नए साल पर महंगाई का झटका: पटना से दिल्ली तक LPG सिलेंडर हुआ इतने रुपये महंगा, जानिए.. नया रेट नए साल पर महंगाई का झटका: पटना से दिल्ली तक LPG सिलेंडर हुआ इतने रुपये महंगा, जानिए.. नया रेट Bihar News: सूख रहीं बिहार की नदियां, पांच दर्जन से अधिक नदियों के अस्तित्व पर संकट; सामने आई यह बड़ी वजह Bihar News: सूख रहीं बिहार की नदियां, पांच दर्जन से अधिक नदियों के अस्तित्व पर संकट; सामने आई यह बड़ी वजह मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ....
30-Oct-2021 02:21 PM
PATNA : पटना के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल जयप्रभा मेदांता का आज उद्घाटन हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 500 बेड वाले इससे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ बिहार के डिप्टी सीएम किशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मेदांता के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन समेत अन्य लोग भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे.
उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया बिहार में जयप्रभा मेदांता अस्पताल की शुरुआत बहुत खुशी की बात है. इसके लिए सरकार पिछले कई सालों से प्रयासरत थी. जय प्रकाश नारायण की भी इच्छा थी कि बिहार में एक कैंसर स्पेशियलिटी का अस्पताल शुरू हो. अब जयप्रभा मेदांता की शुरुआत के साथ जब यहां कैंसर का इलाज होने लगेगा तो यहां के लोगों को भी बेहतरीन इलाज मिलेगा.
आपको बता दें कि जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल में ओपीडी सेवा पहले से ही शुरू की जा चुकी है. लेकिन सोमवार से इंडोर इमरजेंसी के साथ-साथ सर्जरी की सुविधा समिति अन्य सेवाएं भी शुरू हो जायेंगीं. दिल के मरीजों के लिए पटना में वर्ल्ड क्लास हेल्थ फैसिलिटी उपलब्ध रहेगी. सोमवार से 330 बेड पर मरीजों के इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी. इसे बाद में बढ़ाकर 500 बेड का किया जाएगा.
अस्पताल में 48 आईसीयू बेड तैयार है. इमरजेंसी, आईसीयू, कार्डियोलॉजी, कैथलैब, हृदय रोगियों के लिए सीसीयू, ओटी, न्यूरो सर्जरी, हृदय रोग की सर्जरी, डायलिसिस, नेफ्रोलॉजी, मेडिसीन और गेस्ट्रो विभाग से जुड़े ओपीडी और इंडोर समेत सभी सुविधाएं शुरू की जाएंगी. वहीं, लैब के साथ एक्सरे, दो एमआरआई, सिटी सकैन, मेमोग्राफी समेत सभी तरह के उच्चस्तरी लैब में जांच शुरू हो जाएगी. निदेशक ने बताया कि दूसरे चरण में शिशु रोग विभाग और स्त्री रोग विभाग की शुरुआत की जाएगी.
अस्पताल में 25 फीसदी बेड गरीब मरीजों के लिए आरक्षित होगा. इनका इलाज केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) की दर से किया जाएगा. गरीब मरीजों के इलाज को लेकर पहले ही मेदांता प्रबंधन और राज्य सरकार के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हो चुका है. इसके अलावा बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए भी मेदांता के नॉर्मल रेट से कम रेट पर होगा. कोरोना काल में मेदांता अस्पताल में इलाज की सुविधा बहाल करने की मांग की जा रही थी.