Bihar News: रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिरा सेब लदा ट्रक, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान Bihar News: बिहार की हवा से प्रदूषण होगा गायब, सरकार ने उठाया बड़ा कदम Bihar Crime News: पटना में युवक की हत्या से सनसनी, छापेमारी में जुटी पुलिस Success Story: पकौड़े बेचने वाली के बेटी बनी IAS अधिकारी, कठिन संघर्ष के बदौलत लिखी सफलता की कहानी Bihar Politics: संसद भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह से अनुपस्थित रहे राहुल गांधी, युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने बोला हमला Bihar Politics: संसद भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह से अनुपस्थित रहे राहुल गांधी, युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने बोला हमला Bihar Politics: ‘एक वोट में भी व्यवस्था बदलने की ताकत’ निःशुल्क नाव सेवा के शुभारंभ पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘एक वोट में भी व्यवस्था बदलने की ताकत’ निःशुल्क नाव सेवा के शुभारंभ पर बोले मुकेश सहनी Patna News: देशभक्ति और नवाचार के रंग में रंगा ISM पटना, स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया तिरंगा Bihar News: वंदे भारत एक्सप्रेस अब बिहार से हावड़ा तक, 6 घंटे में पूरा होगा सफर
05-Nov-2021 07:42 PM
DESK : भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी अब लंदन में भी बसेंगे. अंबानी ने लंदन में तकरीबन 600 करोड़ रूपये में आलीशान बंगला खरीदा है. हालांकि अंबानी परिवार ने भारत छोड़ कर जाने की बात नहीं कही है लेकिन लंदन के आशियाने में वे अपना ज्यादातर वक्त गुजार सकते हैं.
कैसा है अंबानी का लंदन वाला बंगला
मुकेश अंबानी ने लंदन के बर्किंघमशायर में स्टोक पार्क के पास 300 एकड़ जमीन खरीदी है. इसी जमीन पर उनका आलीशान बंगला बन रहा है. इस घर में 49 बेडरूम होंगे. अंग्रेजी अखबार मिड-डे ने खबर दी है कि भविष्य में मुकेश अंबानी और उनका परिवार मुंबई और लंदन दोनों जगह पर बारी-बारी से रहेगा.
लॉकडाउन में दूसरे घर की जरूरत महसूस हुई
अंग्रेजी अखबार मिड डे के मुताबिक कोरोना के कारण लॉकडाउन में अंबानी और उनके परिवार को दूसरे घर की जरूरत महसूस हुई. हालांकि मुंबई में उनका बंगला देश के सबसे आलीशान बंगलों में शुमार किया जाता है. मुकेश अंबानी का मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर 4 लाख वर्गफीट पर एंटीलिया नाम का आलीशान मकान है. लेकिन महीनों एक ही घर में कैद रहने के बाद अंबानी औऱ उनका परिवार उब गा था. लॉकडाउन में मुकेश अंबानी के पूरे परिवार ने गुजरात के जामनगर में भी कुछ समय बिताया था. जामनगर में मुकेश अंबानी की रिफाइनरी है जो दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी मानी जाती है.
पिछले साल से घर की जगह तलाश रहे अंबानी
दरअसल मुंबई में अंबानी का मकान आलीशान तो है लेकिन टावरनुमा है. लिहाजा मुकेश अंबानी खुली जगह पर नया मकान बनाने की प्लानिंग में थे. पिछले साल से ही उनके मकान के लिए जगह तलाशने का काम शुरू हुआ था.इस साल की शुरूआत में लंदन में बर्किंघमशायर इलाके में स्टोक पार्क में जगह देखी गयी. कंट्री क्लब के पास ये जमीन करीब 300 एकड़ में फैला है. 2021 की शुरूआत में ही इस जमीन का सौदा किया गया. अंबानी परिवार ने जमीन खरीदने के बाद वहां घर बनवाना शुरू किया जो अब बनकर तैयार हो गया है.
लंदन में ही मनायी दिवाली
अंबानी परिवार मुंबई स्थित अपने बंगले में ही सालों से दिवाली मनाता आय़ा है. लेकिन इस दफे मुकेश अंबानी औऱ उनका पूरा परिवार लंदन में था. अंबानी फैमिली ने लंदन के नये बंगले में दिवाली मनायी. अंबानी परिवार पिछले दो महीने से देश से बाहर है. अंग्रेजी अखबार मिड डे के मुताबिक अगले साल के अप्रैल तक उनका परिवार लंदन शिफ्ट हो सकता है.
गौरतलब हैं कि मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी दुनिया में 11वें नंबर के अमीर हैं. उनकी संपत्ति फिलहाल 7 लाख करोड रूपये से ज्यादा आंकी जा रही है.