Bihar News: रिलायंस इंडस्ट्रीज मधुबनी में लगाएगी प्लांट, 125 करोड़ का होगा निवेश, बियाडा ने 27 एकड़ जमीन किया आवंटित... मोतिहारी में चुनाव आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस, मतदाता पुनरीक्षण को बताया साजिश बेगूसराय: पोल में बांधकर मोबाइल चोर की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाया कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री हुए शामिल, पैतृक गांव पहुंचकर नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड बिहार सरकार की बड़ी पहल: 1.11 करोड़ पेंशनधारियों के खातों में DBT से ₹1227 करोड़ भेजेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Bihar Crime News: बिहार में 13 लाख की कोडिनयुक्त कफ सिरप जब्त, लग्जरी कार और पिकअप वैन से पहुंची थी बड़ी खेप
19-Aug-2023 03:34 PM
By First Bihar
PATNA : बिहार में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ बिल्कुल खत्म सा हो गया है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से कोई अपराध से जुड़ीं खबरें सामने नहीं आती हो। जहां राज्य के डीजीपी यह कहते हैं कि अपराधियों को बैठने नहीं दें बल्कि दौड़ा - दौड़ा कर अरेस्ट करें। तो वहीं, दूसरी तरफ अपराधी और बदमाश किस्म के लोग पुलिस को दौड़ा - दौड़ा कर उनपर हमला बोलने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आया है। जहां दो अलग - अलग जगहों पर पुलिस टीम के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है।
दरअसल, राजधानी पटना के दानापुर इलाके में एक मारपीट के मामले में जब पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची तो इनके ऊपर रोड़ेबाजी और पत्थरबाजी किया गया और छापेमारी में अरेस्ट किए गए आरोपी को छुड़ा लिया गया है। इसी दौरान चार पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। हालांकि, दानापुर पुलिस ने 3 महिला और 4 पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि, दानापुर थाना में दर्ज कांड संख्या 1069 के वांछित अभियुक्त शंभू राय, पारस राय और उसके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने नया टोला पुलिस गई थी। इसी दौरान दानापुर पुलिस पर हमला हुआ है साथ ही पकड़े गए अभियुक्त को भी रोड़ेबाजी और पत्थरबाजी कर छुड़ा लिया गया है। इस दौरान चार पुलिसकर्मी और एक महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। इस मामले में दानापुर पुलिस ने 3 महिला और 4 पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है साथ ही आपसी मारपीट के मामले में भी पुलिस इन लोगों को रिमांड करेगी।
वहीं, इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए दानापुर थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि सुबह में पुलिस एक मारपीट के मामले में केस संख्या 1059 के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए नया टोला गई थी। जिसमें शंभू राय पारस राय समेत छह अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही थी। उस दौरान पारस राय समेत 3 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया था। लेकिन महिलाएं और स्थानीय लोगों ने रोड़ेबाजी और पत्थरबाजी कर पुलिस को घायल कर दिया और अभियुक्तों को छुड़ा लिया।
हालांकि बाद में अतरिक्त पुलिसबल ने जाकर के पारस राय समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है ,जिसमें 3 महिला भी शामिल है। इन लोगों पर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है और जेल भेज रही है। जबकिघायल जवानों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। इस मामले में भी पुलिस ने कांड दर्ज किया है और जेल भेजा जा रहा है।
उधर, पटना में कंकरबाग इलाके में अतिक्रमण हटाये जाने से नाराज लोगों ने भारी हंगामा किय। इस दौरान जब लोगों को समझाने पुलिस प्रसाशन की टीम पहुंची तो लोगों ने जमकर रोड़ेबाजी और पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इतना ही नहीं लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया और पुलिस वाहन के आगे लेट गए। जिसके बाद पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया।