ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर

झंझारपुर जज पर हमले का मामला: CID ने बंद कमरे में कैमरे के सामने ADJ से तीन घंटे तक की पूछताछ

झंझारपुर जज पर हमले का मामला: CID ने बंद कमरे में कैमरे के सामने ADJ से तीन घंटे तक की पूछताछ

10-Dec-2021 07:06 PM

PATNA: बिहार के झंझारपुर में एक एडीजे के चेंबर में घुसकर दो पुलिस अधिकारियों द्वारा जज पर हमले और पिटाई के मामले की सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है. आज अचानक से झंझारपुर पहुंची सीआईडी की टीम ने बंद कमरे में हमले के शिकार बने एडीजे (प्रथम) अविनाश कुमार से तीन घंटे तक पूछताछ की. जज से पूछताछ की पूरी वीडियो रिकार्डिंग की गयी.


गौरतलब है कि हाईकोर्ट की सहमति से सरकार ने इस मामले की जांच सीआईडी को सौंपी है. हाईकोर्ट ने कहा है कि सीआईडी के एसपी इस मामले की जांच करें और उसमें मधुबनी पुलिस का कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिये. उसके बाद सीआईडी की टीम एक्शन में आय़ी है. 


बंद कमरे में जज से पूछताछ

झंझारपुर कोर्ट में आज सीआइडी के आने की सूचना को गुप्त रखा गया था. दोपहर करीब 12 बजे सीआइडी की पूरी टीम कोर्ट पहुंची. इस टीम में सीआईडी के एसपी शैलश, एएसपी राजेश कुमार के साथ दो इंस्पेक्टर और दो वीडियोग्राफर थे. सीआईडी की पूरी टीम एडीजे(वन) अविनाश कुमार के चेंबर में पहुंची. फिर उनसे बंद कमरे में पूछताछ शुरू हुई. सीआईडी की टीम करीब तीन घंटों तक बंद कमरे में कैमरे के सामने जज से पूछताछ करती रही. उनसे घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली गयी. 


पूछताछ के बाद बाहर निकले सीआईडी अधिकारियों ने इस बाबत कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. एडीजे वन अविनाश कुमार से पूछताछ के बाद सीआईडी की टीम एसीजेएम प्रथम अजय शंकर प्रसाद के कक्ष में पहुंची. हालांकि एसीजेएम उस समय इजलास में न्यायिक कार्य कर रहे थे. जब वे वापस अपने चेंबर में पहुंचे तो सीआईडी की टीम ने उनसे लगभग 10 मिनट तक बात की औऱ फिर वहां से निकल गयी. सीआइडी के एसपी ने कहा कि उन्होंने घटना के संबंध में एडीजे अविनाश कुमार से बात की है. घटना को लेकर एसीजेएम से भी बात होनी है. हालांकि एसीजेएम न्यायिक काम में व्यस्त थे लिहाजा सीआईडी की टीम फिर से आकर उनसे बात करेगी. 


गौरतलब है कि पिछले 18 नवंबर को एडीजे अविनाश कुमार प्रथम के कक्ष में पुलिसकर्मियों ने हमला कर दिया था. शोर शराबा सुनकर एडीजे के कक्ष में घुसे वकीलों ने देखा था कि घोघरडीहा के तत्कालीन थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण और एसआइ अभिमन्यु कुमार शर्मा एडीजे के साथ गाली गलौज औऱ मारपीट कर रहे हैं. दरोगा ने जज पर पिस्तौल भी निकाल रखा था. इसके बाद एडीजे ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमें दोनों पुलिसवालों पर चेंबर में घुसकर हमला करने,  मारपीट करने, पिस्तौल तानने आरोप लगाए गए थे. इस घटना के बाद आक्रोशित वकीलों ने दोनों पुलिसवालों को जमकर पीटा भी था. जज पर हमले के आरोपी पुलिसवालों ने एडीजे पर ही गंभीर आरोप लगा दिये थे. इस मामले पर पटना हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था और हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई हो रही है. हाईकोर्ट की मंजूरी पर मामले की सीआईडी से जांच करायी जा रही है.