Parbatta Assembly : परबत्ता में जनसभा के दौरान कुर्सी टूटी, मंच पर चिराग और देवेंद्र फड़णवीस गिरे धड़ाम! Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Anant Singh : अनंत सिंह के जेल जाने के बाद अब मोकामा में 'ललन बाबु' संभालेंगे कमान, बदल जाएगा मोकामा का समीकरण Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस उम्मीदवार के घर पुलिस की रेड, जानिए.. क्या है पूरा मामला? ANANT SINGH : CJM कोर्ट में पेशी के बाद बेउर जेल रवाना हुए अनंत सिंह, 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए 'छोटे सरकार' NEET Exam: भारत में मेडिकल एजुकेशन में बड़ा बदलाव, NEET नहीं...अब यह परीक्षा बदलेगी डॉक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया; जानें डिटेल Anant Singh : अनंत सिंह को कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हुई बिहार पुलिस, दो अन्य आरोपी के साथ CJM के सामने होगी पेशी Anant Singh: अनंत सिंह के गिरफ्तार होते ही चर्चा में आए दोनों जुड़वा बेटे, जानिए कहां तक की है पढ़ाई और चुनाव लड़ने को लेकर क्या है विचार? Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां
29-Mar-2020 10:56 AM
PATNA: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1000 के पार चली गई है। अब तक इस वायरस से 24 लोगों की जान गई है। वहीं, महाराष्ट्र और केरल में तेजी से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इधर पटना में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन इन सब के बीच मे प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर लोग खुलेआम बीमारी को निमंत्रण देने में जुटे हैं।
17 मार्च को पटना सिटी के एक शादी समारोह में शामिल युवक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फुलवारीशरीफ के एक परिवार के 19 लोगों कोरेंटाइन में रहने का प्रशासन ने आदेश दिया था। लेकिन परिवार के सदस्य प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम सड़क पर घूम रहे हैं। जिससे मुहल्ले के लोगों में दहशत है। उन्होनें प्रशासन से कार्रवाई की अपील की है।
फुलवारीशरीफ बैतुलकरीम मस्जिद के पास नि:शुल्क अनाज वितरण का काम चल रहा था। लोगों की भीड़ वहां मौजूद थी। इसी दौरान उस परिवार के सदस्य जिन्हें कोरेंटाइन में रहने का आदेश दिया गया था वे वहां देखे गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। लोगों ने स्थानीय थाने को भी इसकी सूचना दी। पुलिस को देखते ही भीड़ में शामिल लोग भाग खड़े हुए।
बिहार में कोरोना वायरस के भले ही अब तक 11 मामले सामने आए हों लेकिन राजधानी पटना में पुराना का खतरा सबसे ज्यादा है। लगभग दो लाख से ज्यादा पटनावासी इस वक्त डेंजर जोन में है। पटना के अलग-अलग इलाकों में जिस तरह कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं उसके बाद जिला प्रशासन के होश उड़े हुए हैं। पटना में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई इलाकों को अति संवेदनशील माना जा रहा है। इन संवेदनशील इलाकों में फुलवारीशऱीफ का इलाका भी शामिल है।
पूरे भारत में लॉकडाउन के बावजूद जिस तरह की तस्वीरें लगातार आ रही हैं वे खतरनाक है। जहां देश की राजधानी दिल्ली में हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए हैं जिनमें ज्यादातर बिहार और यूपी के मजदूर तबके के लोग है जो दिल्ली और आसपास के इलाकों में रह कर रोजगार करते हैं। उधर लॉकडाउन टूट रहा है ऐसे में हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है कि कोरोना से मुकाबले के लिए किसी भी कीमत पर लॉकडाउन को मुकम्मल करें।