UGC Act 2026: UGC के नए कानून के खिलाफ देशभर में विरोध, बिहार और यूपी से लेकर राजस्थान में प्रदर्शन तेज; जानिए.. वजह Purnia shooting case : बांस के लिए खूनी खेल: महिला ने पिस्टल के साथ किया सरेंडर, मर्डर की इनसाइड स्टोरी जानें Train News: बिहार के इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें चार दिनों तक रहेंगी प्रभावित, कई रद्द तो कई के मार्ग बदले Train News: बिहार के इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें चार दिनों तक रहेंगी प्रभावित, कई रद्द तो कई के मार्ग बदले Bihar land records : बिहार में अब अनस्कैन जमीन दस्तावेज भी ऑनलाइन होंगे उपलब्ध, GIS से रजिस्ट्री होगी सटीक वेरिफिकेशन Republic Day 2026: लाल चौक पर शान से लहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगे लोग Republic Day 2026: लाल चौक पर शान से लहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंगे लोग Patna road accident : तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से नगर निगम कर्मी मुन्ना कुमार की मौत, 2 घायल—कार चालक फरार; सीसीटीवी में तलाश Bihar expressways news : खुशखबरी...बिहार में सिक्स लेन एक्सप्रेस वे को लेकर शुरू हुआ काम, 245 किमी लंबी होगी सड़क 77वां गणतंत्र दिवस: बिहार भाजपा कार्यालय में संजय सरावगी ने फहराया तिरंगा, सम्राट भी रहे मौजूद; जनता को दिया यह संदेश
06-May-2020 06:45 AM
DESK : कोरोना संकट के कारण जारी लॉकडाउन के बीच शराब की दुकान खुलते ही एक शख्स ने 52 हजार 841 रूपये की शराब की बोतलें खरीद डालीं. 128 बोतल खरीदने वाले इस शख्स ने रौब झाड़ने के लिए बिल को सोशल मीडिया पर पोस्ट पर भी कर दिया. लेकिन उसकी शेखी भारी पड़ी है. पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अब खरीददार की तलाश की जा रही है.
बेंगलुरू का है मामला
दरअसल ये मामला बेंगलुरू का है. सोमवार को शराब की दुकानें खुलीं तो एक शख्स वनिला स्प्रिट जोन नाम के शराब दुकान पर पहुंच गया. उसने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 128 बोतल शराब खरीदीं. सब अलग-अलग ब्रांड की. उस शख्स ने साढ़े 48 लीटर शराब खरीदी. शराब की इन सभी बोतलों का बिल 52 हजार 841 रूपये हुआ. शराब की इतनी सारी बोतल खरीदने वाले ने रौब झाड़ने के लिए शराब की बिल को फेसबुक-ट्विटर पर पोस्ट भी कर दिया.
शराब का ये बिल देश भर में वायरल हो गया. इसके बाद बेंगलुरू की पुलिस और कर्नाटक का आबकारी विभाग हरकत में आया. आबकारी विभाग और पुलिस की टीम बिल बनाने वाली दुकान पर पहुंची और दुकानदार को गिरफ्त में ले लिया.
दुकानदार पर केस दर्ज
बेंगलुरू के उत्पाद विभाग ने शराब दुकानदार एस बेंकटेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उत्पाद विभाग की पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि इतनी सारी शराब कुल 8 लोगों ने मिलकर खऱीदी थीं. लेकिन बिल का पेमेंट एक ही कार्ड से किया गया था. इसलिए एक साथ बिल बना दिया गया. बेंगलुरू के उत्पाद विभाग के डीसी ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
एक व्यक्ति को नहीं बेची जा सकती इतनी शऱाब
आबकारी अधिकारियों ने बताया कि शराब खरीदने वाले की तलाश की जा रही है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसी शराब दुकान से एक व्यक्ति को 2.6 लीटर विदेशी शराब या 18 लीटर बीयर से ज्यादा नहीं बेची जा सकती. लेकिन बिल में 13.5 लीटर शराब के साथ साथ 35 लीटर बीयर बेची गयी है.
DESK : कोरोना संकट के कारण जारी लॉकडाउन के बीच शराब की दुकान खुलते ही एक शख्स ने 52 हजार 841 रूपये की शराब की बोतलें खरीद डालीं. 128 बोतल खरीदने वाले इस शख्स ने रौब झाड़ने के लिए बिल को सोशल मीडिया पर पोस्ट पर भी कर दिया. लेकिन उसकी शेखी भारी पड़ी है. पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अब खरीददार की तलाश की जा रही है.
बेंगलुरू का है मामला
दरअसल ये मामला बेंगलुरू का है. सोमवार को शराब की दुकानें खुलीं तो एक शख्स वनिला स्प्रिट जोन नाम के शराब दुकान पर पहुंच गया. उसने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 128 बोतल शराब खरीदीं. सब अलग-अलग ब्रांड की. उस शख्स ने साढ़े 48 लीटर शराब खरीदी. शराब की इन सभी बोतलों का बिल 52 हजार 841 रूपये हुआ. शराब की इतनी सारी बोतल खरीदने वाले ने रौब झाड़ने के लिए शराब की बिल को फेसबुक-ट्विटर पर पोस्ट भी कर दिया.
शराब का ये बिल देश भर में वायरल हो गया. इसके बाद बेंगलुरू की पुलिस और कर्नाटक का आबकारी विभाग हरकत में आया. आबकारी विभाग और पुलिस की टीम बिल बनाने वाली दुकान पर पहुंची और दुकानदार को गिरफ्त में ले लिया.
दुकानदार पर केस दर्ज
बेंगलुरू के उत्पाद विभाग ने शराब दुकानदार एस बेंकटेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उत्पाद विभाग की पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि इतनी सारी शराब कुल 8 लोगों ने मिलकर खऱीदी थीं. लेकिन बिल का पेमेंट एक ही कार्ड से किया गया था. इसलिए एक साथ बिल बना दिया गया. बेंगलुरू के उत्पाद विभाग के डीसी ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
एक व्यक्ति को नहीं बेची जा सकती इतनी शऱाब
आबकारी अधिकारियों ने बताया कि शराब खरीदने वाले की तलाश की जा रही है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसी शराब दुकान से एक व्यक्ति को 2.6 लीटर विदेशी शराब या 18 लीटर बीयर से ज्यादा नहीं बेची जा सकती. लेकिन बिल में 13.5 लीटर शराब के साथ साथ 35 लीटर बीयर बेची गयी है.