ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics News : अनंत सिंह के बेटे अंकित–अभिषेक की नीतीश कुमार से हुई मुलाकात, क्या जेल से बाहर आएंगे 'छोटे सरकार'; सियासी एंट्री की भी चर्चा तेज Bihar News: बिहार में भीषण ठंड के बीच बड़ा हादसा, रूम हीटर से झुलसकर बुजुर्ग शख्स की मौत Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर पटना में राजकीय समारोह, सीएम नीतीश कुमार समेत बीजेपी नेताओं ने किया नमन Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर पटना में राजकीय समारोह, सीएम नीतीश कुमार समेत बीजेपी नेताओं ने किया नमन Bihar News: बिहार में एक सप्ताह से लापता लड़के का शव कुएं से बरामद, अपहरण कर हत्या की आशंका Police investigation : खेत में युवक की लोहे की रॉड से पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी driving center : बिहार में लेफ्ट हैंड ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र शुरू, युवाओं और महिलाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय रोजगार के नए अवसर Bihar Crime News: बिहार में शेयर बाजार निवेश के नाम पर 8 करोड़ की साइबर ठगी, पटना से यूपी तक फैला गिरोह बेनकाब train accident : जमुई रेल हादसा के बाद यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, 9 ट्रेनों की रद्द और 14 ट्रेनों के रूट में बदलाव Bihar News: बिहार की लापता कृषि अधिकारी यहां से हुई बरामद, शादी के 23 दिन बाद हो गई थी लापता

मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक से पहले नीतीश - तेजस्वी को बड़ा झटका, AAP ने किया बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक से पहले नीतीश - तेजस्वी को बड़ा झटका, AAP ने किया बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

27-Aug-2023 08:20 AM

By First Bihar

PATNA : आम आदमी पार्टी यानी अरविंद केजरीवाल की पार्टी में विपक्षी दल यानी इंडिया के तीसरे चरण की बैठक से पहले बड़ा झटका दिया है। आम आदमी पार्टी ने नीतीश कुमार के गढ़ यानी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी ने साफ तौर पर कहा है कि वह बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव में मैदान में होगी। इसके बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़नी शुरू हो गई है।


दरअसल, आप महासचिव संदीप पाठक ने दिल्ली में बिहार संगठन के नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। हालांकि उन्होंने माना कि चुनाव लड़ने के लिए एक मजबूत संगठन का होना जरूरी है। इसलिए पहले यहां पार्टी गांव -गांव जाकर अपने संगठन को मजबूत करेगी उसके बाद बिहार में कितने सीट पर चुनाव लड़ना है उसका फैसला करेगी। लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यह है कि विपक्षी दल की गठबंधन बिहार से शामिल  जदयू और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) आम आदमी पार्टी के इस ऐलान को कितनी गंभीरता से लेती है। 



मिली जानकारी के अनुसार, आप महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि हम बिहार में चुनाव लड़ेंगे, लेकिन पार्टी तय करेगी कि कब लड़ना है। हम बिहार में सीधे चुनाव नहीं लड़ सकते, इसके लिए हमें पहले संगठन को मजबूत करना होगा। हमें हर गांव में अपनी कमेटियां बनानी होंगी। हमें संगठन को मजबूत और विस्तारित करने के लिए अभी से मेहनत करनी होगी। बिहार में एक बार जब संगठन मजबूत हो जाएगा तो हम चुनाव लड़ेंगे और जीत भी दर्ज करेंगे।


बताया जा रहा है कि, दिल्ली में AAP की बिहार इकाई के नेताओं की पार्टी मुख्यालय में एक बैठक थी। आप महासचिव संदीप पाठक दिल्ली स्थित आप मुख्यालय में बिहार संगठन के नेताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव लड़ने के लिए एक मजबूत संगठन का होना बेहद जरूरी है। यह बिहार का दुर्भाग्य है कि वह गंदी राजनीति के कारण उतना आगे नहीं बढ़ पाया जहां उसे होना चाहिए था। आम आदमी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी लेकिन इसके लिए एक मजबूत संगठन का होना जरूरी है।


आपको बताते चलें कि, बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का मुकाबला करने और उसे 2024 के लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार जीतने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी समेत 26 विपक्षी पार्टियां एक साथ आई हैं। इन 26 विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनावों के लिए इंडिया या 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' नाम से नया गठबंधन बनाया है। संयुक्त विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को पटना में जबकि दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में बुलाई गई थी। अब तीसरी बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है।