Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान
12-Sep-2024 09:18 PM
By First Bihar
ARWAL: अरवल के किंजर थाना क्षेत्र के कोचहासा स्थित राइस मिल के पास बाइक से जा रहे माले नेता सुनील चंद्रवंशी की 9 सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के 48 घंटे के भीतर अरवल पुलिस ने इस कांड का खुलासा किया है। मामले के 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। अपराधियों के पास से हत्या में इस्तेमाल बाइक, हथियार का 7.62mm का खाली मैगजीन एवं एक खोखा बरामद किया है। अरवल के एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने इस बात की जानकारी दी।
मृतक की पहचान माले नेता सुनील चन्द्रवंशी उम्र-55 वर्ष पिता स्व० राम रतन सिंह ग्राम-छक्कन विगहा थाना-करपी जिला-अरवल के रूप में हुई थी। जिनकी कुछ अज्ञात अपराधियों ने 09 सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में किंजर थाना कांड सं0-125/24 दिनांक 10.09.2024 धारा-103 (1) / 3 (5) भा०न्या०सं० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। मामले की जांच के लिए एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में एक एस०आइ०टी० टीम का गठन किया था।
जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल सुश्री कृति कमल, पुलिस निरीक्षक सह सदर थानाध्यक्ष अरवल मो० अली साबरी,पुलिस निरीक्षक सह किंजर थानाध्यक्ष राज कौशल,कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,करपी थानाध्यक्ष उमेश राम,परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार-1 अरवल थाना, पु०अ०नि० विकास कुमार 2 अरवल थाना, पु०अ०नि० सेराज आलम अरवल थाना,पु०अ०नि० रविरंजन कुमार किंजर थाना एवं प्रवर पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार सिंह अरवल थाना शामिल थे।
गठित टीम के द्वारा तकनिकी विश्लेषण द्वारा, त्वरित अनुसंधान एवं गुप्तचरो से पता चला कि यह घटना जम्हारु जलकर पर वर्चस्व को लेकर हुआ है। घटना में संलिप्त अभियुक्तों 01. कौशल महतो पिता योगेन्द्र महतो सा० हरदिया बेदौली थाना इमामगंज जिला पटना 02. मो० शहजाद खान उर्फ बन्नी पिता मो० क्यूम खान सा०-जम्हारु थाना इमामगंज जिला पटना 03. चन्द्रकांत शर्मा पिता देवराज शर्मा सा० रामपुर थाना करपी जिला अरवल 04. श्रीनाथ सिंह उर्फ काला नाग उर्फ मोटू उर्फ आशुतोष उर्फ संतोष पिता स्व० साधु शरण सिंह सा०-जम्हारु थाना-इमामगंज जिला-पटना को गिरफ्तार किया गया।
कांड में प्रयुक्त किये गये मोटरसाइकिल रजि० न०-BR01CV9568 02. घटनास्थल से बरामद किया गया है वहीं कांड में प्रयोग किये गये गोली का एक खोखा, घटनास्थल से बरामद कांड में प्रयोग किये गये हथियार का 7.62mm का खाली एक मैगजीन,चार मोबाइल फोन (तीन एन्ड्रॉयड एवं एक कीपैड मोबाइल) बरामद की गई है।
चारों आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है। जिसके ऊपर अरवल,पटना,लातेहार के अलावे जिले के अलग- अलग थानों में लूट,हत्या जैसे संगीन अपराध दर्ज है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लागातार छापेमारी एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलन के लिए अनुसंधान जारी है।