को विधानसभा भेजते है ताकि ग्रामीणों की आवाज और समस्या को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे लेकिन जब अपनी आवाज को बुलंद करने वाले नेता ही लापता हो जाए तो भला जनता जनार्दन किसके भरोसे अपनी आवाज को बुलंद करेंगे.


इस पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि राजद  विधायक मंगीता देवी लापता हैं. खोजने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा. ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के वक्त वोट लेने के लिए राजद विधायक मंगीता देवी गांव के अंदर तो आयी थी लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद दूज का चांद हो गयी लोगो का कहना है कि गांव में कई ऐसी बुनियादी सुविधाएं हैं जिनका घोर अभाव है.


मंगीता देवी रुनीसैदपुर से विधायक रहे तथा लालू यादव के करीबी भोला राय की बहू हैं. मंगीता देवी से पहले यहां जदयू से विधायक गुड्डी चौधरी थी लेकिन पिछली बार जदयू और राजद ने एक साथ चुनाव लड़ा था, जिससे रुन्नीसैदपुर विधानसभा का सीट राजद की झोली में चला गया था और राजद ने यहां से भोला राय की बहू मंगीता देवी को चुनाव लड़ाया था और जनता ने मंगीता देवी को जिता कर विधानसभा भेजा था.