गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
15-Aug-2024 01:04 PM
By First Bihar
PATNA : 78वां स्वतंत्रता दिवस देश समेत पूरे बिहार में बड़ी ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। ऐसे में राजधानी पटना के गांधी मैदान में भी राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। ऐसे में इस बिहार में सबसे अच्छी झांकी के लिए शिक्षा विभाग को प्रथम पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा दूसरे और तीसरे स्थान पर भी रहने वाले लोगों को प्राइज दिया गया है।
दरअसल, गांधी मैदान में निकाली जाने वाली विभिन्न झांकियों को हर साल प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाता है। इस साल बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की झांकी को मिला पहला पुरस्कार दिया गया है। इसी तरह जीविका को दूसरा पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा उद्योग विभाग के उपेंद्र महारथी शिल्प संस्थान और बिहार अग्निशमन सेवा की झांकी को तीसरा पुरस्कार दिया गया है।
इस बार गांधी मैदान में 13 झांकियां दिखाई गईं। गांधी मैदान में सरकार के विकासात्मक और लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तीकरण कार्यक्रमों को झांकियों के द्वारा दिखाया गया। इस बार झांकी की तैयारी के लिए पंडाल का निर्माण गांधी मैदान में किया गया था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से झांकी की संरचना की ऊंचाई अधिकतम 15 फीट निर्धारित की गई थी। झांकियों के गांधी मैदान में प्रवेश के पूर्व एंटी-सैबोटाज जांच सुनिश्चित की गई थी।
वहीं, बेस्ट परेड प्रोफेशनल का पुरस्कार एसटीएफ को मिला। इसके अलावा नॉन प्रोफेशनल का पुरस्कार मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग को मिला। जबकि बेस्ट टर्न आउट का पुरस्कार प्रोफेशनल कैटेगरी में सीआरपीएफ को मिला। इसके साथ ही नॉन प्रोफेशनल कैटेगरी में एनसीसी नेवी को दिया गया। बेस्ट प्लाटून कमांडर का पुरस्कार प्रोफेशनल कैटेगरी में निरीक्षक श्याम राय को जबकि नॉन प्रोफेशनल कैटेगरी में अंडर ऑफिसर निशु कुमारी को दिया गया। परेड कमांडर का पुरस्कार दानापुर एएसपी सुश्री दीक्षा को मिला। इसी तरह सेकंड इन कमांड का पुरस्कार प्रशिक्षु डीएसपी पल्लवी कुमारी को मिला।