मुजफ्फरपुर: ट्रेन में चोरी का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार; जेवरात बरामद मुंगेर में साइबर ठगों का खेल जारी, दो लोगों से 13 लाख रुपये की ठगी, साइबर थाने में केस दर्ज मुंगेर में शराब माफिया ने किया पुलिस टीम पर हमला, QRT के 3 जवान घायल, सरकारी राइफल छीने जाने की खबर मुंगेर में चलती कार में लगी भीषण आग, कूदकर दो भाईयों ने बचाई अपनी जान Bihar में शिक्षकों की नियुक्ति में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा: जाली दस्तावेज के सहारे नौकरी करने वाले 2912 टीचर पकड़े गये, अभी और मामले सामने आयेंगे छपरा में फ्लिपकार्ट के गोदाम से 2.36 लाख की चोरी, खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी अरवल DM ने मधुश्रवां क्षेत्र का किया निरीक्षण, पर्यटन के विकास की संभावनाओं का किया आकलन CBSE KVS NVS Recruitment Exam 2026: CBSE ने जारी किया KVS–NVS भर्ती टियर-1 परीक्षा शेड्यूल, जानिए.. एग्जाम का डेट और टाइम
24-Nov-2021 09:18 PM
NALANDA: शराबबंदी को लेकर बिहार में पुलिस औऱ सरकार के ड्रामे के बीच नीतीश कुमार के सबसे खास मंत्रियो में से एक ने अलग ही चुनौती दे दी है. मंत्री जी ने कहा कि जिन्हें लग रहा है कि सुशासन की सरकार शराबबंदी लागू करने में फेल हो गयी है वे दो पैग मार कर घर से बाहर निकल जायें. फिर हैसियत का अंदाजा हो जायेगा।
मंत्री विजय चौधरी का चैलेंज
ये चैलेंज बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने दिया है. जेडीयू आज पूरे राज्य में नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल का जश्न मना रहा था. इसी सिलसिले में जदयू के 15 साल-बेमिसाल कार्यक्रम को मनाने बिहारशरीफ पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि शराबबंदी को फेल बताने वाले गलतबयानी कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि शराबबंदी का असर नहीं है उनमें हिम्मत हो तो दो पैग पीकर घर से बाहर आएं. उसके बाद उन्हें असलियत पता चल जायेगी।
सिर्फ नीतीश में शराबबंदी लागू करने की ताकत
मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सिर्फ नीतीश कुमार ही ऐसे नेता हैं जिन्होंने शराब पर रोक लगा दिया. वर्ना शराबबंदी को लागू करने की किसी में ताकत नहीं थी. नीतीश कुमार ने सरकार को आ रहे पैसे और राजस्व की परवाह किए बिना शराबबंदी लागू कर दी. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार की नजर में पैसे से ज्यादा जरूरी है, लोगों की जिंदगी बचाना. नीतीश कुमार ने जब शराबबंदी लागू किया उससे पहले सूर्यास्त के बाद सभ्य लोग घर से बाहर नहीं निकलना चाहते थे. शराबी नशे में टुल्ल होकर सड़कों पर बवाल करते थे. लेकिन नीतीश कुमार के फैसले के कारण अब किसी की हिम्मत नहीं कि वह शराब पीकर सड़क पर तमाशा करे. इसके कारण ही जेडीयू ये कह रही है कि नीतीश के 15 साल बेमिसाल है।