MP-MLA Court : राहुल गांधी के विवादित बयान पर आज एमपी-एमएलए कोर्ट का फैसला, राजनीतिक हलचल तेज Bihar Election Voting: पहले चरण में महिलाओं ने किया रिकॉर्ड मतदान, गांव-शहर में दिखा उत्साह Bihar election 2025 : पहले चरण में जबरदस्त वोटिंग, मोकामा बनी सियासत का अखाड़ा; किसके सिर पर सजेगा ताज Bihar Election 2025: पटना में क्यों रहा मतदान प्रतिशत सबसे कम, जानें क्या है कारण? Bihar politics : विजय सिन्हा पर लखीसराय में क्यों हुआ हमला? पिछले साल भी यहीं हुआ था विरोध;जानिए आखिर क्या है वजह Bihar Election 2025: पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ मतदान, जानें कौन सा जिला रहा सबसे आगे और कहां हुआ सबसे कम मतदान? Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में गिरा तापमान, अगले 3 दिनों तक कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल Bihar Chunav : सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश: अब उम्मीदवारों को नामांकन पत्र में बताना होगा हर आपराधिक मामला — बिहार चुनाव के बीच अहम फैसला Bihar News: बिहार के कटिहार से अपहृत 'कृष्णा' भागलपुर से बरामद, 72 घंटे बाद पुलिस को मिली सफलता Bihar News: सांसद रवि किशन को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बिहार के शख्स की तलाश में जुटी पुलिस
14-Sep-2022 12:28 PM
PATNA: सिर्फ एक सप्ताह पहले की बात है. नीतीश कुमार ने खुलेआम मीडिया में कहा था-प्रशांत किशोर को बिहार का ABC मालूम है? वो तो धंधा करता है. उसे बीजेपी में जाने का मन है, वह बीजेपी की मदद कर रहा है. जवाब में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को जमकर कोसा था. लेकिन दो-चार दिनों में ही सारा खेल पलट गया है. खबर ये आ रही है कि प्रशांत किशोर मंगलवार की रात डिनर करने नीतीश कुमार के आवास पर पहुंच गये. दो घंटे तक प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के आवास पर बैठे रहे. चर्चा ये है कि अपने जन-सुराज अभियान के फेल होने से घबराये प्रशांत किशोर फिर से नीतीश का दामन थाम सकते हैं.
सीएम हाउस के सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर मंगलवार की रात सीएम आवास पर पहुंचे. उनके साथ पूर्व सांसद पवन वर्मा भी थे. दरअसल प्रशांत किशोर के करीबी माने जाने वाले पवन वर्मा से नीतीश ने सोमवार को मुलाकात की थी. नीतीश ने उन्हें टास्क सौंपा था कि वे प्रशांत किशोर उनके मिशन पीएम के लिए काम करने को राजी करें. इसके बाद मंगलवार को पवन वर्मा ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी. पवन वर्मा ने प्रशांत किशोर की टेलीफोन पर नीतीश कुमार से बात भी करायी थी. नीतीश ने पीके अपने घऱ डिनर पर बुलाया औऱ फिर प्रशांत किशोर नीतीश के घर पहुंचे.
क्या चाहते हैं नीतीश
प्रशांत किशोर के एक करीबी ने बताया कि नीतीश कुमार ने पीके को अपने साथ काम करने का ऑफर दिया है. नीतीश चाहते हैं कि प्रशांत किशोर पीएम बनने के उनके सपने को पूरा करने के लिए रणनीति तैयार करें. दोनों के बीच इस मसले पर लंबी बातचीत हुई है.
वैसे, नीतीश और प्रशांत किशोर की जुगलबंदी का संकेत पूर्व सांसद पवन वर्मा ने मंगलवार की सुबह ही दे दिया था. पवन वर्मा ने प्रशांत किशोर का नाम लिये बगैर कहा था-मेरे समेत कई औऱ लोग नीतीश कुमार का साथ छोड़ कर इसलिए चले गये थे क्योंकि नीतीश बीजेपी का सपोर्ट कर रहे थे. अब जब नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ हैं तो सब लोग वापस आय़ेंगे ही.
बता दें कि पवन वर्मा औऱ प्रशांत किशोर की 2020 में जेडीयू से एक साथ छुट्टी कर दी गयी थी. दोनों एक ही लाइन पर बयानबाजी कर रहे थे. प्रशांत किशोर औऱ उऩके करीबी माने जाने वाले पवन वर्मा नीतीश कुमार द्वारा CAA के मसले पर बीजेपी को समर्थन दिये जाने का खुल कर विरोध कर रहे थे. दोनों को जेडीयू से निकाला गया. प्रशांत किशोर ने उसके बाद ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम किया था औऱ पवन वर्मा ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में शामिल हो गये थे. पिछले महीने पवन वर्मा ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था. उससे पहले प्रशांत किशोर ममता बनर्जी से अलग हो चुके थे.
क्या जन सुराज अभियान की नाकामी से घबराये प्रशांत किशोर
सवाल ये उठ रहा है कि प्रशांत किशोर दो दिनों पहले तक जिस नीतीश कुमार को पानी पी-पी कर कोस रहे थे, उनके ही घर डिनर पर कैसे पहुंच गये. बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार में जनसुराज अभियान चला रहे हैं. 2 अक्टूबर से उनकी पदयात्रा शुरू होने वाली है और उससे पहले वे बिहार के हर जिले में जाकर लोगों से मिल रहे हैं. इस दौरान वे लगातार नीतीश कुमार पर हमला करते रहे हैं. नीतीश ने जब बीजेपी से पल्ला झाड़ कर राजद का दामन थामा तो प्रशांत किशोर ने कहा कि लिखकर ले लीजिए कि नीतीश फिर से पलटी मारेंगे. प्रशांत किशोर ये भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के सामने 90 डिग्री झुककर प्रणाम करते रहे हैं. पीके का एक और बयान चर्चित हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि फेवीकॉल को नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एम्बेसडर बना लेना चाहिये क्योंकि नीतीश कुमार को कुर्सी से चिपकने में महारथ हासिल है. इन तमाम बयानबाजी के बाद प्रशांत किशोर की नीतीश से मुलाकात कुछ और ही कहानी कह रही है.
सियासी जानकार बता रहे हैं कि प्रशांत किशोर को ये अंदाजा हो गया है कि बिहार में उनका कोई अभियान सफल नहीं होने वाला है. अभी वे जन-सुराज अभियान चला रहे हैं. इससे पहले उन्होंने बात बिहार की अभियान चलाया था. उससे लाखों युवाओं को जोडने का दावा किया गया था. लेकिन प्रशांत किशोर बात बिहार की अभियान को बीच में ही छोड़ कर भाग निकले. इसके लिए बकायदा ऑफिस खोले गये थे औऱ कुछ ही दिनों में उस पर ताला लटक गया था. सियासी जानकारों के मुताबिक कमोबेश वही हालत जनसुराज अभियान की भी होने वाली है. तभी प्रशांत किशोर नीतीश के दरवाजे पर पहुंचे हैं. प्रशांत किशोर एक बार फिर पलटी मार लें तो आश्चर्य नहीं होना चाहिये.
वैसे मंगलवार की रात नीतीश औऱ प्रशांत किशोर के बीच मुलाकात पर दोनों मे से कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. दोनों ओर से मुलाकात की औपचारिक पुष्टि भी नहीं की गयी है.