ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: हमला-फायरिंग मामले में SDPO के खिलाफ एक्शन, कमिश्नर-आईजी की रिपोर्ट पर शुरू हुई विभागीय कार्यवाही.... Patna News: नए साल के जश्न के बीच एक्टिव हुआ आद्य आपूर्ति विभाग, पटना में छापेमारी से हड़कंप; होटल और दुकान सील Patna News: नए साल के जश्न के बीच एक्टिव हुआ आद्य आपूर्ति विभाग, पटना में छापेमारी से हड़कंप; होटल और दुकान सील Imani Diya Smith: लायन किंग फेम इमानी दिया स्मिथ की चाकू मारकर हत्या, बॉयफ्रेंड पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर का आरोप Bihar Politics: पटना के स्टेडियम में क्रिकेट खेलते नजर आए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, खेल मंत्री श्रेयशी सिंह ने बॉल फेंका; और.. Bihar Politics: पटना के स्टेडियम में क्रिकेट खेलते नजर आए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, खेल मंत्री श्रेयशी सिंह ने बॉल फेंका; और.. Bihar Crime News: पास मांगने पर फॉर्च्यूनर और डस्टर सवार आपस में भिड़े, बीच सड़क पर हुआ खूनी खेल Patna Metro: क्रिसमस पर लोगों को बड़ा झटका, पटना मेट्रो सेवा हुई ठप; सामने आई यह बड़ी वजह Patna Metro: क्रिसमस पर लोगों को बड़ा झटका, पटना मेट्रो सेवा हुई ठप; सामने आई यह बड़ी वजह Patna Zoo: नए साल में पटना जू के टिकट के दाम बढ़े, आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरु

PATNA NEWS: नशा करने से प्रेमिका ने मना किया तो पंखे से लटकर दे दी जान, मकान मालिक को भाई-बहन बता रिलेशनशिप में थे दोनों

PATNA NEWS: नशा करने से प्रेमिका ने मना किया तो पंखे से लटकर दे दी जान, मकान मालिक को भाई-बहन बता रिलेशनशिप में थे दोनों

23-Sep-2024 05:49 PM

By First Bihar

PATNA: भागलपुर के रहने वाले प्रेमी-युगल ने पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के गांधी नगर में मकान रेंट पर लिया था। मकान मालिक को बताया कि वो दोनों भाई-बहन हैं। पटना में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने भागलपुर से आए हैं। मकान मालिक ने दोनों की बातों पर विश्वास कर कमरा रेंट पर दे दिया। जिसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे लेकिन किसी को इस बात की भनक नहीं लगी। 


कहते हैं ना कि सच छिपाने से नहीं छिपता। दोनों के संबंध की जानकारी लोगों को तब हुई जब लड़के ने अपनी प्रेमिका के सामने ही सुसाइड कर लिया। पंखे से लटकर उसने अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि दोनों पिछले 6 महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। लेकिन मकान मालिक को बताया था कि दोनों भाई बहन है। युवक नशेड़ी था और उसकी प्रेमिका अक्सर नशा करने से रोका करती थी लेकिन वो नशा करने से बाज नहीं आ रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ करता था। 


मृतक की पहचान भागलपुर निवासी 32 वर्षीय प्रदुमन के रूप में हुई है। वही प्रेमिका की पहचान 28 वर्षीय अंजली के तौर पर हुई है वो भी भागलपुर की ही रहने वाली है। अंजली ने बताया कि दोनों पटना में जॉब करते थे। दोनों रिलेशनशिप में थे। दोनों कुछ दिन बाद ही शादी करने वाले थे। प्रेमी को नशे की लत लगी हुई थी। वो अक्सर नशा करता था। अंजली उसे नशा नहीं करने की बात कहती थी लेकिन उसकी बातों को वो अनसुना कर देता था। इसी बात को लेकर एक बार नहीं कई बार झगड़ा हो चुका है। 


इस बार भी नशा छोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद प्रदुमन कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर गले में फंदा डालकर पंखे से लटक गया। जब अंजली ने उसे आवाज दिया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। जिससे वो काफी घबरा गयी। दरवाजा बंद रहने पर उसने खिड़की से देखा प्रदुमन पंखे से लटका हुआ है। 


अंजली ने तुरंत इस घटना की सूचना अगमकुआं थाने को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर पंखे से लटके शव को नीचे उतारा। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा। वही घटना के संबंध में प्रेमिका अंजली से पूछताछ की। पुलिस ने इसे प्रेम-प्रसंग का मामला बताया। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच में जुटी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है। पुलिस मकान मालिक से भी पूछताछ कर रही है।