ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन IRCTC घोटाले को लेकर रोहित सिंह ने लालू परिवार पर बोला बड़ा हमला, कहा– ‘तेजस्वी की हार राघोपुर से तय’ Bihar News: बिहार से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी में उठा धुआं, रेल यात्रियों में मचा हड़कंप; ऐसे टला बड़ा हादसा Bihar News: बिहार से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी में उठा धुआं, रेल यात्रियों में मचा हड़कंप; ऐसे टला बड़ा हादसा Bihar Election 2025: जन सुराज पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी होते ही हंगामा, कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर पर टिकट बेचने के लगाए आरोप Bihar Election 2025: जन सुराज पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी होते ही हंगामा, कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर पर टिकट बेचने के लगाए आरोप BIHAR ELCTION : क्या अकेले विधानसभा चुनाव के मैदान में होंगे तेजस्वी यादव ? सीट बंटवारे पर कहा -हमारा आज -कल में हो जाएगा

क्यों गिरी मंत्री चंद्रशेखर पर गाज: अशोक चौधरी बोले-नीतीश से लालू, तेजस्वी मिलने गये और खेल हो गया, आपलोग खुद समझ जाइये

क्यों गिरी मंत्री चंद्रशेखर पर गाज: अशोक चौधरी बोले-नीतीश से लालू, तेजस्वी मिलने गये और खेल हो गया, आपलोग खुद समझ जाइये

21-Jan-2024 03:04 PM

By First Bihar

PATNA: तेजस्वी यादव के खास  माने जाने वाले मंत्री चंद्रशेखर का विभाग 20 जनवरी की रात अचानक से बदल दिया गया. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही लगातार विवाद खड़ा कर मंत्री चंद्रशेखर को अपने सियासी आकाओं का पूरा समर्थन हासिल था. लेकिन, आखिरकार उन्हें एक ऐसे विभाग का मंत्री बना दिया गया, जिसमें मंत्री के पास करने के लिए कोई काम नहीं है. चंद्रशेखर के हश्र को लेकर कई तरह की चर्चायें हो रही हैं, लेकिन अब नीतीश के खास माने जाने वाले मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि ऐसा क्यों हुआ.


क्या कहा अशोक चौधरी ने?

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से आज मीडिया ने पूछा कि चंद्रशेखऱ समेत राजद के तीन मंत्रियों का विभाग क्यों बदल दिया गया है. अशोक चौधरी ने कहा कि राजद कोटे के मंत्रियों के पास कौन सा विभाग रहेगा, इसका फैसला राजद का ही नेतृत्व करता है. इसमें हमलोगों का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है. पत्रकारों ने सवाल पूछा कि चर्चा ये है कि नीतीश कुमार चंद्रशेखर से नाराज थे. अशोक चौधरी ने कहा-नीतीश जी से लालू जी औऱ तेजस्वी जी मिलने गये और उसके बाद विभाग बदल गया. थोड़ा आप लोग भी जोड़-घटाव कर लीजिये कि ऐसा क्यों हुआ. 


अशोक चौधरी ने इशारों में बता दिया कि नीतीश कुमार की नाराजगी के कारण चंद्रशेखर को कोल्ड स्टोरेज में डाल दिया गया है. वैसे भी ये जगजाहिर है कि नीतीश कुमार काफी दिनों से चंद्रशेखर से नाराज थे. लेकिन तेजस्वी यादव अपने खास मंत्री को हटाने या उनका विभाग बदलने को राजी नहीं थे. मजबूर नीतीश चंद्रशेखर को ढो रहे थे. लेकिन चंद्रशेखर को ठीक करने के लिए नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग में केके पाठक जैसे अधिकारी को बिठा दिया था, जिनके सामने मंत्री की कुछ नहीं चल रही थी. 


सूत्रों के हवाले से ये खबर आ चुकी है कि 19 जनवरी को जब लालू यादव औऱ तेजस्वी यादव सीएम हाउस में नीतीश से मिलने गये थे तो मुख्यमंत्री ने साफ साफ कह दिया था कि शिक्षा विभाग में चंद्रशेखर का मंत्री बने रहना बर्दाश्त नहीं है. नीतीश तो चंद्रशेखर को बर्खास्त करने पर अड़े थे. सूत्र बता रहे हैं कि नीतीश कुमार ने लालू-तेजस्वी को कह दिया था कि जरूरी हुआ तो वे गठबंधन से बाहर आने और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं. 


पहले से ही ये चर्चा गर्म है कि नीतीश कभी भी पाला बदल सकते हैं. ऐसे में अपनी कुर्सी जाने के खतरे से डरे लालू-तेजस्वी ने नीतीश कुमार को मनाया कि किसी तरह से चंद्रशेखर को मंत्री बने रहने दिया जाये. उन्हें शिक्षा मंत्री से हटा दिया जाये लेकिन सबसे महत्वहीन विभाग में ही मंत्री बना कर छोड़ दिया जाये. उसके बाद नीतीश कुमार इस बात पर राजी हुए कि चंद्रशेखऱ को गन्ना उद्योग विभाग में भेज दिया जाये, जहां मंत्री के पास कोई काम करने को नहीं होता.