ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे

NEET-UG के रिजल्ट में ओमेगा ने फिर बनाया कीर्तिमान, मिथिलांचल के लिए गौरव का क्षण

NEET-UG के रिजल्ट में ओमेगा ने फिर बनाया कीर्तिमान, मिथिलांचल के लिए गौरव का क्षण

14-Jun-2023 05:29 PM

By First Bihar

DARBHANGA: NEET- 2023 का रिजल्ट मंगलवार देर शाम जारी किया गया। रिजल्ट आने के बाद हीं मिथिलांचल के लोग ओमेगा स्टडी सेंटर के रिजल्ट को जानने को उत्सुक थे। पुनः ओमेगा के बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ संस्थान एवं मिथिला का मान बढ़ाया अपितु एक कीर्तिमान बनाया।


आपको बताते चलें की दरभंगा मिर्जापुर स्थित मेडिकल एवं आईआईटी की प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर लगातार नवें वर्ष NEET-UG (मेडिकल) में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देकर अपने श्रेष्ठता का परचम फिर से लहराया। ओमेगा स्टडी सेंटर के 14 से अधिक बच्चों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त कर बेहतर रैंक के साथ सफलता हासिल किया जबकि 550 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या 54 से अधिक है। जहाँ तक ऑल इंडिया रैंक की बात करें तो संस्थान ने अभी तक का अपना सर्वश्रेष्ठ रैंक दिया है जो उत्तर बिहार का सर्वश्रेष्ठ है। देश के श्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों में दाखिले का सपना संजोये छात्र-छात्राओं ने अपने अथक परिश्रम और अनुभवी शिक्षकों के बेहतरीन मार्गदर्शन के बल पर सफलता हासिल कर अपने सपने को हकिकत कर दिखाया है।


वहीं संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर ने कहा कि सभी सफल छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व् बच्चों के अभिभावकों के साथ यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि संस्थान के 54 से अधिक बच्चों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों ने अपने श्रेणी में अभिनव सिंह प्राप्तांक - 681, AICR- 884, श्रीसूजाता प्राप्तांक - 625, AICR- 1819, रिया चौधरी प्राप्तांक - 624, AICR- 1984, आलिया साहब प्राप्तांक - 652, AICR- 2256, मेघाली प्रिया प्राप्तांक - 645, AICR- 4237, साक्षी कुमारी प्राप्तांक - 634, AICR- 4895, साधना दास प्राप्तांक - 633, AICR- 1457,  आतेका बिश्वास प्राप्तांक - 625, AICR- 6537, मेघा कुमारी प्राप्तांक - 624, AICR- 6797, मोहम्मद तौसीफ आलम प्राप्तांक - 613, AICR- 2742, एवं प्रतिभा AICR- 6109 ने बेहतरीन रिजल्ट हासिल कर अपने संस्थान कि श्रेष्ठता को राज्य स्तर पर पुनः सिद्ध किया है। यह मिथिलांचल के लिए गौरव का क्षण है। बच्चों को अनुभवी शिक्षक, सही मार्गदर्शन, बेहतरीन स्टडी मटेरियल एवं अपडेट टेस्ट सीरीज का सहयोग दिया जाए तो सफलता उनके कदमों में होगा। चेयरमैन श्री ठाकुर ने बताया कि संस्थान हमेशा से ऑथेंटिक रिजल्ट हीं प्रकाशित करती है जो बच्चों और अभिभावकों के बीच संस्थान पर भरोसे का मूल है साथ ही श्री ठाकुर ने बताया कि संस्थान के लगातार ऐतिहासिक सफलता के पीछे संस्थान के बच्चों का कठिन परिश्रम, मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे जी का अथक मेहनत, सटीक रणनीति एवं संस्थान के सभी शिक्षकगण का पूर्णत: समर्पित एवं संकल्पित योगदान मुख्य वजह है ।


वही सुमन ठाकुर ने  बताया कि मिथिलांचल के अभिभावकों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। जिन्होंने संस्थान पर अपना भरोसा जताकर संस्थान को उत्तर बिहार का सबसे बड़ा और उत्कृष्ट संस्थान बनने का गौरव दिया है। साथ ही संस्थान आने वाले वर्षों में भी मेडिकल और  इंजीनियरिंग के बेहतर रिजल्ट देने के लिए प्रतिबद्ध है।