बिहार में बढ़ा अपराध: सासाराम में फायरिंग से किशोर घायल, बगहा में एक व्यक्ति को मारा चाकू झारखंड में बड़े सियासी उलटफेर के संकेत, अमित शाह के संपर्क में हेमंत-कल्पना सोरेन तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का देवताओं पर विवादित बयान, कहा..हिंदू धर्म में पियक्कड़ों के लिए अलग भगवान PATNA POLICE: 'शक्ति सुरक्षा दल' ने लिया महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा, कोई दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल पटना के बिहटा में जमीन कारोबारी पर हमला, 11 लाख कैश और दो सोने की चेन लूटकर भागे अपराधी Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश PATNA: कांग्रेस की मीटिंग से गायब रहे 15 जिलाध्यक्ष, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी
22-Jun-2022 08:12 PM
MADHUBANI: मधुबनी के नेशनल हाईवे की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। ड्रोन से बने हाईवे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देकर लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि यह सड़क कहां का है? इस वीडियो में सड़क कम गड्ढा अधिक दिखाई दे रहा है। सड़क की जर्जर हालत कही और की नहीं है बल्कि बिहार की है। कलुआही-बासोपट्टी-हरलाखी से गुजरने वाली मधुबनी जिले का मुख्य मार्ग है। इस जर्जर सड़क पर सफर करना तक कोई नहीं चाहता। यात्रियों को यहां बहुत परेशानी होती है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में सड़कों की तस्वीर बदल गयी है लेकिन यह क्या मधुबनी का नेशनल हाइवे की तस्वीर अब तक क्यों नहीं बदली यही सवाल लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। आज भी इसकी हालत काफी दयनीय है। अभी तक तीन बार इसका टेंडर हुआ लेकिन ठेकेदार महज खानापूर्ति करने के बाद काम छोड़कर फरार हो गये। इस हाईवे से नेता और मंत्री नहीं गुजरे हो ऐसा हो ही नहीं सकता। लेकिन आज तक किसी की नजर ना इसकी बदहाल स्थिति पर गयी और ना ही उन्होंने आज तक इस दिशा में कोई काम किया।
इस हाईवे की जर्जर तस्वीर बदलने के बारे में ही शायद किसी ने सोचा होगा। यही सोचा होता तो आज यह हालत नहीं होती। स्थानीय BJP विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने सदन में तीन बार अलग-अलग सत्रों में सवाल उठाये लेकिन NH के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। अभी तो बारिश का मौसम बाकी है। बारिश में यहां की हालत और खराब हो जाती है। बरसात में पैदा होने वाली स्थिति के बारे में सोचकर अभी से ही इलाके के लोग परेशान हैं।
बारिश के दौरान सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। अधिक पानी रहने के कारण घरों में भी पानी घुस जाता है। पानी कम होने के बाद कीचड़ और धूल की समस्या बन जाती है। इसका असर यहां के व्यवसाय पर भी पड़ता है। विभागीय मंत्री से जब इस संंबंध में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही जांच टीम का गठन किया गया। अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। संबंधित ठेकेदार पर भी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि इस नेशनल हाईवे का कायाकल्प कब तक हो पाता है। इस सड़क का ड्रोन वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उम्मीद जतायी जा रही है कि शायद इस वीडियो को देखने के बाद ही इसकी तस्वीर बदले।