ब्रेकिंग न्यूज़

Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन BIHAR CRIME: 25 हजार का ईनामी TOP-10 अपराधी टाइगर गिरफ्तार, लंबे समय से थी जमुई पुलिस को तलाश Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल

पारस भी मनाएंगे स्थापना दिवस, सेवा संकल्प दिवस के तौर पर RLJP करेगी आयोजन

 पारस भी मनाएंगे स्थापना दिवस, सेवा संकल्प दिवस के तौर पर RLJP करेगी आयोजन

21-Nov-2021 03:52 PM

PATNA: 28 नवम्बर को पार्टी का 21वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी धूमधाम के साथ मनाएगी। सेवा संकल्प दिवस के रूप में स्थापना दिवस समारोह को मनाया जाएगा। बिहार के सभी जिला मुख्यालय, पटना के रालोजपा कार्यालय और सभी राज्यों में पार्टी इसे धूमधाम से मनाएगी। रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने इस बात की जानकारी दी।


रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, बिहार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज के निर्देशानुसार रालोजपा एवं दलित सेना के सभी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, पार्टी के पंचायत स्तर के कार्यकर्ता पार्टी के 21वें स्थापना दिवस को व्यापक स्तर पर मनाने की तैयारी में जोर-शोर से जुट गए हैं।


श्रवण अग्रवाल ने बताया कि पार्टी के संस्थापक और हमलोगों के दिवंगत श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के निधन के बाद उनकी गैर मौजूदगी में इस बार 21वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से यह आग्रह किया है कि पार्टी के संस्थापक दिवगंत रामविलास पासवान जी ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में गरीबों, पिछड़ों, शोषित,वंचित समाज एवं समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के हक और अधिकार और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए संघर्ष किया था।


 स्व० पासवान जी के संघर्ष को सफलता मिली उसके बाद देश में गरीब एवं वंचित समाज को मंडल कमीशन के रूप में आरक्षण मिला। इन वर्गों को उनके कई अधिकार देश एवं बिहार में मिले। पशुपति पारस ने निर्देश दिया है कि पार्टी के सभी लोग सभी साथी 28 नवम्बर को अपने दिवंगत नेता के त्याग, बलिदान, संघर्ष एवं उनके विचारधारा को आत्मसात कर इस बार का स्थापना दिवस गरीब, दलित सेवा संकल्प दिवस के रूप में व्यापक स्तर पर राज्य के सभी जिलों एवं देश के सभी हिस्सों में धूमधाम से मनाए। 


पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने देश के दलितों और पिछड़ों से शिक्षित, संगठित होने का आह्वान किया था तथा देश के दूसरे अम्बेडकर स्व० रामविलास पासवान जी ने बाबा साहब के बातों को अपना मूल मंत्र माना था। इन दोनों नेताओं के विचारों को लेकर रालोजपा ने यह निर्णय लिया है कि 28 नवम्बर को स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार के सभी दलित एवं महादलित एवं गरीबों के गांव-टोलों में पार्टी एवं दलित सेना के कार्यकर्ता एवं नेता पाठ्य सामग्री का वितरण करेंगे एवं शिक्षा का अलख जगाएंगे।