ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर

क्या पटना में पार्किंग माफिया का खेल खत्म होगा? निगम का दावा.. 37 जगहों पर स्मार्ट पार्किंग मिलेगी

क्या पटना में पार्किंग माफिया का खेल खत्म होगा? निगम का दावा.. 37 जगहों पर स्मार्ट पार्किंग मिलेगी

09-Nov-2021 09:27 AM

PATNA : पटना म जल्द ही पार्किंग माफिया का खेल खत्म होगा. यह दावा पटना नगर निगम कर रहा है. निगम के अनुसार, पटना को जल्द ही 37 जगहों पर स्मार्ट पार्किंग की सुविधा मिलेगी. इसको चलाने की जिम्मेदारी एजेंसी को दी जाएगी. सशक्त स्थायी समिति ने इकरारनामा की स्वीकृति दी है. 


बता दें कि स्मार्ट पार्किंग में सीसीटीवी, बूम बैरियर लगे रहेंगे. डिजिटल बुकिंग की सुविधा होगी. घर से निकलने से पहले पार्किंग में जगह बुक करने की सुविधा होगी. अन्य पार्किंग स्थल गैरकानूनी घोषित किए जाएंगे. निगम नियंत्रण कक्ष से सभी पार्किंग पर नजर भी रखेगा. जाहिर है कि बेहतर सुविधाओं के लिए लोगों को शुल्‍क भी अधि‍क देना होगा. हालांकि इसकी दर अभी सामने आना बाकी है. 


नगर निगम ने न्यायालय के मामलों को निपटाने के लिए वकीलों को चयनित करने का फैसला लिया है. महापौर सीता साहू की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थाई समिति की बैठक में ये फैसले लिए गए. इस मौके पर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, उप महापौर रजनी देवी, उप नगर आयुक्त राकेश कुमार झा, उप नगर आयुक्त अभिषेक आनंद एवं स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी, आशीष कुमार सिन्हा, दीपा रानी खान, स्मिता रानी उपस्थित थीं.     


नगर निगम पूरी तरह से डिजिटल होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग की तरफ से चयनित एजेंसी से निगम अपने सभी रिकार्ड को डिजिटल कराएगा. सशक्त समिति की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है. इसके माध्यम से पटना नगर निगम की तमाम शाखाओं के अभिलेख, दस्तावेज और संचिकाओं की स्कैनिंग और डिजिटलाइजेशन किया जाएगा. पीआरडीए से संबंधित पटना नगर निगम की परिसंपत्तियों का लीज डीड के निबंधन के संबंध मानक संचालन की प्रक्रिया के लिए स्थाई समितियों ने स्वीकृति दी. इस रिकार्ड को भी डिजिटल किया जाएगा. 


पटना नगर निगम जेम पोर्टल से दो क्रेन खरीदेगा. एक 30 टन की क्षमता का क्रेन होगा. वर्तमान में एक भी क्रेन नहीं है. क्रेन नहीं रहने से खराब गाड़ियों को हटाने में परेशानी होती है. दूसरा क्रेन स्ट्रीट लाइट के रखरखाव के लिए खरीद किया जाएगा.