ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

पटना SSP के खिलाफ केस दर्ज, RSS की तुलना PFI से करने पर हुआ FIR

पटना SSP के खिलाफ केस दर्ज, RSS की तुलना PFI से करने पर हुआ FIR

19-Jul-2022 07:33 PM

PATNA: पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों द्वारा RSS की तुलना प्रतिबंधित संगठन PFI से किए जाने के बाद पिछले दिनों बिहार में सियासत गर्मा गई थी। एसएसपी की सफाई के बाद लगा था कि अब मामला ठंडा हो गया है लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है क्योंकि पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज किया गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस करेगी। 


मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के हौज खास थाने में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। आरएसएस की तुलना पीएफआई से करने को लेकर यह एफआईआर अश्निनी गुप्ता ने दर्ज करायी है। बता दें कि इस बयान के बाद पटना एसएसपी ने अपनी सफाई भी दी थी लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज हुआ है। 


अब आगे की कार्रवाई दिल्ली पुलिस करेंगी। एसएसपी को भी अपना पक्ष रखना होगा। उनके खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज होने के बाद यह कहा जा सकता है कि मामला अभी शांत नहीं हुआ है। मानवजीत सिंह ढिल्लों के इस बयान को लेकर आरएसएस से जुड़े लोग नाराज हैं। 


बीते दिनों एसएसपी ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है। किसी संगठन के तुलना करने का सवाल ही नहीं उठता है। उनके बयान का गलत अर्थ लगाया गया है। ऐसा नहीं होना चाहिए। फिलहाल उनका पूरा फोकस फुलवारीशरीफ मामले की जांच पर है। पटना एसएसपी ने यह भी बताया कि फुलवारीशरीफ में जिस साजिश का खुलासा हुआ है उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर खतरा नहीं था। 


दरअसल फुलवारीशरीफ से 3 आतंकी के पकड़े गये थे, जिसके बाद पटना एसएसपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उनकी जुबान अचानक फिसल गयी। एसएसपी ने कहा कि आरएसएस की शाखा की तर्ज पर देश विरोधी तत्व तैयार किये जाते हैं। पटना एसएसपी के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गयी। इसके बाद कई नेताओं ने इस बयान पर हमला बोला था। 


बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल तो यहां तक कह गए कि एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। बचौल ने पटना एसएसपी की बर्खास्तगी की मांग कर दी।  पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने फुलवारीशरीफ में मार्शल आर्ट और शारीरिक प्रशिक्षण देने की आड़ में चल रहे आतंकी प्रशिक्षण की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से कर दी। पटना SSP ने कहा कि RSS अपनी शाखा ऑरगेनाइज करती है लाठी की ट्रेनिंग देते हैं। उसी तरह से ये लोग भी शारिरीक प्रशिक्षण के नाम पर यूथ को बुलाकर प्रशिक्षित कर रहे हैं थे। उसी के साथ अपने एजेंडे से यूथ का ब्रेन बॉश कर रहे थे।