Bihar teacher News: बिहार के सरकारी शिक्षकों को नई साल से बड़ी राहत, HRMS अपडेट के बाद वेतन भुगतान जल्द Job Alert: ग्रेजुएट युवाओं के पास सरकारी बैंक में नौकरी पाने का मौका, वेतन 1 लाख से भी ज्यादा.. बिहार में नशे के काले कारोबार का खुलासा: पुलिस ने स्मैक तस्करी के बड़े नेटवर्क को किया बेनकाब, पति-पत्नी गिरफ्तार Khagaria-Purnia Four Lane Project: खगड़िया–पूर्णिया फोरलेन परियोजना को केन्द्र से मिली मंजूरी, जानें कब शुरु होगा निर्माण कार्य? Khagaria-Purnia Four Lane Project: खगड़िया–पूर्णिया फोरलेन परियोजना को केन्द्र से मिली मंजूरी, जानें कब शुरु होगा निर्माण कार्य? Train Reservation Chart Timing: रेल यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने बदल दिया यह पुराना नियम; जानिए.. Train Reservation Chart Timing: रेल यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने बदल दिया यह पुराना नियम; जानिए.. बिहार में फर्जीवाडे़ का बड़ा मामला! जन्म से पहले बच्ची का करा दिया करोड़ों का बीमा; लड़की की मौत बताकर किया 1.38 करोड़ का क्लेम बिहार पुलिस को खुली चुनौती: प्रसिद्ध थावे मंदिर में चोरी के बाद चोरों ने छपरा के प्राचीन धर्मनाथ मंदिर को बनाया निशाना बिहार पुलिस को खुली चुनौती: प्रसिद्ध थावे मंदिर में चोरी के बाद चोरों ने छपरा के प्राचीन धर्मनाथ मंदिर को बनाया निशाना
30-Dec-2021 06:45 PM
PATNA: राजधानी पटना के महिला थाने की थानेदार तब चौंक पड़ी जब उनके पास पहुंचे एक लड़के ने खुद को बचाने की गुहार लगायी। लड़के ने थानेदार से कहा-मैडम, प्लीज मुझे बचाइये. मेरे साथ धोखा हुआ है, अब जबरदस्ती की जा रही है। मुझे इस लड़की से बचा लीजिये। महिला थाना पुलिस लड़का-लड़की की इस गुत्थी को सुलझाने की कवायद में लगी हुई है।
क्या है मामला
मामला शादी का है. महिला थाने में पहुंचे एक युवक ने गुहार लगायी है कि उसकी जबरन शादी करा दी गई है. लड़के ने पुलिस से कहा है कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर धोखे से नोटरी के पेपर पर साइन करा लिया गया. होश आया तो लडकी ने कहा कि वह उसकी पत्नी बन गयी है. लड़का कह रहा है कि वह उस लड़की के साथ नहीं रह सकता. लेकिन धोखे से हुई शादी के बाद जब भी वह विरोध जताता है और कहता है कि वहां से चला जायेगा तो लड़की आत्महत्या की धमकी देती है।
महिला थाने में गुहार लगाने वाला लड़का पटना के ही अनीसाबाद का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि लड़की उसके घर के पास की ही रहने वाली है. एक ही इलाके में रहने के कारण दोनों की जान पहचान हो गयी थी. आपस में दोस्ती औऱ जान पहचान होने के कारण दोनो बाहर मिला भी करते थे. लडके ने पुलिस को बताया कि इसी बीच उसे लड़की का व्यवहार ठीक नहीं लगा. उसके बाद उसने लड़की का फोन रिसीव करना बंद कर दिया. फोन और वाट्सएप पर उसे ब्लाक भी कर दिया।
धोखे से बुलाकर की शादी
लड़के ने पुलिस को बताया कि जब उसने नंबर ब्लॉक कर दिया तो लड़की उसके घर के लोगों के मोबाइल पर कॉल करने लगी और जान देने की धमकी देने लगी. लड़के ने लड़की के परिजनों से बात करने और उन्हें समझाने की कोशिश की. इसी साल अप्रैल में लड़की के परिजनों ने उसे बात करने के लिए अपने घर बुलाया. लड़के का आरोप है कि लड़की के घर के लोगों ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया. उसके बाद नोटरी के पेपर पर साइन करा लिया. नशीले पदार्थ के नशे से जब वह बाहर निकला तो उसे बताया गया कि दोनों की शादी हो गयी है. लड़के ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार के लोगों ने उसे घर से निकाल दिया है. ये सब शादी ब्याह की खबर मिलने के बाद हुआ. पिछले सात महीनों से वह कोशिश कर रहा है कि लड़की और उसके परिजन ब्याह तोड़ने को राजी हो जायें. लेकिन जब उन्होंने बात नहीं मानी तो लड़के ने पुलिस से गुहार लगायी है।
मामला सुलझाने में लगी पुलिस
उधर महिला थाने ने मामले को सुलझाने की कोशिश की है. थानाध्यक्ष कुमारी सहचरी ने बताया कि दोनों पक्षों से बात की गयी है. पुलिस की कोशिश है कि दोनों पक्ष आपस में मामले को सुलझा लें लिहाजा उन्होंने राय विचार करने के लिए समय दिया गया है. 28 जनवरी को दोनों पक्षों को फिर से थाने पर बुलाया गया है. उनकी राय जानने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
दहेज का ऑफर मिला
उधर थाने में गुहार लगाने वाले युवक ने बताया कि जब उसने पुलिस से संपर्क साधा तो लड़की के परिजनों ने उसे दहेज का ऑफर दिया है. लड़की वालों ने उसे तीन लाख रुपये और एक बाइक देने का ऑफर देकर शादी नहीं तोड़ने की गुहार लगाई है. लेकिन लड़का कह रहा है कि वह किसी सूरत में ऐसी लड़की के साथ नहीं रह सकता।