ब्रेकिंग न्यूज़

Bjp vs congress over foreign delegation : विदेश दौरों पर छिड़ा सियासी घमासान! केंद्र बोली– कांग्रेस से कोई नाम नहीं मांगा, राहुल की लिस्ट से सिर्फ 1 को मिली मंजूरी! Bihar News: आम जनता का क्या होगा, यहाँ पुलिस अपने सामान की ही रक्षा नहीं कर पा रही Bihar Crime News: राजधानी में बैंक्वेट हॉल संचालक को दौड़ा-दौड़ा कर मारी गोली, पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों के हौसले बुलंद Apda Mitra: बिहार में आएगी आपदा तो घबराना नहीं! 22,200 नए युवा ‘आपदा मित्र’ हर मुश्किल में देंगे साथ! Bihar NGO registration: Bihar में 37,000 NGOs पर संकट! जल्द न किया ये काम तो रद्द होगा रजिस्ट्रेशन, जब्त होंगी संपत्तियां और बैंक खाते! Bihar Crime News: दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में कई थानों की पुलिस तैनात Bihar Crime News: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई जवान घायल, 10 से ज्यादा गिरफ्तारियां Medical colleges in Bihar: बिहार के इन 7 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, जानिए क्या है सरकार का प्लान Bihar News: दानापुर स्टेशन के समीप बनेगा डबल डेकर पुल, बिहटा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 600 मीटर लंबे टनल का भी निर्माण Bihar Crime News: पटना में कारोबारी की हत्या से हड़कंप, राजधानी में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव जारी

JDU के टारगेट पर लालू - राबड़ी ! अब इस बड़े नेता ने कहा .. नीतीश ने बनाया नया बिहार, उससे पहले तो....; जानिए क्या है पूरी प्लानिंग

JDU के टारगेट पर लालू - राबड़ी ! अब इस बड़े नेता ने कहा .. नीतीश ने बनाया नया बिहार, उससे पहले तो....; जानिए क्या है पूरी प्लानिंग

31-Oct-2023 09:59 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार में महागठबंधन की सरकार है और यह सरकार में कुल मिलाकर 7 पार्टी के समर्थन से चल रहा है। हालांकि, विशेष रूप में देखा जाए तो इस महागठबंधन में सबसे अधिक चर्चा राजद और जदयू की ही होती है। जहां राजद वर्तमान परिवेश में राज्य की सबसे बड़ी पार्टी है तो वहीं जदयू तीसरे नंबर की पार्टी है। हालांकि, बिहार में मुख्यमंत्री जदयू के पार्टी के ही नेता है और करीब 18 साल से बिहार की सत्ता में सीएम की कुर्सी जदयू के पास या कह लें की नीतीश कुमार के पास ही है। ऐसे में बीते कल जदयू का 20 वां स्थापना दिवस था। लेकिन, इस दौरान सबसे बड़ी बात यह रही कि जदयू के नेता पार्टी के 20 वां स्थापना दिवस मनाने में इतने मशगूल हो गए कि वो अपने सहयोगी और बिहार में सबसे बड़ी पार्टी को ही इशारों में कोसने लगे। 


दरअसल, जदयू के 20 वां स्थापना दिवस की बधाई देते हुए पार्टी के बड़े और पुराने कद्दावर नेता ने यह कहा कि - नीतीश कुमार ने नया बिहार बनाया है। पहले का और अब के बिहार का आकलन करने पर यह साफ झलकता है कि पहले राज्य की स्थिति क्या थी और नीतीश कुमार ने सीएम बनते ही हालात को कैसे बदल दिया। इस बात को पुरजोर तरीके से बोलने की जरूरत है। बिहार को नए रूप में खङा करने का काम नीतीश कुमार ने किया है।  


वहीं,जदयू के इस नेता के बयान को समझने वालों लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि  जदयू अब राजद पर खुलकर दवाब बनाना शुरू कर दी है। इसके पीछे की वजह मुख्य रूप से दो है। इसमें पहली वजह आगामी दिनों में होने वाला लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारा है। इसके अलावा दूसरी वजह तेजस्वी को सीएम की कुर्सी पर बैठना बताया जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस लोकसभा चुनाव में राजद जदयू से अधिक सीट पर चुनाव लड़ने की बात कह रही है। जबकि जदयू का कहना है कि राज्य में विकास हमने किया है लिहाजा हमें आपसे अधिक सीट चाहिए। वैसे भी पिछले दफा राजद का खाता भी नहीं खुला था जबकि जदयू के 16 सांसद पहले से हैं। 


इसके आलावा इस बात की भी चर्चा तेज है कि अब नीतीश कुमार पर यह दवाब बनाया जा रहा है कि वो अपनी कुर्सी तेजस्वी यादव को सौंप दें और खुद इस नए विपक्षी गठबंधन में कोई बड़े पद पर बैठ जाए। लेकिन, नीतीश कुमार यह बातें अच्छी तरह से जानते हैं कि यदि वो कुर्सी से हट गए तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए वो यह जरूर कहते हैं कि- हम सबकुछ तेजस्वी के लिए ही कर रहे हैं। लेकिन, समय दर समय वो राजद के पुराने दिनों की भी याद खुद या अपने पार्टी के साथी दे दिलवा देते हैं। 


उधर, पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने भी इशारों- इशारों में बता दिया है कि राजद भले ही समाजवाद की बात कर ले लेकिन सच्चे समाजवाद की परिभाषा जदयू में ही देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि - हमारी पार्टी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, राममनोहर लोहिया एवं जननायक कर्पुरी ठाकुर के विचारों को न सिर्फ मानती है, बल्कि उनके सपनों को पूरा करने में भी दिनरात लगी हुई है। हमें इस बात का गर्व है कि हमारी पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो न सिर्फ सामाजिक न्याय की बात करती, बल्कि उसे धरातल पर उतारने का भी काम करती है। हमारे नेता नीतीश कुमार के विजन के कारण ही बिहार ने अपना खोया हुआ गौरव पुन प्राप्त किया है।