मुजफ्फरपुर के डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल, प्रशासन ने जारी की चेतावनी भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने सासाराम में मनाया जन्मदिन, AB क्रिकेट अकादमी में हुआ खास आयोजन सुपौल के लोहियानगर रेलवे गुमटी पर बड़ा हादसा, ऑटो की टक्कर से टूटा फाटक, भीषण जाम की स्थिति बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्यामा मंदिर में संजय सरावगी ने की पूजा, नेतृत्व के विश्वास पर खड़ा उतरने का लिया संकल्प Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान
22-Sep-2021 08:16 PM
By Chandan
ARRAH: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये है शायद कारण है कि वे एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला आरा का है जहां भाकपा माले नेता गोपाल प्रसाद के बेटे 40 वर्षीय विजय प्रसाद की अपराधियों ने आज गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम आरा सदर अस्पताल के गेट सामने चाय की दुकान पर दिया। विजय प्रसाद को काफी करीब से 4 गोलियां मारी गई थी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू की।
बताया जाता है कि मृतक विजय एम्बुलेंस चालक था। उनके पिता भाकपा माले नेता गोपाल प्रसाद आरा नगर निगम कर्मचारी यूनियन के भी नेता हैं। बुधवार की शाम आरा सदर अस्पताल गेट के सामने वह चाय की दुकान पर था तभी इसी दौरान पैदल पहुंचे चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान चार गोलियां लगने से उसकी मौत हो गयी। गोली चलने से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। वही घटना को अंजाम देने के बाद चारों भी मौके से फरार हो गया।
वही इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हालांकि घटना का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।