Patna Traffic Plan: नए साल पर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था सख्त, कई इलाकों में ऑटो और ई-रिक्शा पूरी तरह बैन Patna Traffic Plan: नए साल पर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था सख्त, कई इलाकों में ऑटो और ई-रिक्शा पूरी तरह बैन Fake recruitment in Patna Metro: पटना मेट्रो में फर्जी बहाली का खेल, पुलिस की छापेमारी में तीन शातिर अरेस्ट; लाखों की ठगी का खुलासा Fake recruitment in Patna Metro: पटना मेट्रो में फर्जी बहाली का खेल, पुलिस की छापेमारी में तीन शातिर अरेस्ट; लाखों की ठगी का खुलासा Bihar School News: बिहार में प्राइवेट स्कूल बसों और ड्राइवर्स का वेरिफिकेशन अनिवार्य, इस दिन तक पूरी जांच जरूरी Bihar School News: बिहार में प्राइवेट स्कूल बसों और ड्राइवर्स का वेरिफिकेशन अनिवार्य, इस दिन तक पूरी जांच जरूरी केंद्र सरकार को बड़ा तोहफा: 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू, इतनी बढ़ सकती है सैलरी केंद्र सरकार को बड़ा तोहफा: 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू, इतनी बढ़ सकती है सैलरी नए साल पर महंगाई का झटका: पटना से दिल्ली तक LPG सिलेंडर हुआ इतने रुपये महंगा, जानिए.. नया रेट नए साल पर महंगाई का झटका: पटना से दिल्ली तक LPG सिलेंडर हुआ इतने रुपये महंगा, जानिए.. नया रेट
18-Oct-2021 07:04 AM
PATNA : पटना के कारोबारी दुनिया में एक बड़े नाम के तौर पर शुमार किये जाने वाले पिंकी खनूजा का शव उनके घर में फंदे से लटकता हुआ पाया गया है। पिंकी खनूजा बहादुरपुर रेलवे गुमटी के पास स्थित साईं कारनेशन अपार्टमेंट में रहते थे और इसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 102 में उनकी डेडबॉडी पाई गई हैम पिंकी खनूजा ने आत्महत्या की इसकी चर्चा लगातार रविवार को होते रही लेकिन अब तक कई बातों को लेकर सस्पेंस जारी है। हालांकि परिवार वालों का कहना है कि पिंकी खनूजा पिछले कुछ अर्से से डिप्रेशन में थे। वह डिप्रेशन की दवा भी ले रहे थे।
पुलिस के मुताबिक पिंकी खनूजा में धोती का फंदा बनाकर गले में लपेटा और पंखे के हुक से झूल गए थे। गले में लाल रंग के जख्म के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस फिलहाल आत्महत्या मान कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पिंकी खनूजा की मौत के पीछे बीमारी और पारिवारिक कलह के कारण डिप्रेशन में जाने को कारण बताया जा रहा है। शनिवार की रात तकरीबन 8 बजे यह घटना पटना के पत्रकार नगर थाना इलाके में हुई। रविवार की देर रात तक के मामले में परिजनों की तरफ से थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया था। परिवार वालों ने मौत को लेकर किसी के ऊपर कोई आरोप भी नहीं लगाए हैं। पिंकी खनूजा की मौत की खबर सुनने के बाद लगातार रविवार को दिनभर बड़े कारोबारियों का जमावड़ा उनके घर पर लगा रहा। बताया जा रहा है कि बीमार होने के कारण पिंकी 4 दिनों से घर से बाहर नहीं निकले थे। वह लगातार दवा भी ले रहे थे। सुबह घर से निकलते वक्त की पत्नी डिंपल ने पति पिंकी खनूजा से कहा था कि सही समय पर दवा ले लीजिएगा। पिंकी खनूजा का शव सबसे पहले उनके ड्राइवर ने देखा।
पिंकी खनूजा से जुड़े कुछ सूत्रों का कहना है कि वह लगातार अपने कारोबार को लेकर भी परेशान थे। थोड़े ही दिन पहले उन्होंने बस स्टैंड के पास एक बैंक्विट हॉल खोला था। इस बैंक्विट हॉल की बुकिंग भी लगातार कैंसिल हो रही थी। सूत्रों की मानें तो उनके बैंक्विट हॉल के पास बस स्टैंड होने की वजह से पूरा इन्वेस्टमेंट चौपट हो गया था। इन सब बातों को लेकर भी पिंकी खनूजा परेशान थे। कारोबारी खनूजा पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्रा रोड के एसपी घोष लेन स्थित खनूजा हाउस में परिवार के साथ रहते थे। वह प्रतिष्ठित कारोबारी हरवंश सिंह खनूजा के दूसरे बेटे थे। उनकी गिनती पटना के करोडपति कारोबारी के रूप में थी। वह पटना के न्यू पंजाब टेंट हाउस, न्यू पंजाब क्रॉकरी, पंजाब टेंट मोड़, गया पटना रोड स्थित मैरिज खनूजा हाउस, बोरिंग रोड स्थित घर आंगन रेस्टोरेंट एंड गार्डेन, कुर्जी गार्डेन और गोविंद मित्रा रोड पर गर्ल्स हॉस्टल के मालिक थे।