पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
04-May-2023 10:05 AM
DARBHANGA : बिहार के नामी यूनिवर्सिटी में से एक ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी छात्रों ने पीएचडी नामांकन के रिजल्ट को लेकर जमकर हंगामा मचाया। विरोध कर रहे स्टूडेंट ने कुलपति का घेराव करते हुए उनको बंधक बना लिया। इतना ही नहीं इन स्टूडेंटों ने वीसी के बॉडीगॉर्ड के साथ भी धक्का मुक्की भी गयी है। इसको लेकर कुलपति ने बताया कि जब मैं खाना खाने के लिए अपने घर जा रहे थे. तभी छात्रों ने गाड़ी पर पीटने लगे और गाड़ी के आगे सभी छात्र बैठ गये।
दरअसल, छात्रों के इस उग्र प्रदर्शन को देखकर विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव समेत कई अधिकारी लगभग 5 घंटो तक बंधक बने रहे। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रसाशन के तरफ से शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सदर डीएसपी अमित कुमार को मौके पर भेजा गया। जिसके बाद उन्होंने आंदोलनरत अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता कराने के बाद मामला शांत करवाया।
इस घटना को लेकर एलएनएमयू कुलपति एसपी सिंह ने बताया कि, विश्वविद्यालय पूरी पारदर्शिता के साथ पीएचडी का रिजल्ट उनके अंक के साथ प्रकाशित किया। छात्रों के द्वारा जो हंगामा किया गया है, वह नाजायज है। अवैध एडमिशन करवाने और दबाव बनाने के लिए योजना बनाकर इस तरह का विरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि छात्रों ने हमारे बॉडीगॉर्ड के साथ धक्का-मुक्की की। मुझे बंधक बना लिया। हम लोगों की जान असुरक्षित है। फिलहाल हम सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं।
वहीं, आंदोलनकारी छात्र ने कहा कि, पैट का रिजल्ट विश्वविद्यालय के द्वारा विलंब से जारी किया गया है। जिसमें हमलोगों को आशंका है कि प्रकाशित रिजल्ट में कई तरह की गड़बड़ियां की गई है। इसीलिए विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि रिजल्ट को पारदर्शिता के साथ रखा जाए और सारा डेटाबेस लोगों को दिखाया जाए। इसी को लेकर आज हम लोग आंदोलन किया है।
आपको बताते चलें कि, इस विश्वविद्यालय में चार सौ अठहतर लोगों के नामांकन के लिए सीटें खाली थी। पीएचडी नामांकन के लिए सभी विषयों में इंटरव्यू भी ली गई। लेकिन इसके जब रिजल्टजारी किया गया तो उसमें गड़बड़ी की बात शुरू हो गयी। इसी को लेकर छात्रों के तरफ से यह कहा जा रहा है कि रिजल्ट को पब्लिक डोमिन में लाया जाए। यही वजह है कि आज इन छात्रों ने वीसी को ही बंधक बना लिया।