पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
11-Aug-2023 08:11 PM
By First Bihar
DARBHANGA: लोन का पैसा बैंक को वापस नहीं लौटाने के मामला में दरभंगा के के प्रसिद्ध होटल संचालक के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। यह कार्रवाई दरभंगा राज परिसर में स्थित होटल गंगा रेजिडेंसी के संचालक के खिलाफ हुई है। होटल के मालिक ने साल 2005 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 1 करोड़ 35 लाख रुपया का लोन लिया गया था लेकिन होटल मालिक ने लोन की राशि भुगतान नहीं किया। जिसके बाद बैंक ने नोटिस प्रक्रिया कर बैंक पर कब्जा कर लिया और आखिरकार होटल उसके नए मालिक को सौंप दिया गया।
होटल की नीलामी की प्रक्रिया में 2013 में रामानुज कुमार सिंह लगभग 4 करोड़ 58 लाख रुपया में इस होटल को खरीदा था लेकिन होटल के पुराने मालिक के द्वारा होटल को खाली नहीं किया गया। जिसके बाद यह मामला कोर्ट में चल गया। इसी क्रम में दरभंगा के जिला दंडाधिकारी के आदेश पर जिला प्रशासन सहित बैंक के कर्मी के द्वारा शुक्रवार को होटल को खाली कराकर रामानुज कुमार सिंह को कब्जा कराया गया।
इस होटल के खरीदार रामानुज कुमार सिंह ने बताया कि 2013 के सितंबर महीना में वे बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी नीलामी प्रक्रिया में शामिल हुए थे। जिसमें मैंने 4 करोड़ 58 लाख रुपए में उन्होंने यह प्रॉपर्टी खरीदी थी। जिसका उन्हें बैंक ने सेल सर्टिफिकेट भी दिया है। अभी तक मामला न्यायालय में चल रहा था। इसके बाद जिला पदाधिकारी ने आदेश दिया कि उन्हें पोजीशन दिलवाया गया।
वही इस प्रॉपर्टी के पूर्व के मालिक बालकृष्ण झा ने बताया कि इसकी प्रक्रिया न्यायालय में चल ही रही है। उन्होंने कहा कि यहां आए पदाधिकारी आदेश का पालन कर रहे हैं। आदेश में अगर मकान लिखा हो तो हम भी छोड़ कर चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह उनकी 30 करोड़ की संपत्ति है। अगर सब मिलकर उन्हें तंग करने आएंगे तब तो यहां से चल ही जाएंगे। मरने के लिए यहां खड़ा नहीं रहेंगे। वही उन्होंने कहा कि अगर आदेश में कहीं भी मकान लिखा हो तो वे खुद खड़ा होकर दे देंगे। पूरे मामले पर दरभंगा सदर के सीईओ इंद्रजीत शाह ने बताया कि गंगा रेजिडेंसी को बैंक को दखल कब्जा दिलवाया गया है।