पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर Health Ministry : 100mg से अधिक निमेसुलाइड टैबलेट्स पर बैन, स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम फैसला Bihar accident news : : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर घायल
15-Dec-2021 01:50 PM
PATNA : राबड़ी आवास के बाहर आज सुबह गजब नजारा देखने को मिला. तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव को आशीर्वाद देने किन्नर समाज के लोग पहुंच गये. वह राबड़ी आवास के बाहर ही बधाई गीत गाने लगे और नाचने लगे. बाद में उन्हें राबड़ी आवास के अंदर भी बुलाया गया. किन्नरों ने बताया कि वह दो बजे रात से ही यहां पहुंची हैं, काफी देर तक घर के अंदर ना जाने पर वह काफी गुस्से में भी दिखे. लेकिन बाद में उन्हें अंदर बुला लिया गया.
फर्स्ट बिहार के पास राबड़ी आवास के घर के अंदर का भी वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि किन्नर समुदाय के लोग सोहर गा रहे हैं और नाच रहे हैं, राबड़ी देवी बैठी हैं, और बहुत मग्न होकर किन्नरों का डांस देख रही हैं. साथ ही वीडियो कॉल कर लालू प्रसाद यादव को दिखा भी रही हैं.
किन्नरों के साथ राबड़ी आवास के अंदर मौजूद सुरक्षाकर्मी भी खूब नाच रहे हैं. किन्नरों ने कहा कि वह मुख्यमंत्री लालू यादव के घर आई हैं. वह अब भी लालू को ही बिहार का मुख्यमंत्री मानती हैं. साथ ही उन्होंने राबड़ी देवी को मम्मी बोली हैं. हालांकि तेजस्वी और राजश्री यहां कहीं नहीं दिख रही हैं.
बता दें कि आज सुबह ही बड़ी संख्या में किन्नर और पंडित पुरोहित राबड़ी आवास पहुंचे. यह सभी तेजस्वी यादव को उनकी शादी की बधाई आये थे. बेतिया से आने वाले ये पंडित तेजस्वी और राजश्री को आशीर्वाद देने आये हैं.
मां कामख्या द्वार के पंडित ने कहा कि ये ब्राहमण का आशीर्वाद है कि अगले चुनाव में तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें. माता रानी की कृपा से दोनों पति पत्नी सुखी रहें. लालू यादव की सेहत के लिए भी आशीर्वाद दिया.
बता दें कि तेजस्वी यादव ने भले ही दिल्ली में शादी कर ली हो, पर अब वह अपने सभी रिश्तेदारों, दोस्तों और विधायकों से मिल रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने अपने कई विधायकों से मुलाकात की है. सभी विधयक उन्हें शुभकामना देने राबड़ी आवास पहुंचे थे. आम जन और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.