ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रशासन अलर्ट, इन विधानसभा क्षेत्रों में सशस्त्र घुड़सवार दस्ते से होगी निगरानी देश में बड़ा आतंकी हमला नाकाम, गुजरात ATS ने ISIS के 3 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार UPI Offline Payment: अब ऑफलाइन भी पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान, बिना इंटरनेट के UPI से ऐसे भेजें पैसे, जानिए.. पूरा प्रोसेस UPI Offline Payment: अब ऑफलाइन भी पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान, बिना इंटरनेट के UPI से ऐसे भेजें पैसे, जानिए.. पूरा प्रोसेस Bihar Election 2025 : सासाराम में बोले अमित शाह – जरा सी गलती हुई तो लौट आएगा जंगल राज, सोनाचूर चावल को GI टैग, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का वादा किशनगंज में राहुल गांधी की सभा: चुनाव आयोग और PM मोदी पर साधा निशाना, कहा..मेरे हाइड्रोजन बम पर बोलती क्यों बंद है? PAN Card: अगर आपने भी नहीं किया है यह काम, तो इस दिन से बंद हो सकता है आपका पैन कार्ड; जान लें पूरी डिटेल बूढ़े हो गये हैं राहुल गांधी, बीजेपी सांसद ने कसा तंज, कहा..शादी नहीं की, इसका मतलब नहीं कि वो जवान हैं Bihar election duty : नालंदा से सीतामढ़ी जा रही आईटीबीपी जवानों की बस में लगी आग, मची अफरातफरी Success Story: कौन हैं बिहार की बेटी अंजली शर्मा? जिन्होंने UPSC पास कर बन गई अधिकारी; जानिए सफलता की कहानी

बिहार में 50 लाख की डकैती : परिवार को बंधक बना हथियारबंद 6 नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसाई के घर में डाला डाका

बिहार में 50 लाख की डकैती : परिवार को बंधक बना हथियारबंद 6 नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसाई के घर में डाला डाका

05-Dec-2021 08:51 AM

By Jitendra Kumar

BEGUSARAI : बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है. जहां नगर थाना से कुछ ही दूर पर हथियारबंद 6 नकाबपोश अपराधियों ने आभूषण और कपड़ा व्यवसाई के घर में घुसकर भीषण डकैती किया. जब इसका विरोध घर वाले ने किया तो पूरे परिवार को बंधक बनाकर एवं परिवार को मुंह बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दिया.


इस पिटाई से मन नहीं भरा अपराधियों को एक युवक को चाकू गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के हीरालाल चौक स्थित मियांचक वार्ड नंबर 34 की है. घायल व्यक्ति की पहचान कपिलेश्वर मंडल के 28 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन मंडल के रूप में की गई है जबकि इस पिटाई से घायल व्यक्ति की पहचान कपिलेश्वर मंडल, संध्या मंडल, शांति मंडल, कुमारी अनिता आठ लोग घायल हो गया है.


परिजनों ने बताया कि आज सुबह अचानक हथियारबंद तकरीबन 6 की संख्या में अपराधी सभी नकाबपोश थे और घर में घुस गया. सभी लोगों को मुंह बांध दिया. सभी रूम का तिजोरी का ताला तोड़कर समान निकालने लगा. जब इसका विरोध करने लगा तो अपराधियों ने जमकर पहले सभी परिवार को पिस्टल के बट से पीटने लगा. जब राजीव रंजन मंडल बहुत ज्यादा विरोध करने लगा तो अपराधियों ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर बेहोश कर दिया और कहने लगा अगर कोई भी आगे विरोध करोगे तो सभी को मार देंगे. 


सभी डर के मारे कुछ नहीं बोला और अपराधी सभी घर का सामान लूट कर चलते बने. जब अपराधी सभी सामान लूट कर चले गए तो परिजनों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. चिल्लाने के बाद आसपास के लोग दौड़कर देखने के लिए गए तो सभी लोग देखकर सन्न रह गए. घायल अवस्था में राजीव रंजन मंडल को आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. 


परिजनों ने यह भी बताया कि सभी लोगों को मुंह बांध दिया और धमकी देने लगा कि अगर कोई किसी तरह की चिल्लाना शुरू करोगी तो छोटे-छोटे मासूम बच्चे को भी हत्या कर देंगे. इसी डर से लोग चुप रहे. फिलहाल इस भीषण डकैती में तकरीबन 50 लाख से अधिक रुपया की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. इस घटना के बाद पूरे शहर वासियों दहशत का साए में जीने को विवश हो गए हैं.

अपराधियों ने तकरीबन 1 घंटे तक घर में लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहा और मासूम बच्चे के ऊपर चाकू रखकर पूरे परिवार को कहा अगर विरोध करोगे तो मासूम बच्चे को जान से मार देंगे इसी के डर से सभी लोग देख कर चुपचाप तमाशा देखते रहे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरीके से थाना से कुछ ही दूरी पर और खासकर मेन बाजार में अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यह कहीं ना कहीं पुलिस पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा होते नजर आ रही है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने पुलिस को दी मौके पर नगर थाने के पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.