ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुष्पा की तर्ज पर बिहार में हो रही तस्करी, दूध टैंकर में भर रखी थी शराब की बोतलें ; ड्राइवर को मिले थे अलग से पैसे

पुष्पा की तर्ज पर बिहार में हो रही तस्करी, दूध टैंकर में भर रखी थी शराब की बोतलें ; ड्राइवर को मिले थे अलग से पैसे

04-Aug-2023 07:43 PM

By First Bihar

MUZAFFARPUR : ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा में आपने दूध टैंकर से लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी तो देखी ही होगी। इस फिल्म में फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन यानी पुष्पा दूध टैंकर से तस्करी कर वन विभाग की टीम को काफी परेशान किया था। अब एक ऐसा ही मामला बिहार से निकल कर सामने आ रहा है। हालांकि, यहां चंदन नहीं बल्कि विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस को शक न हो इसलिए सुबह-सुबह दूध टैंकर से शराब की डिलीवरी करते थे। पिछले कई दिनों से यह सिलसिला चल रहा था। अब अचानक मुजफ्फरपुर पुलिस इस टैंकर की जांच करवाई तो दंग रह गई। दूध टैंकर में इतनी शराब की बोतलें देख पुलिस चौंक गई। 


दरअसल, सदर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया पुलिस की पकड़ से बचने के  लिए दूध टैंकर के जरिए शराब की तस्करी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया गया। हाईवे पर एक दूध टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई है। अब पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही शराब माफिया की तलाश में छापेमारी चल रही है।


वहीं, पुलिस ने चालक की पहचान जम्मू कश्मीर निवासी मो. निजिर के 37 वर्षीय शौकत अली के रूप में हुई है। उसकी निशानदेही पर शराब कारोबारियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार चालक शौकत अली ने बताया कि - वो जम्मू कश्मीर के रियासी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वो पेशे से ट्रक चालक है। बीते मंगलवार को हरियाणा के रोहतक के एक व्यापारी ने उसे शराब से भरी टैंकर को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पहुंचाने के लिए कहा। इसके एवज में उसे 40 हजार रुपया मिले थे। वह पहली बार शराब की खेप लेकर चला था। इस दौरान आज सुबह वह मुजफ्फरपुर पहुंचा था। वह ट्रक खड़ा कर नाश्ता कर रहा था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


इधर, इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि जब्त टैंकर 11 हजार लीटर का है। पुलिस से बचने के लिए तस्कर ने टैंकर में शराब की खेप के ऊपर स्टील का चद्दर डाल दिया था। पुलिस ने जब टैंकर का ढक्कन खोला तो उसके अंदर से तेज दुर्गंध आने लगी। इसके बाद खोजबीन में शराब पाया गई। पूरे मामले पर सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दूध के टैंकर को जब्त किया गया है। इसमें विदेशी शराब की खेप लदी हुई है। मौके से चालक को गिरफ्तार किया गया है। शराब की गिनती की जा रही है। कारोबारी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।