ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार Asaram News : जेल से बाहर आएंगे आसाराम, हाईकोर्ट से मिली मंजूरी; जानें किस ग्राउंड पर मिली राहत BIHAR NEWS : मातम में बदली शोक यात्रा, अंतिम संस्कार से लौटते समय ट्रैक्टर पलटा; एक की मौत, पांच बच्चे घायल Bihar crime : असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों को फूंका, लाखों का नुकसान; मचा हडकंप

क्या आम आदमी पार्टी में जायेंगे प्रशांत किशोर?आप नेता संजय सिंह ने दिया पार्टी में शामिल होने का न्योता

क्या आम आदमी पार्टी में जायेंगे प्रशांत किशोर?आप नेता संजय सिंह ने दिया पार्टी में शामिल होने का न्योता

22-Feb-2020 07:14 AM

MUMBAI: क्या जेडीयू से निष्कासित किये गये प्रशांत किशोर अपने हाथों में झाड़ू थामेंगे. झाड़ू चुनाव चिह्न वाली पार्टी यानि आम आदमी पार्टी ने तो उन्हें न्योता दे दिया है. आप के सांसद संजय सिंह ने PK को ये न्योता दिया है.

आप नेता संजय सिंह का बयान

शुक्रवार को मुंबई गये आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये घोषणा की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रशांत किशोर को अपने साथ लेने को तैयार है. लेकिन फैसला प्रशांत किशोर को लेना है. प्रशांत किशोर को ये तय करना है कि वे किस पार्टी के साथ जायेंगे या फिर अकेले ही काम करेंगे. 

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए काम किया था. हालांकि उस दौरान प्रशांत किशोर जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे लेकिन उन्होंने आप के लिए काम किया था. प्रशांत किशोर ने दिल्ली में जेडीयू के बीजेपी के साथ तालमेल का भी विरोध किया था. चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मिलकर उन्हें बधाई भी दी थी. 

राजनीतिक पार्टियों के लिए रणनीति तैयार करने वाले प्रशांत किशोर 2018 में जेडीयू में शामिल हुए थे. नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया था. नीतीश कुमार ने दो दफे सार्वजनिक मंच से कहा था कि बीजेपी के अमित शाह के कहने पर उन्होंने प्रशांत किशोर को जेडीयू में शामिल कराया था. 

हालांकि जब एक साल पहले नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के जेडीयू में शामिल होने की वजह बतायी थी तो PK खामोश रहे थे. लेकिन कुछ दिनों पहले जब नीतीश ने फिर से वही कहानी सुनायी तो प्रशांत किशोर ने उन्हें झूठा करार दिया. इसके बाद ही प्रशांत किशोर को जेडीयू से निष्कासित कर दिया गया. 

प्रशांत किशोर ने इन दिनों बिहार में अपनी सक्रियता बढ़ायी है. वे बिहार में अपना अभियान “बात बिहार की” चला रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि अपने इस अभियान से वे दस लाख युवाओं को जोडेंगे. उधर वे बिहार के सियासी दलों के नेताओं से भी मिल रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली में उनसे उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी ने मुलाकात की थी. चर्चा ये है कि प्रशांत किशोर नीतीश कुमार को हराने के लिए सियासी गोलबंदी कराने में लगे हैं. ऐसे में उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की संभावना कम ही है.