ब्रेकिंग न्यूज़

Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी शर्मनाक हालत है स्वास्थ्य मंत्री जी..! आपने ही तामझाम के साथ उद्घाटन किया था, हेल्थ सेंटर शुरू होने से पहले ही भवन में आ गई बड़ी-बड़ी दरारें, जांच रिपोर्ट चीख-चीख कर दे रही गवाही

लोकसभा चुनाव से पहले सुशील मोदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष; विवेक ठाकुर और चिराग का नाम भी शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले सुशील मोदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष; विवेक ठाकुर और चिराग का नाम भी शामिल

29-Aug-2023 11:21 AM

By First Bihar

DELHI : भाजपा के दो राज्यसभा सदस्यों को अहम जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी और विवेक ठाकुर को दो अलग-अलग संसदीय स्थाई समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। दरअसल, राज्यसभा सभापति ने लोकसभा अध्यक्ष के परामर्श से राज्यसभा सभापति के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आठ विभाग संबंधित संसदीय स्थाई समितियां का पुनर्गठन किया है और इसी के तहत बिहार से आने वाले राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि,इन आठ समितियों से संसदीय स्थाई समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी बिहार के दो सांसदों को दी गई है।


मिली जानकारी के मुताबिक़, भाजपा सांसद विवेक ठाकुर को शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल संबंधी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसमें राज्य सभा से कुल 9 सांसद हैं। जिसमें फैयाज अहमद, विकास रंजन भट्टाचार्य, डॉ. के. केशव राव, अखिलेश प्रसाद सिंह, डॉ. कनिमोझी एनवीएन सोमू, विवेक ठाकुर, डॉ. एम. थंबीदुरई, घनश्‍याम तिवाड़ी, संगीता यादव हैं। इसके आलावा एक पद फिलहाल खाली है। 


जबकि, गृह, आईटी, रक्षा, विदेश, वित्त और स्वास्थ्य, कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय समिति का अध्यक्ष बिहार से आने वाले राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी को बनाया गया है। समिति के सदस्य के रूप में सुशील कुमार मोदी सहित राज्यसभा सांसदों में वंदना चव्हाण, महेश जेठमलानी, कनकमेदला रवीन्द्र कुमार, संजय राऊत, सुखेन्दु शेखर रे, के.आर. सुरेश रेड्डी, दर्शना सिंह, विवेक के. तन्खा, पी. विल्सन है का नाम शामिल है। 


वहीं, इन समितियों में लोकसभा मेंबर की बात करें तो शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल संबंधी समिति में लोकसभा से राजेंद्र अग्रवाल, गंगासंद्रा सिद्दप्पा बसवराज, डॉ. ढाल सिंह बिसेन, संगम लाल कड़ेदीन गुप्ता, श्रीकृष्ण देवरायलु लावु, घनश्‍याम सिंह लोधी, सदाशिव किसन लोखंडे, डॉ. जयसिद्धेश्वर शिवाचार्य महास्वामीजी, असित कुमार मल, अनुभव मोहंती, बालक नाथ, डॉ. टी. आर. पारीवेंधर, चंदेश्वर प्रसाद, टी.एन. प्रतापन, रतनसिंह मगनसिंह राठौड़, श्रीजगन्नाथ सरकार शामिल हैं। 


इसके साथ ही छह प्रमुख संसदीय समितियों (गृह, आईटी, रक्षा, विदेश, वित्त और स्वास्थ्य) के लिए लोकसभा सांसदों में मनिकम टैगोर बी., कल्याण बनर्जी, प्रदान बरुआ, वेंकटेश नेता बोरलाकुंटा, विनोद चावड़ा, वीणा देवी, जसबीर सिंह गिल, चौधरी मोहन जटुआ, रघु राम कृष्ण राजू कनुमुरु, ज्योतिर्मय सिंह महतो,मलूक नागर, डॉ. रमेश पोखरियाल "निशंक" , सुरेश कुमार पुजारी, ए राजा, ओमप्रकाश भूपालसिंह उर्फ पवन राजेनिम्बलकर, उपेन्द्र सिंह रावत, संध्या राय, कुलदीप राय शर्मा, महेंद्र सिंह सोलंकी और राजन बाबूराव विचारे का नाम शामिल हैं। इसमें अभी भी एक सदस्य रिक्त हैं. 


इधर,लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान को उद्योग समिति में सदस्य बनाया गया है। इसमें राज्यसभा से बीरेन्द्र प्रसाद बैश्य, सुलता देव, मिथलेश कुमार, डॉ. सिकंदर कुमार, हिशे लाचुंगपा, सन्दोश कुमार पी, श्री राजीव शुक्ला, तिरुचि शिव, डॉ. अमी याजनिक हैं। जबकि, लोक सभा से हनुमान बेनीवाल, सुश्री मिमी चक्रवर्ती,  भरतसिंहजी शंकरजी डाभी, हेमन्त तुकाराम गोडसे, डॉ. एस.टी. हसन, मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया, रवीन्द्र कुशवाह, पूनमबेन हेमतभाई मैडम, विद्युत बरन महतो, रामप्रित मंडल, विंसेंट एच. पाला, चिराग पासवान, टी. आर.वी.एस. रमेश, वाई.एस. अविनाश रेड्डी, गोमती साई, रवि किशन शुक्ला, सुनील सोरेन, कुंभकुडी सुधाकरन,  सुनील दत्तात्रेय तटकरे, सु. थिरुनावुक्करासर, विजयकुमार (उर्फ) विजय वसंत सदस्य हैं। इस समिति का समिति का अध्यक्ष तिरुचि शिवा को नियुक्त किया गया है।