Bihar Election air ambulance :चुनाव में पहली बार... बिहार में एयर एंबुलेंस और एयर ड्रॉपिंग की सुविधा! Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, बारात जाने के क्रम में स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे PATNA NEWS: सैनिक स्कूल के तर्ज पर पटना में बनेगा बिहार पुलिस विद्यालय, यहां फाइनल हुई जमीन SRHvsDC: प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हुई हैदराबाद, बर्बाद गई कप्तान कमिंस की मेहनत INDIAN RAILWAY: 31 मई से शुरू होगा ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, इस ट्रेन में ऐसे कर सकते हैं बुकिंग NEET एग्जाम देकर लौटे छात्र की होटल के कमरे में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम खगड़िया में महिला से लूट मामले में 3 गिरफ्तार, हथियार और लूटी गई सोने की बालियां बरामद मोतिहारी में जमीन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, राजद नेता देवा गुप्ता समेत 15 पर FIR BIHAR: शराब के गोरखधंधे में महिलाओं की एंट्री, पुलिस ने मोतिहारी में माफिया पर कसा शिकंजा जमुई में चावल की कालाबाजारी: डीलर और ड्राइवर गिरफ्तार, FCI का चावल जब्त
07-Oct-2024 05:19 PM
By BADAL ROHAN
PATNA: पटना पुलिस ने मालसलामी थाना क्षेत्र के नगला से हथियार के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जेल से छूटने के बाद ये लोग लूट की बड़ी योजना बना रहे थे लेकिन पुलिस तत्परता से इन अपराधियों को दबोचा गया और लूट की वारदात को रोका गया।
मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला मोहल्ले में जेल से छुटकर आये अपराधी चन्दन, कुन्दन, मुन्ना अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था। इस बात की सूचना मिलते ही मालसलामी थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी मुन्ना को हिरासत में लिया। मुन्ना से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए वह हथियार जुटा रहा था।
मुन्ना की निशानदेही पर एक अपराधी राजा को दबोचा गया। राजा के पास से दो देसी पिस्टल, 07 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। मुन्ना और राजा की निशानदेही पर एक और अपराधी अनिकेत को हिरासत में लिया गया। जिसकी निशानदेही पर फिर एक देसी पिस्टल एवं 05 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गये अपराधियों का सरगना कुख्यात अपराधी कुंदन और चंदन भागने में सफल हो गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से लूट की वारदात को होने से रोका गया। पुलिस ने कुल 3 देसी पिस्टल और 12 जिन्दा कारतुस के साथ-साथ दो मोबाईल जब्त किया वही तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान-
1. मुन्ना कुमार पिता स्व० सतीश ठाकुर मुहल्ला छोटी नगला आदर्श कालोनी बी.
2. अनिकेत कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता प्रेम कुमार पता-गाड़ीवान टोला,
3. राजा कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पिता शम्भु शर्मा पता फतिहाबाद, थाना-पारू, जिला-मुजफ्फरपुर वर्तमान छोटी नगला आदर्श कालॉनी स्थित संतोष प्रसाद के मकान में किरायेदार, थाना-मालसलामी, जिला-पटना,
4. एक विधि विरूद्ध बालक निरूद्ध
फरार अपराधियों में चन्दन कुमार पिता-बलिन्दर साह का अपराधिक इतिहास
1. मालसलामी थाना कांड संख्या-593 / 23 दिनांक 22.08.2023 धारा-399 / 402 भा०द०वि० एवं 25 ( 1-b) a /26/35 आर्म्स एक्ट
2. मालसलामी थाना कांड संख्या-284/19 दिनांक-23.07.2019 धारा-395 भा0द0वि०
3. चौक थाना कांड संख्या-60/22 दिनांक:- 06.02.2023 धारा-394 भा0द0वि०
4. मालसलामी थाना कांड संख्या-592 / 23 दि0-22.08.2023 धारा-341/323/307/504/506/34 भा0द0वि0 27 आर्म्स एक्ट
5. बहादुर पुर थाना कांड संख्या-94 / 24, दिनांक-03.03.2024 धारा-394 भा0द0वि०
फरार अपराधियों में कुन्दन कुमार उर्फ ब्लैक पिता-बादु साह, का अपराधिक इतिहास
1. मालसलामी थाना कांड संख्या-140 / 19 दिनांक 27.03.2019 धारा 302 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
2. मालसलामी थाना कांड संख्या-239/19 दिनांक 30.06.2019 धारा-326/307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
3. मालसलामी थाना कांड संख्या-240 / 19 दिनांक 30.06.2019 धारा-25 ( 1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट ।
4. चौक थाना कांड संख्या-118/20 दिनांक-13.03.2020 धारा-302/387/120 (बी) / 34 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स अधिनियम एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
5. मालसलामी थाना कांड संख्या-286/ 21 दिनांक-19.07.2021. धारा-394 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट परिवर्तित धारा-395 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
6. मालसलामी थाना कांड संख्या-315 / 21 दिनांक 06.08.2021 धारा-341/323/379/354/504/506/34 भा०द०वि०
छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी :-
1. पु०नि०- सह - थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह
2. स०अ०नि० संजय कुमार
3. स०अ०नि० अनिरुद्ध कुमार राय
4. परि०पु०अ०नि० अमित कुमार
5. सिपाही / 5774 मनोर कुमार
6. सिपाही / 3236 संतोष कुमार
7. सिपाही / 4748 संतोष कुमार यादव
8. सिपाही/5638 संजीत कुमार
9. सिपाही / 5774 दीपक कुमार