MADHUBANI: मधुबनी में प्रेम विवाह बना जानलेवा, लड़की के परिवार ने लड़के के पिता की कर दी हत्या BIHAR: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, 13 साल का बच्चे और वेटर को लगी गोली SAHARSA: नाला निर्माण के विवाद को लेकर बाप-बेटे की पिटाई, इलाज के दौरान युवक की मौत BIHAR: हाजीपुर सदर अस्पताल से 2 साल का बच्चा गायब, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस BIHAR: बसंतपुर गांव में शोक की लहर, ट्रेन हादसे में 22 वर्षीय गुड्डू सिंह की मौत Air Marshal AK Bharti: कौन हैं एयर मार्शल एके भारती, जिन्होंने पाकिस्तान को सुनाई रामचरित मानस की चौपाई? जानिए.. Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Life Style: अच्छे काम पर जाते वक्त क्यों खिलाया जाता है दही-चीनी? धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक वजह भी जान लीजिए.. Bihar News: निगरानी ने सार्वजनिक की बिहार के दागी अफसरों की जानकारी, सरकार को भेजी रिपोर्ट
22-Feb-2020 07:14 AM
MUMBAI: क्या जेडीयू से निष्कासित किये गये प्रशांत किशोर अपने हाथों में झाड़ू थामेंगे. झाड़ू चुनाव चिह्न वाली पार्टी यानि आम आदमी पार्टी ने तो उन्हें न्योता दे दिया है. आप के सांसद संजय सिंह ने PK को ये न्योता दिया है.
आप नेता संजय सिंह का बयान
शुक्रवार को मुंबई गये आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये घोषणा की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रशांत किशोर को अपने साथ लेने को तैयार है. लेकिन फैसला प्रशांत किशोर को लेना है. प्रशांत किशोर को ये तय करना है कि वे किस पार्टी के साथ जायेंगे या फिर अकेले ही काम करेंगे.
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए काम किया था. हालांकि उस दौरान प्रशांत किशोर जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे लेकिन उन्होंने आप के लिए काम किया था. प्रशांत किशोर ने दिल्ली में जेडीयू के बीजेपी के साथ तालमेल का भी विरोध किया था. चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मिलकर उन्हें बधाई भी दी थी.
राजनीतिक पार्टियों के लिए रणनीति तैयार करने वाले प्रशांत किशोर 2018 में जेडीयू में शामिल हुए थे. नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया था. नीतीश कुमार ने दो दफे सार्वजनिक मंच से कहा था कि बीजेपी के अमित शाह के कहने पर उन्होंने प्रशांत किशोर को जेडीयू में शामिल कराया था.
हालांकि जब एक साल पहले नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के जेडीयू में शामिल होने की वजह बतायी थी तो PK खामोश रहे थे. लेकिन कुछ दिनों पहले जब नीतीश ने फिर से वही कहानी सुनायी तो प्रशांत किशोर ने उन्हें झूठा करार दिया. इसके बाद ही प्रशांत किशोर को जेडीयू से निष्कासित कर दिया गया.
प्रशांत किशोर ने इन दिनों बिहार में अपनी सक्रियता बढ़ायी है. वे बिहार में अपना अभियान “बात बिहार की” चला रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि अपने इस अभियान से वे दस लाख युवाओं को जोडेंगे. उधर वे बिहार के सियासी दलों के नेताओं से भी मिल रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली में उनसे उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी ने मुलाकात की थी. चर्चा ये है कि प्रशांत किशोर नीतीश कुमार को हराने के लिए सियासी गोलबंदी कराने में लगे हैं. ऐसे में उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की संभावना कम ही है.