Bihar News: बारिश के बाद भी खुले रहेंगे बालू घाट! बालू माफियाओं की खैर नहीं, डिप्टी सीएम ने किया बड़ा ऐलान Bullet train in Bihar: बिहार के इस जिले से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जमीन अधिग्रहण को लेकर आई बड़ी अपडेट PK Sahu Bsf jawan: सीमा पार कर गए BSF जवान PK साहू पाकिस्तान से लौटे सुरक्षित, भारत ने भी पाक रेंजर को सौंपा Bihar News: पटना एयरपोर्ट पर शहीद रामबाबू को तेजस्वी की श्रद्धांजलि, कहा "सेना का कोई भी जवान हो, उसे मिले शहीद का दर्जा, अमित शाह को लिखूंगा चिट्ठी" CBSE 12th Result 2025 : गया की बेटी ने ने CBSE 12वीं कॉमर्स में 98.8% लाकर मचाया धमाल, बनी पटना रीजन की कॉमर्स टॉपर Alia Bhatt: सोशल मीडिया पर क्यों हो रही आलिया भट्ट की फजीहत, अभिनेत्री ने कान्स डेब्यू भी किया कैंसिल? Trump mediation India Pakistan Ceasefire: ट्रंप की दोबारा मध्यस्थता की कोशिश: बोले- भारत-पाकिस्तान साथ डिनर करें, भारत ने सख्ती से खारिज किया Anita Anand: गीता की शपथ ले कनाडा की पहली हिंदू महिला विदेश मंत्री बनी अनीता आनंद, किया बेहतर दुनिया का वादा Bihar Khurma Traditional sweets: बिहार के भोजपुर का 'खुरमा' बना अंतरराष्ट्रीय स्वाद का प्रतीक, 80 साल पुरानी परंपरा आज भी कायम Bihar News: तेल टैंकर और ट्रेलर की भीषण टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग, ड्राइवर भी झुलसा
01-Sep-2023 04:26 PM
By First Bihar
MUMBAI: इंडिया गठबंधन की मीटिंग में 13 सदस्यों की कोर्डिनेशन कमेटी बनाई गयी। बैठक में 3 प्रस्ताव पास किये गये। इसी के साथ मुंबई में आयोजित विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक संपन्न हो गयी। सीटों के तालमेल को लेकर अब जल्द फैसला लिया जाएगा। इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि हमारा हौसला काफी मजबूत है। मोदी जी को हटाकर ही दम लेंगे। यह संकल्प हमलोगों ने लिया है। लालू ने कहा कि अब सीटों का बंटवारा शुरू होगा।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम इस देश के विभिन्न पार्टियों के नेता यहां बैठे थे और नरेंद्र मोदी आगे ससर रहे थे। हम जब एक नहीं थे तब एक मंच पर एक-एक उम्मीदवार खड़ा नहीं होते थे इसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा और मोदी ने इसका लाभ उठाया। भाजपा हटाओं देश बचाओं हम लोग शुरू से कहते रहे हैं। भा मतलब भारत..ज मतलब जलाओ..पा मतलब पार्टी है। लालू ने कहा कि इस देश में मुसलमान सुरक्षित नहीं है। इस देश में क्या हो रहा है यह सबको मालूम है। देश में गरीबी, महंगाई बढ़ रही है। 60 रुपया किलो भिंडी हो गया है। टमाटर का हाल आप जानते ही हैं इसमें अब स्वाद ही नहीं है। लगातार लड़ाई लड़ते-लड़ते हमलोग आज इस मुकाम पर आए है। पटना, बैंगलुरू और मुंबई की मीटिंग के बाद हम लोग एक निष्कर्ष पर पहुंचे है और एक स्वरूप बनाए हैं।
लालू ने कहा कि आप सबकों याद होगा कि कितना झूठ और अफवाह फैला करके मोदी जी सत्ता में आए थे। मेरा और देश के नेताओं का नाम इन लोगों ने दुष्प्रचारित किया था कि इन लोगों का पैसा स्विस बैंक में जमा है। मोदी जी ने ऐलान भी किया था कि स्विस बैंक का पैसा लाएंगे और हर किसी के खाते में डालेंगे। इसके लिए लोगों को धनजन खाता भी खुलवाया गया था। कहा गया कि हरेके खाते में 15 -15 लाख रुपया डालेंगे। हमने भी अपना खाता खुलवाया। मेरी 7 बेटियां 2 बेटा और पति-पत्नी दोनों मिलाकर 11 हो जाते हैं। देखा कि 15 लाख से गुना कीजिए तो पैसा काफी मिल जाएगा। हमने तो पशुपालन में कोई भ्रष्टाचार नहीं किया जो नरेंद्र मोदी करवा रहे है। देशभर में खाता खुलवाया गया लेकिन मिला क्या सब जानते है। एक पैसा खाते में नहीं आया।
लालू ने कहा कि चंद्रयान 3 को लेकर देशभर में वैज्ञानिकों का जय जयकार हो रहा है। यह होना भी चाहिए। इसरो के वैज्ञानिकों से कहना चाहेंगे कि मोदी जी को पीछे नहीं रखिये इनकों चंद्रलोक नहीं बल्कि सूर्यलोक पर पहुंचाएं। दुनियांभर में मोदी जी का नाम हो जाएगा। हमारी शुभकामनाएं है कि वो सूर्यलोक पर चले जाएं। इतनी गरीबी और बेरोजगारी है और कहते है कि देश आगे बढ़ गया। देश का कोई नेता नहीं छूटा है जिसे इन्होंने ईडी और सीबीआई में नहीं फंसाया हो।
लालू ने कहा कि पहले के जमाना में सुनते थे जो सामंती और धनी लोग जो होते थे वो गरीबों को मुकदमा में फंसाकर शासन करते थे। मोदी जी की भी यही आदत हो गयी है। वो नेताओं को डराने के लिए ऐसा कर रहे हैं। लेकिन उनकी इस धमकी से हमलोग डरने वाले नहीं है। हमने अपना कीडनी ट्रांसप्लान्ट कराया है। मेरी बेटी रोहिनी ने जीवन दान दिया है। आप सब का आशीर्वाद और कृपा है कि हम आज जीवित है। हमारा हौसला काफी मजबूत है। मोदी जी को हटाकर ही दम लेंगे। हमलोगों ने यह संकल्प लिया है। हमलोग किसी से डरने वाले नहीं हैं।