Bihar weather alert : बिहार में 28 जनवरी से बारिश और घने कोहरे का अलर्ट, 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना
09-Dec-2022 08:06 AM
PATNA : राजधानी पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। दानापुर में अवैध रूप से चल रहे अंचल हल्का पर छापेमारी की गई, जिसके बाद राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया। साथ ही मुंशी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान यहां से अंचल और जमीन से जुड़े कई डॉक्यूमेंट बरामद किए गए हैं। दरसअल, इस अंचल हल्का की जानकारी एक हफ्ते पहले ही मिल गई थी, जिसके बाद डीएम ने दानापुर एसडीएम को जांच के निर्देश दिए थे।
मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को सूचना मिली थी कि दानापुर आर.पी.एस. मोड़ के पास बालाजी होम्स इमारत के तीसरा तल्ला पर एम कॉर्पोरेशन हल्का के अवैध हल्का कार्यालय संचालित किया जा रहा है। वहीं, कल यानी गुरुवार की देर शाम अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर प्रदीप कुमार सिंह ने बालाजी होम्स इमारत के तीसरा तल्ले पर छापेमारी की । वहां उमेश ठाकुर और अन्य लोग अवैध रूप से हल्का चला रहा था, जिसमें पंकज कुमार( राजस्व कर्मचारी के मुंशी) पिता जगदीश ठाकुर लैपटॉप और प्रिंटर के साथ पकड़ा गया।
आपको बता दें, एम कॉर्पोरेशन हल्का कार्यालय में शुद्धि पत्र, हल्का में संधारित दाखिल खारिज पंजी, खतियान और रजिस्टर 2 के डॉक्यूमेंट, जमाबंदी पंजी, दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के आवेदन, अंचल कार्यालय का सील, 14500 रूपया नकद, लैपटॉप और हल्का से संबंधित अन्य सरकारी दस्तावेज मिले हैं। वहीं यहां काम करने आए चार लोगों का बयान दर्ज कराया गया है। अब उनसे गवाही भी ली जाएगी। वहीं, उमेश ठाकुर और पंकज ठाकुर की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।
PATNA : राजधानी पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। दानापुर में अवैध रूप से चल रहे अंचल हल्का पर छापेमारी की गई, जिसके बाद राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया। साथ ही मुंशी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान यहां से अंचल और जमीन से जुड़े कई डॉक्यूमेंट बरामद किए गए हैं। दरसअल, इस अंचल हल्का की जानकारी एक हफ्ते पहले ही मिल गई थी, जिसके बाद डीएम ने दानापुर एसडीएम को जांच के निर्देश दिए थे।
मामले से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को सूचना मिली थी कि दानापुर आर.पी.एस. मोड़ के पास बालाजी होम्स इमारत के तीसरा तल्ला पर एम कॉर्पोरेशन हल्का के अवैध हल्का कार्यालय संचालित किया जा रहा है। वहीं, कल यानी गुरुवार की देर शाम अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर प्रदीप कुमार सिंह ने बालाजी होम्स इमारत के तीसरा तल्ले पर छापेमारी की । वहां उमेश ठाकुर और अन्य लोग अवैध रूप से हल्का चला रहा था, जिसमें पंकज कुमार( राजस्व कर्मचारी के मुंशी) पिता जगदीश ठाकुर लैपटॉप और प्रिंटर के साथ पकड़ा गया।
आपको बता दें, एम कॉर्पोरेशन हल्का कार्यालय में शुद्धि पत्र, हल्का में संधारित दाखिल खारिज पंजी, खतियान और रजिस्टर 2 के डॉक्यूमेंट, जमाबंदी पंजी, दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के आवेदन, अंचल कार्यालय का सील, 14500 रूपया नकद, लैपटॉप और हल्का से संबंधित अन्य सरकारी दस्तावेज मिले हैं। वहीं यहां काम करने आए चार लोगों का बयान दर्ज कराया गया है। अब उनसे गवाही भी ली जाएगी। वहीं, उमेश ठाकुर और पंकज ठाकुर की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।