ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया

महाराष्ट्र में तट से टकराया निसर्ग तूफान, 125 किमी की रफ्तार से चल रही हवाएं, मुंबई का सी-लिंक बंद, भारी तबाही की आशंका

महाराष्ट्र में तट से टकराया निसर्ग तूफान, 125 किमी की रफ्तार से चल रही हवाएं, मुंबई का सी-लिंक बंद, भारी तबाही की आशंका

03-Jun-2020 02:26 PM

DESK: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के रायगढ में तट से टकरा गया है. रायगढ में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल रही है. महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी है. भारी तबाही की आशंका को देखते हुए  मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. इस तूफान से पालघर और रायगढ़ स्थित केमिकल और परमाणु संयत्र पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है. पालघर में देश के सबसे पुराने एटॉमिक पावर प्लांट तारापुर की सुरक्षा को लेकर खास सावधानी बरती जा रही है. महाराष्ट्र में लोगों को समुद्र तट की ओर जाने से रोक दिया गया है. निसर्ग तुफान के कारण गोवा में भी समुद्र में ऊंची ऊंची लहरे उठ रही हैं. 

देखिये निसर्ग को लेकर अब तक का अपडेट

    मुंबई एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या तो कम किया गया. मुंबई से अभी 50 विमानों की आवाजाही हो रही थी, लेकिन तूफान की वजह से आज 19 ही उड़ान भरेंगे

    मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी है. 

    मुंबई में BMC ने अब तक लगभग 10,480 लोगों को खतरे वाले इलाके से बाहर निकाला है. 30,000 से अधिक लोग खुद सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे हैं. मुंबई में 25 स्कूलों को शेल्टर होम बनाया गया है.

    गुजरात के दमन से 21 हजार और महाराष्ट्र के पालघर से 30 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. पालघर और रायगढ़ के बाजार-दुकानों को बंद करा दिया गया है. लोगों को घरों में रहने को कहा गया है. 4 जून तक मछुआरों के समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गयी है.

     तूफान के कारण मुंबई जा रहा एक जहाज फंस गया और रत्नागिरी पहुंच गया. राहत में लगे लोगों ने जहाज के 12 क्रू मेंबरों को बाहर निकाला है. 

    मुंबई का समुद्र तट बेहद अशांत है. पुलिस और दूसरी सरकारी एजेंसियो के लोग लगातार गश्त कर लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की हिदायत दे रहे है. 

     महानगरपालिका ने मुंबई के लोगों को सलाह दी है कि भारी बारिश के दौरान वे घर से बाहर न निकलें. अगर घऱ से बाहर निकलना बेहद जरूरी हो तो बचाव का सामान साथ लेकर निकलें.  कार से निकलें तो उसमें हथौड़ी या कोई भारी औजर रखें, ताकि पानी में फंसकर कार का सेंट्रल लॉक जाम हो जाए तो कांच तोड़कर बाहर निकला जा सके. 

    तूफान को देखते हुए नौसेना ने भी अपनी टीमों को अलर्ट मोड पर रखा है. नौसेना की पांच बाढ टीम और गोताखोरों की 3 टीम मुंबई में तैयार करके रखी गयी हैं. 


क्या है निसर्ग तूफान 

निसर्ग तूफान अरब सागर से उठा है. 1 जून को अरब सागर के मध्य-पश्चिम तटीय क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना, जो चक्रवात में बदल गया. तब यह कम दबाव का क्षेत्र मुंबई से 630 किमी दक्षिण और दक्षिण पश्चिम था. ये चक्रवात तट की ओर बढता गया और इसकी रफ्तार बढ़ती गयी. आज निसर्ग तूफान महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग इलाके में दोपहर 1 बजे टकराना शुरू हुआ. यहां से इसे गुजरने में 3 घंटे लगेंगे. 



तूफान का असर सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि कई दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में इसका असर ज्यादा देखने को मिल रहा है. कल रात से ही निसर्ग तुफान के कारण मुंबई और गोवा में बारिश हो रही है. कल मुंबई में 27 सेमी से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है. मुंबई के आसपास समुद्र में 2 मीटर ऊंची लहरें उठ रहीं. सरकार ने तूफान की आशंका वाले जिलों में बिजली-पानी की सप्लाई बंद कर दी है. महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि दक्षिण गुजरात के वलसाड़, नवसारी, सूरत के अलावा दमन, दादरा और नागर हवेली में भी भारी बारिश का अलर्ट है. मध्यप्रदेश के भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर जैसे जिलों में भारी बारिश की आशंका जतायी जा रही है.