Bihar News: चुनावी साल में केंद्र सरकार ने खोला खजाना, बिहार के लिए बनाया विकास का यह मेगा प्लान; जानिए.. Bihar News: एक गलती और कई दुकानें राख में तब्दील, लाखों की संपत्ति स्वाहा, कहीं आप भी तो नहीं करते यह भूल? मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाते 3 कारीगर गिरफ्तार Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार Bihar News: NH पर बालू लदे ट्रक में लगी भीषण आग, खबर मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक Cricket News: “IPL में ये लोग छुट्टियाँ मनाने आते हैं”, कामचोर खिलाड़ियों पर बरसे सहवाग, बयान के बाद समर्थन में आए फैंस PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार
27-Nov-2022 06:55 AM
PATNA : बिहार के कई जिलों से गंगा नदी होकर गुजरती है लेकिन कई जिले ऐसे भी हैं जहां गंगा नहीं पहुंच पाती। ऐसे जिलों में नीतीश सरकार ने गंगा जल पहुंचाने के लिए एक बड़ी योजना पर काम शुरू किया था और अब यह योजना साकार होकर धरातल पर उतर चुकी है। राज्य में गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत कई जिलों में गंगा नदी का पानी पहुंचाया गया है और आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का लोकार्पण करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नालंदा के राजगीर में इस योजना का लोकार्पण करेंगे। शाम 4 बजे मुख्यमंत्री लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री के साथ इस लोकार्पण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सांसदों और विधायकों की भी मौजूदगी रहेगी। राजगीर में इस योजना का लोकार्पण बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके अलावा 28 नवंबर को नीतीश कुमार गया और बोधगया में इस योजना का लोकार्पण करने वाले हैं। इस योजना के तहत पहले चरण में नालंदा गया और बोध गया में गंगा जल पहुंचाया गया है। दूसरे चरण में अगले साल जून महीने तक के नवादा में ही गंगा जल पहुंच जाएगा।
गंगा जल आपूर्ति योजना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। राज्य सरकार के 'जल-जीवन- हरियाली' अभियान के तहत गंगा नदी के अधिशेष पानी को दक्षिण बिहार के उन शहरों में ले जाकर पेयजल के रूप में उपयोग करने की अनूठी परिकल्पना है जहां पेयजल का संकट है। साल 2019 में गया में हुई कैबिनेट की विशेष बैठक में गंगा जल आपूर्ति योजना को मंजूरी दी गई। जल संसाधन विभाग ने तीन साल से कम समय में इसे पूरा करा दिया। गंगा जल पाइपलाइन के जरिये 151 किमी सफर तय करके राजगीर, गया और बोधगया के जलाशयों में पहुंच गया है। यहीं से ट्रीटमेंट कर शुद्ध पेयजल के रूप में रोज लाखों लोगों को मुहैया कराया जाएगा।