ब्रेकिंग न्यूज़

Domestic Gas Cost : अब सिलेंडर भराने की टेंशन खत्म, दिसंबर से घर-घर पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सप्लाई शुरू Bihar News: VVCP छात्रवृत्ति परीक्षा में इतने छात्रों की भागीदारी, करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ सफल Barbigha news : बरबीघा बायपास पर सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल Vehicle Fitness Test Price Hike: भारत में बढ़ी व्हीकल फिटनेस टेस्ट फीस, पुराने वाहनों के लिए अब और महंगा होगा टेस्ट; जानें पूरी डिटेल Bihar News: बिहार में नई सरकार का काम शुरु, अब सौ से अधिक सड़को को बनाया जाएगा स्टेट हाइवे Bihar News: शिक्षा ही नहीं...परिवहन विभाग में भी 'करप्शन' केस के कई आरोपियों के 'दाग' धो दिए गए ! आनन-फानन में कैसे मिली क्लिनचिट..? रिव्यू किए जाने की संभावना Bihar Home Minister : गृह विभाग का पदभार ग्रहण करते ही सम्राट चौधरी ने अपराधियों को दे दी चेतावनी,कहा - हर हाल में बिहार छोड़ना होगा, वरना .... Bihar Education Minister: DU के छात्र रहे बिहार के शिक्षा मंत्री, UPSC पास कर बनें IPS अधिकारी; जानें क्या है बैकग्राउंड BIHAR POLICE : DSP का बॉडीगार्ड निकला चोर, अब चार सिपाही हुएअरेस्ट; तीन लाख रुपया लेकर हो गए थे फरार Vaishali viral video : फ्री में सिगरेट और गुटखा न देने पर बदमाशों ने किराना दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटा, सीसीटीवी वीडियो वायरल

नीतीश की पार्टी का नया ड्रामा: प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर कोईरी लेकिन पार्टी का काम चलाने के लिए कुर्मी नेता को पावर दिया

नीतीश की पार्टी का नया ड्रामा: प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर कोईरी लेकिन पार्टी का काम चलाने के लिए कुर्मी नेता को पावर दिया

24-Aug-2024 04:55 PM

By First Bihar

PATNA: नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शनिवार को खूब ड्रामा हुआ. सबसे पहले जेडीयू की प्रदेश कमेटी को भंग कर दिया गया. इसके साथ राजनीतिक सलाहकार समिति को भंग किया गया. फिर कुछ ही घंटों में नयी कमेटी का गठन कर दिया गया. अब इन सब ड्रामों के पीछे असली खबर सामने आयी है. बिहार में जेडीयू ने भले ही कोईरी जाति से आने वाले उमेश कुशवाहा को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना रखा है लेकिन पार्टी का काम चलाने के लिए कुर्मी जाति के नेता को पावर दे दिया गया है.


दरअसल किसी पार्टी में प्रदेश कमेटी बनाने का अधिकार प्रदेश अध्यक्ष को होता है. कमेटी भले ही कहीं और से चुनी जाये लेकिन चिट्ठी तो प्रदेश अध्यक्ष की ओऱ से ही निकलती है. जेडीयू में भी शनिवार को प्रदेश कमेटी भंग करने से लेकर नयी प्रदेश कमेटी बनाने की चिट्ठी प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से निकाली गयी. लेकिन असली चिट्ठी मीडिया में नहीं आयी.


नीतीश ने निकाला असली लेटर

जेडीयू में जो खेल हुआ वह दिलचस्प है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से नयी प्रदेश कमेटी के गठन का पत्र निकाला गया. इसमें 10 उपाध्यक्ष, 49 प्रदेश महासचिव, 46 प्रदेश सचिव, 9 प्रवक्ता और एक कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की गयी. लेकिन असली चिट्ठी नीतीश कुमार की ओर से निकाली गयी. उमेश कुशवाहा के पत्र में उसका कोई जिक्र नहीं है.


रविंद्र प्रसाद सिंह को असली पावर

जेडीयू की प्रदेश कमेटी में किसे पावर होगा, इसका पत्र नीतीश कुमार की ओर से निकाला गया है. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी किया है. इसमें जेडीयू के विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह को पार्टी का प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष बनाने की जानकारी दी गयी है. आफाक अहमद खान ने अपने पत्र में लिखा है कि खुद नीतीश कुमार ने रविंद्र प्रसाद सिंह को बिहार जेडीयू का वरीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये नियुक्ति की गयी है.


किसी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश के पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं करता. लेकिन नीतीश कुमार ने खुद रविंद्र प्रसाद सिंह को बिहार प्रदेश जेडीयू का वरीय उपाध्यक्ष बनाया है. दिलचस्प बात ये भी है कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पार्टी के पदाधिकारियों की जो सूची जारी की है, उसमें रविंद्र प्रसाद सिंह को सिर्फ उपाध्यक्ष बताया गया है. वरीय उपाध्यक्ष जैसे किसी पद का जिक्र नहीं है.


जेडीयू के एक नेता ने बताया कि बिहार में जेडीयू चलाने की जिम्मेवारी रविंद्र प्रसाद सिंह को सौंपी गयी है. कुर्मी जाति से आऩे वाले रविंद्र प्रसाद सिंह नीतीश कुमार के खास माने जाते रहे हैं. नीतीश कुमार ने पार्टी के कई पुराने नेताओं को नजरअंदाज कर उन्हें विधान पार्षद बनाया था. इससे पहले उन्हें राष्ट्रीय सचिव के पद पर रखा गया था. लेकिन अब उन्हें बिहार में पार्टी का वरीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. घोषित तौर पर भले ही नहीं कहा जा रहा हो, लेकिन बिहार जेडीयू को अब रविंद्र प्रसाद सिंह ही चलायेंगे. उमेश कुशवाहा मुखौटा बनकर अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे रहेंगे.