पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
26-Aug-2021 01:37 PM
By neeraj kumar
SAHARSA: ऑर्केस्ट्रा के दौरान बार बालाओं के साथ तमंचे पर डिस्को करने का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के लौकही में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इस दौरान बार डांसरों ने रातभर जमकर ठुमके लगाए थे। इस प्रोग्राम को देख रहे लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो तेजी से वारयल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे स्टेज पर बार डांसर के साथ एक युवक हाथ में पिस्टल लहराते हुए डांस कर रहा है। इस दौरान फिर दूसरा युवक आता है और पिस्टल को अपने पास लेता है। पहले युवक से पिस्टल लेने के बाद वह उसे अपनी पॉकेट में रख लेता है। इस तरह रातभर यह कार्यक्रम चलता रहता है लेकिन इसकी भनक पुलिस को भी नहीं चल पायी। बिना प्रशासनिक अनुमति के ही आर्केस्ट्रा के इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस फिलहाल तमंचे पर डांस कर रहे शख्स की गिरफ्तारी में जुट गयी है। बताया जाता है कि यह वायरल वीडियो 23 अगस्त की रात का है। वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम मो०अब्दुला बताया जा रहा है। जो स्टेज पर पिस्टल लहराते हुए बार बालाओं के साथ डांस कर रहा था।
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस पर भी सवाल उठने शुरू हो गये हैं। सवाल यह कि बिना अनुमति के आखिर कैसे रातभर बार बालाओं का डांस चलता रहा। नशे में धुत हो युवक पिस्टल की नोक पर नर्तकी को कैसे नचाता रहा।
कोरोना को लेकर वैसे भी इस तरह के आयोजनों पर रोक है बावजूद इसके इस तरह के कार्यक्रम आयोजन किए गये। इस कार्यकम के दौरान कोरोना के गाइडलाइन का भी ख्याल नहीं रखा गया। ना किसी ने मास्क पहन रखा था और ना ही दो गज दूरी का ही ख्याल इस दौरान रखा गया।
23 अगस्त को रातभर बार बालाओं का डांस चलता रहा लेकिन पुलिस प्रशासन मौन रहा। इस कार्यक्रम की सूचना उन तक क्यों नहीं पहुंची। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म है। लोग इसे लेकर प्रशासन पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं।
इस संबंध में जब बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा से बात की गयी तब उनका कहना था कि वायरल हुए वीडियो की सूचना उन्हें भी मिली है। वायरल इस वीडियो की पड़ताल की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।