कमिश्नर के औचक निरीक्षण से SKMCH में मचा हड़कंप: बदहाली देख भड़के गिरिवर दयाल सिंह, अधीक्षक की गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल होली पर बिहार के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों से चलेगी 200 स्पेशल बसें, 1 फरवरी से बुकिंग शुरू मधेपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात भू-माफिया अविनाश आनंद पटना से गिरफ्तार बिहार की टिकरी मिठाई के विदेश तक दीवाने, नेपाल-भूटान में भी सिहौल का स्वाद सुपौल में शराब छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, महिला ASI घायल; 7 गिरफ्तार RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में बेपर्दा हो गई पुलिस? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, SSP और ASP के बयानों से उठे बेहद गंभीर सवाल Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
21-Dec-2023 08:27 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आएगी। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना के मरीन ड्राइव से जुड़ा हुआ है। जहां मरीन ड्राइव पर पुलिस की तथाकथित चौकसी के बावजूद कांस्टेबल को गोली लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार,पूर्णिया में पदस्थापित दरोगा महिला दोस्त के साथ मरीन ड्राइव पर वीडियो बना रही थी। इसी दौरान पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में पदस्थापित महिला कांस्टेबल पम्मी खातुन को गोली लग गई। इस महिला को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पीएमसीएच में भर्ती घायल पम्मी खातून की हालत डॉक्टर्स ने खतरे से बाहर बताया है। महिला मित्र शबाना आजमी के बयान पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
बताया जाता है कि,पटना पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल पम्मी खातून को संदिग्ध परिस्थिति में बायें हाथ में गोली लग गयी। यह घटना बुधवार की रात करीब दस बजे पाटलिपुत्र थाने के एलसीटी घाट के समीप घटित हुई। उनके साथ पूर्णिया में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर शबाना आजमी भी थी। पम्मी खातून 2018 बैच की कांस्टेबल हैं और शबाना आजमी भी उसी बैच की है। लेकिन अभी प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर के पद पर हैं। पम्मी खातून मंदिरी में रहती हैं और शबाना भी उनके ही घर में रूकी हुई थी। उन्हें किन स्थिति में गोली लगी। इस संबंध में जांच की जा रही है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है।
उधर, डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि ये दोनों एलसीटी घाट पर थी। इस दौरान पम्मी खातून वीडियो बना रही थी और किसी ने गोली मार दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है, जांच की जा रही है। इधर, सूत्रों के अनुसार आपसी किसी मामले में ही उनके हाथ में गोली लगी है। हालांकि पुलिस हर बिंदू पर अपनी जांच कर रही है।