नए साल पर महंगाई का झटका: पटना से दिल्ली तक LPG सिलेंडर हुआ इतने रुपये महंगा, जानिए.. नया रेट नए साल पर महंगाई का झटका: पटना से दिल्ली तक LPG सिलेंडर हुआ इतने रुपये महंगा, जानिए.. नया रेट Bihar News: सूख रहीं बिहार की नदियां, पांच दर्जन से अधिक नदियों के अस्तित्व पर संकट; सामने आई यह बड़ी वजह Bihar News: सूख रहीं बिहार की नदियां, पांच दर्जन से अधिक नदियों के अस्तित्व पर संकट; सामने आई यह बड़ी वजह मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ....
31-Oct-2021 10:37 AM
PATNA : थानेदारी की हनक दिखाकर काली कमाई करने वाले पटना के जक्कनपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है. कमलेश प्रसाद शर्मा के चार ठिकानों पर हुई आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी में 92 लाख रुपये मिलने के बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. चर्चा है कि उन्हें जल्द ही निलंबित किया जा सकता है. कमलेश की थानेदारी छीन ली गई है. कमलेश को थानाध्यक्ष के पद से हटाकर मुन्ना पासवान को जक्कनपुर का नया एसएचओ बनाया गया है.
आपको बता दें कि बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर कमलेश प्रसाद शर्मा पर आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को कार्रवाई की थी. कमलेश प्रसाद शर्मा इस समय जक्कनपुर के थाना अध्यक्ष थे. कमलेश प्रसाद शर्मा के चार ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी में उनकी पत्नी के नाम पर दो फ्लैट खरीदे जाने के कागजात मिले हैं. इन्हें 31 लाख रुपए में खरीदा गया है.
थानेदार और उनकी पत्नी के बैंक खातों में 92 लाख 80 हजार 770 रुपये नकद जमा पाए गए हैं. तलाशी के दौरान जांच टीम ने करीब 11 बैंक खाते, पोस्ट आफिस में निवेश से जुड़े कागज और अन्य कागजात जब्त किए हैं, जिनकी समीक्षा की जा रही है. बैंक खातों को फ्रीज करने का निर्देश दिया गया है. जक्कनपुर के थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद शर्मा के आरा गार्डन स्थित श्रेया अपार्टमेंट 104 नंबर एवं कार्यालय और सारण स्थित पैतृक आवास में ये छापेमारी की गई थी.
ईओयू अधिकारियों के अनुसार कमलेश प्रसाद शर्मा इससे पहले बख्तियारपुर के थानाध्यक्ष थे. वहां से तबादले के बाद हाल ही में जक्कनपुर थाने की जवाबदेही मिली थी. उनके खिलाफ पद का दुरुपयोग कर अवैध स्रोत से कमाई करने की गुप्त सूचना मिली थी. सत्यापन के दौरान इसकी पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की गई है. ईओयू अधिकारियों के अनुसार, कागजातों की जांच और अग्रतर कार्रवाई में कई और चल-अचल संपत्ति की जानकारी मिलने की संभावना है.