ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

लोकसभा चुनाव से पहले सुशील मोदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष; विवेक ठाकुर और चिराग का नाम भी शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले सुशील मोदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष; विवेक ठाकुर और चिराग का नाम भी शामिल

29-Aug-2023 11:21 AM

By First Bihar

DELHI : भाजपा के दो राज्यसभा सदस्यों को अहम जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी और विवेक ठाकुर को दो अलग-अलग संसदीय स्थाई समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। दरअसल, राज्यसभा सभापति ने लोकसभा अध्यक्ष के परामर्श से राज्यसभा सभापति के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आठ विभाग संबंधित संसदीय स्थाई समितियां का पुनर्गठन किया है और इसी के तहत बिहार से आने वाले राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि,इन आठ समितियों से संसदीय स्थाई समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी बिहार के दो सांसदों को दी गई है।


मिली जानकारी के मुताबिक़, भाजपा सांसद विवेक ठाकुर को शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल संबंधी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसमें राज्य सभा से कुल 9 सांसद हैं। जिसमें फैयाज अहमद, विकास रंजन भट्टाचार्य, डॉ. के. केशव राव, अखिलेश प्रसाद सिंह, डॉ. कनिमोझी एनवीएन सोमू, विवेक ठाकुर, डॉ. एम. थंबीदुरई, घनश्‍याम तिवाड़ी, संगीता यादव हैं। इसके आलावा एक पद फिलहाल खाली है। 


जबकि, गृह, आईटी, रक्षा, विदेश, वित्त और स्वास्थ्य, कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय समिति का अध्यक्ष बिहार से आने वाले राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी को बनाया गया है। समिति के सदस्य के रूप में सुशील कुमार मोदी सहित राज्यसभा सांसदों में वंदना चव्हाण, महेश जेठमलानी, कनकमेदला रवीन्द्र कुमार, संजय राऊत, सुखेन्दु शेखर रे, के.आर. सुरेश रेड्डी, दर्शना सिंह, विवेक के. तन्खा, पी. विल्सन है का नाम शामिल है। 


वहीं, इन समितियों में लोकसभा मेंबर की बात करें तो शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल संबंधी समिति में लोकसभा से राजेंद्र अग्रवाल, गंगासंद्रा सिद्दप्पा बसवराज, डॉ. ढाल सिंह बिसेन, संगम लाल कड़ेदीन गुप्ता, श्रीकृष्ण देवरायलु लावु, घनश्‍याम सिंह लोधी, सदाशिव किसन लोखंडे, डॉ. जयसिद्धेश्वर शिवाचार्य महास्वामीजी, असित कुमार मल, अनुभव मोहंती, बालक नाथ, डॉ. टी. आर. पारीवेंधर, चंदेश्वर प्रसाद, टी.एन. प्रतापन, रतनसिंह मगनसिंह राठौड़, श्रीजगन्नाथ सरकार शामिल हैं। 


इसके साथ ही छह प्रमुख संसदीय समितियों (गृह, आईटी, रक्षा, विदेश, वित्त और स्वास्थ्य) के लिए लोकसभा सांसदों में मनिकम टैगोर बी., कल्याण बनर्जी, प्रदान बरुआ, वेंकटेश नेता बोरलाकुंटा, विनोद चावड़ा, वीणा देवी, जसबीर सिंह गिल, चौधरी मोहन जटुआ, रघु राम कृष्ण राजू कनुमुरु, ज्योतिर्मय सिंह महतो,मलूक नागर, डॉ. रमेश पोखरियाल "निशंक" , सुरेश कुमार पुजारी, ए राजा, ओमप्रकाश भूपालसिंह उर्फ पवन राजेनिम्बलकर, उपेन्द्र सिंह रावत, संध्या राय, कुलदीप राय शर्मा, महेंद्र सिंह सोलंकी और राजन बाबूराव विचारे का नाम शामिल हैं। इसमें अभी भी एक सदस्य रिक्त हैं. 


इधर,लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान को उद्योग समिति में सदस्य बनाया गया है। इसमें राज्यसभा से बीरेन्द्र प्रसाद बैश्य, सुलता देव, मिथलेश कुमार, डॉ. सिकंदर कुमार, हिशे लाचुंगपा, सन्दोश कुमार पी, श्री राजीव शुक्ला, तिरुचि शिव, डॉ. अमी याजनिक हैं। जबकि, लोक सभा से हनुमान बेनीवाल, सुश्री मिमी चक्रवर्ती,  भरतसिंहजी शंकरजी डाभी, हेमन्त तुकाराम गोडसे, डॉ. एस.टी. हसन, मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया, रवीन्द्र कुशवाह, पूनमबेन हेमतभाई मैडम, विद्युत बरन महतो, रामप्रित मंडल, विंसेंट एच. पाला, चिराग पासवान, टी. आर.वी.एस. रमेश, वाई.एस. अविनाश रेड्डी, गोमती साई, रवि किशन शुक्ला, सुनील सोरेन, कुंभकुडी सुधाकरन,  सुनील दत्तात्रेय तटकरे, सु. थिरुनावुक्करासर, विजयकुमार (उर्फ) विजय वसंत सदस्य हैं। इस समिति का समिति का अध्यक्ष तिरुचि शिवा को नियुक्त किया गया है।