ब्रेकिंग न्यूज़

अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी शर्मनाक हालत है स्वास्थ्य मंत्री जी..! आपने ही तामझाम के साथ उद्घाटन किया था, हेल्थ सेंटर शुरू होने से पहले ही भवन में आ गई बड़ी-बड़ी दरारें, जांच रिपोर्ट चीख-चीख कर दे रही गवाही Bihar Teacher News: हेडमास्टर है या हैवान? दर्जनभर छात्र-छात्राओं को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल, परिजनों ने स्कूल में की तालाबंदी Bihar Teacher News: हेडमास्टर है या हैवान? दर्जनभर छात्र-छात्राओं को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल, परिजनों ने स्कूल में की तालाबंदी

मुंबई जाने से पहले बोले तेजस्वी, डरी हुई है BJP..नहीं चाहती कि बिहार में जातीय गणना हो, रातभर में बदल दिया एफिडेविट

मुंबई जाने से पहले बोले तेजस्वी, डरी हुई है BJP..नहीं चाहती कि बिहार में जातीय गणना हो, रातभर में बदल दिया एफिडेविट

29-Aug-2023 03:52 PM

By First Bihar

PATNA: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की दो दिवसीय बैठक मुंबई में होने जा रही है। 31 अगस्त से 01 सितंबर तक यह बैठक मुंबई में होगी। इस मीटिंग में इंडिया गठबंधन का लोगो जारी करने के साथ ही समन्वय समिति के गठन, संयोजकों की नियुक्ति, संभावित सीट-बंटवारे के फार्मूले पर भी चर्चा हो सकती है। मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना से रवाना हुए। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की। 


तेजस्वी यादव ने कहा कि यही अगस्त का महीना है और इसी महीने में बिहार ने देश देश को दिशा दिखाने का काम किया था। हमलोगों ने ऐलान किया था कि बिहार में सरकार बनाने के बाद देशभर में सभी लोगों को गोलबंद करेंगे। ठीक अगस्त महीने में एक साल के भीतर दो बैठक भी हो गयी। अब तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है। मुंबई में आयोजित विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए हमलोग जा रहे है। जनता पूरी तरीके से हमलोगों के गठबंधन के साथ खड़ी है।


वही तेजस्वी यादव को मानहानि केस में अहमदाबाद कोर्ट ने समन जारी किया है। तेजस्वी यादव को 22 सितंबर को अहमदाबाद कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने यह समन भेजा है। बता दें कि तेजस्वी ने गुजरातियों को ठग कहा था। उनके इस बयान के बाद कोर्ट ने यह निष्कर्ष निकाला कि तेजस्वी यादव की तरफ से प्रथमदृष्टया अपराध हुआ है और यही वजह है कि अब 22 सितंबर को उन्हें अहमदाबाद कोर्ट में उपस्थित होने को कहा गया है। अहमदाबाद कोर्ट द्वारा भेजे गये समन पर तेजस्वी ने कहा कि यह सब लगातार होता ही रहता है। कौन सी बड़ी बात है जो होगा उसका जवाब वो कोर्ट को देंगे।


वही बिहार में जाति आधारित गणना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा गृह मंत्रालय ने दाखिल किया था उसे केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि पैरा पांच अनजाने में शामिल हो गया था। केंद्र सरकार द्वारा हलफनामा वापस लिये जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां तक एफिडेविट का मामला है बीजेपी के लोगों का असली चेहरा उजागर हो गया है। रातभर में एफिडेविट भी बदल दिया जाता है। इससे साफ नजर आता है कि बीजेपी डरी हुई है। बीजेपी कभी नहीं चाहती कि बिहार में जातीय गणना हो। 


कास्ट बेस सर्वे हुआ तो यह पता चल जाएगा कि कौन कितना गरीब है। उसी के हिसाब से उनको लाभ पहुंचाने के लिए सरकार योजना बनाएगी। गरीब लोगों को डायरेक्ट बेनिफिट होगा। तेजस्वी ने कहा कि आखिर बीजेपी को किस बात का डर है जो रातभर के अंदर एफिडेविट ही बदल दिया गया। लेकिन सवाल यह उठता है कि एफिडेविट बदलने की जरूरत ही क्यों पड़ी। 


तेजस्वी ने कहा कि हमलोग तो शुरू दिन से ही कह रहे थे कि जनगणना का अधिकार भारत सरकार को है। इसलिए हमलोग कास्ट बेस सर्वे करा रहे हैं। अगर इतना ही है तो भारत सरकार संविधान में क्यों नहीं संशोधन कर देती है। यह अधिकार सभी राज्य सरकार को दे दें कि वो भी सर्वे करा सके। नहीं तो खुद कराए। वही इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। कहा कि मुंबई में नरेंद्र मोदी के नट्टी पर चढ़ने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी के नट्टी को पकड़े हुए है हटाना है। देखाहिस्की बैठक करने से कुछ नहीं होने वाला, इस बार नहीं होगी वापसी।