ब्रेकिंग न्यूज़

Bhojpur Shaurya Diwas: वीरता और बलिदान की गूंज से गूंजा आरा, वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर समाज ने किया शौर्य को नमन Patna University: पटना विश्वविद्यालय की नई नामांकन नीति पर बवाल, छात्र संघ महासचिव ने जताई कड़ी आपत्ति Bihar traditional sweets: खाजा से लेकर परवल मिठाई तक... जानिए बिहार की सबसे प्रसिद्ध मिठाइयां! Former BJP MP Car Crash accident:जमशेदपुर के पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो और पत्नी सड़क दुर्घटना में घायल, अस्पताल में भर्ती INDIAN RAILWAY: तेजस राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी से मचा हड़कंप,परिजनों में यह क्या बोल दिया JNMC Hospital nurse fraud: बिहार के अस्पताल में बड़ी धोखाधड़ी, नर्स ने 3 साल तक छुट्टी पर रहकर 28 लाख का वेतन उठाया! Pahalgam terrorist attack: पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के IB अफसर की मौत, पत्नी और बच्चों के सामने मारी गोली Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी पहल, अब डिप्टी मेयर को भी मिलेगी सरकारी गाड़ी Bihar land mutation: पुश्तैनी ज़मीन की दाखिल-खारिज के लिए वंशावली में संबंध स्पष्ट करना अनिवार्य, नहीं तो खारिज हो जाएगा आवेदन IAS Sanjeev Hans: संजीव हंस की मुश्किलें बढ़ी, नए मुकदमे की तैयारी;नीतीश सरकार के पास पहुंचा लेटर

LJP (R) सांसद के बेटे की मौत के मामले में मर्डर का केस दर्ज,CCTV फुटेज से सच आएगा सामने

LJP (R) सांसद  के बेटे की मौत के मामले में मर्डर का केस दर्ज,CCTV फुटेज से सच आएगा सामने

26-Sep-2024 10:05 AM

By First Bihar

VAISHALI : बिहार और केंद्र में भाजपा की सहयोगी पार्टी की भूमिका लिभा रही लोजपा (रामविलास) की सांसद वीणा देवी के बेटे राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की मौत मामले में अब उनके पिता एमएलसी दिनेश सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने एफआईआर में बताया है कि अज्ञात लोगों ने अज्ञात वाहन से राहुल को पोखरैरा में ठोकर मारी है। उन्हें आशंका है कि हत्या के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया है।


वहीं, पुलिस ने एमएलसी के आवेदन पर हत्या की धारा में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एसएसपी राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है। अज्ञात पिकअप वैन का सुराग ढूंढा जा रहा है, जिससे राहुल की बुलेट में ठोकर लगी थी। एमएलसी दिनेश सिंह के आवेदन पर हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। आवेदन में आशंका व्यक्त करते हुए एमएलसी ने कहा है कि हत्या के उद्देश्य से अज्ञात वाहन से ठोकर मारकर घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। संदिग्ध पिकअप वैन की तलाश की जा रही है।


एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से पहले वैशाली ढाबा और पोखरैरा टोल प्लाजा पर सीसीटीवी है। दोनों के बीच में पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन से राहुल को ठोकर लगी थी, इसलिए ढाबा और टोल के सीसीटीवी की जांच की गई। राहुल 6.49 बजे टोल प्लाजा के वीआईपी लेन से बुलेट से तेजी में निकलते दिखा है। इसके बाद करीब साढे़ तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर हादसा हुआ। 


इस दूरी को तय करने में पांच मिनट लगने की संभावना है। ऐसे में करीब 6.55 बजे शाम में दुर्घटना हुई होगी। उन्होंने बताया कि वैशाली ढाबा के सीसीटीवी में 6.50 से सात बजे के बीच का फुटेज देखा गया। ढाबा के फुटेज में 13 गाड़ियां पोखरैरा टोल की ओर जाती दिखी। जब पोखरैरा टोल प्लाजा का कैमरा खंगाला गया तो वहां 12 गाड़ियां ही पहुंची।लाल कुर्सी लदी एक पिकअप वैन टोल पर नहीं आई। टोल व दुर्घटनास्थल के बीच तीन कट रास्ते हैं। 


इधर आशंका है कि पिकअप वैन के चालक को पता रहा होगा कि टोल पर कैमरे लगे हैं। ऐसे में वह टोल पहुंचा तो सीसीटीवी में उसकी गाड़ी पहचानी जा सकती है। इसलिए दुर्घटना के बाद तीनों कट रास्ते में से किसी रास्ते पर चालक पिकअप लेकर मुड़ गया होगा। अब पुलिस उन रास्तों में हर जगह यह पता लगा रही है कि कहीं सीसीटीवी लगे हैं या नहीं। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है कि उस रात तेज रफ्तार कुर्सी लदी पिकअप वैन उधर से गुजरी है या नहीं। इधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार पिकअप को चिह्नित कर लिया गया है। हालांकि उसकी जब्ती नहीं होने के कारण उसकी स्पष्ट जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा रही है।