दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल IAS officer news : ब्राह्मण बेटी को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा पर प्रशासन का एक्शन शुरू; कारण बताओ नोटिस जारी Dharmendra death : धर्मेंद्र के जाने के बाद हेमा मालिनी ने शेयर की घर की तस्वीरें, जानिए क्या दिखा ख़ास; प्रार्थना सभा में दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि BIHAR CRIME: सिवान में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ की लूट, आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम जानिए कैसा है राबड़ी देवी को आवंटित हुआ नया बंगला, लेकिन शिफ्टिंग से इंकार क्यों? राजनीतिक हलचल के बीच बड़ा सवाल
14-Jun-2023 02:45 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के सगहरी में उस समय हड़कंप मच गया, जब मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम और अपराधियों के बीच दनादन फायरिंग शुरू हो गई. प्राप्त जानकारी केअनुसार मुजफ्फरपुर पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अंतर राज्य लुटेरा गिरोह के कई सदस्य बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस की टीम कई दिनों से उनके पीछे लगी.
वही इसी बीच डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे को सूचना मिली कि उनके ही थाना इलाके में अपराध कर्मियों का जुटान हुआ है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अत्याधुनिक हथियारों से भी लैश है. जिसके बाद डीएसपी मनोज पांडे ने आनन-फानन में पुलिस की टीम तैयार की और अपराधियों के पीछे चल पड़े तभी सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के साग तभी सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के सगहरी गांव के समीप अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां दागी. इसमें तीन अपराध कर्मियों को गोली लगी है.

वही घटनास्थल से पुलिस ने एक कार्बाइन दो देसी पिस्टल और 9.5 लाख कैश बरामद किया है. घायल तीनों अपराध कर्मियों को फिलहाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि अब तक अपराधियों को कितनी गोली लगी है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन डॉक्टरों की माने तो तीनों की हालत गंभीर बनी हुई. वही पुलिस सूत्रों की मानें तो तीनों अपराधी अंतरराज्यीय सहनी गिरोह के सदस्य है. जिसका बिहार के बाहर कई राज्यों में लूटपाट एवं जघन्य अपराधों का कारोबार चलता है. हाल ही में मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस बैंक से 20 लाख से अधिक रुपए की लूट में तीनों अपराधी शामिल थे.
पूरे मामले पर पूछे जाने पर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि तीन अपराधियों को गोली लगी है. मौके से एक कार्रवाई में दो पिस्टल और 9.5 लाख कैश बरामद हुआ है तीनों अपराधियों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इलाज के लिए तीनों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
तीनों घायल अपराधियों की पहचान कौशल दास औराई संतोष साहनी उर्फ वैगन अतरार औराई और तीसरा रशीद उर्फ डेबिड हथौड़ी जो सभी मुजफ्फरपुर के ही रहने वाले है.