ब्रेकिंग न्यूज़

GOPALGANJ: हर्निया के ऑपरेशन के बाद मरीज की संदिग्ध मौत, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप IIITM ग्वालियर ने प्लेसमेंट में मारी बाजी: 38 छात्रों को 50 लाख+ पैकेज, Google-Microsoft से ऑफर तमिलनाडु से बिहार आ रहा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, महाबलीपुरम में 10 साल से हो रहा था निर्माण, इतने रूपये लगे बनाने में Bihar News: बिहार में अब ऐसे शिक्षकों का काटा जाएगा वेतन, इस जिले से शिक्षा विभाग का एक्शन शुरू बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू Bihar News: बिहार के इस जिले में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में 40 अपराधी गिरफ्तार Bihar Assembly Election 2025 : बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सम्मानित करेगी BJP, जानिए क्या है पार्टी का पूरा प्लान BSSC CGL-4 : BSSC CGL-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में वैकेंसी बढ़ी, अब आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर Lalganj Sarai accident : लालगंज–सराय मार्ग पर बाइक टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

JDU विधायक के पति ने फिर कर दिया कांड: 50 लोगों के साथ धावा बोलकर धर्मकांटा मालिक औऱ बेटे को जमकर पीटा, हथियार से लैस थे हमलावर

JDU विधायक के पति ने फिर कर दिया कांड: 50 लोगों के साथ धावा बोलकर धर्मकांटा मालिक औऱ बेटे को जमकर पीटा, हथियार से लैस थे हमलावर

14-May-2023 08:03 PM

By Tahsin Ali

PURNIA: अपनी दबंगई और अपराध के कारण चर्चे में रहने वाले अवधेश मंडल ने फिर एक कांड को अंजाम दिया. जेडीयू विधायक और पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने हथियार से लैस होकर एक धर्मकांटा पर धावा बोल दिया. धर्मकांटा के मालिक और उसके बेटे की जमकर पिटाई की गयी. मामला पुलिस तक पहुंचा है लेकिन पुलिस कह रही है कि पहले जांच करेंगे औऱ फिर एफआईआर दर्ज करेंगे. जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल अपने कारनामों से लगातार चर्चे में रहते हैं, लेकिन कानून का हाथ उनके गिरेबान तक शायद ही पहुंच पाता है. 


ये घटना पूर्णिया के भवानीपुर बाजार में हुई है. वहां एक धर्मकांटा मालिक और उनके पुत्र की सरेआम बर्बर पिटाई की गयी है.  जख्मी पिता-पुत्र ने थाना में आवेदन देते हुए पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार लगाई है. पुलिस को दिये गये आवेदन में धर्मकांटा मालिक माधव महतो और उनके बेटे पुत्र पंकज कुमार उर्फ रिक्की ने कहा है कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उनकी हत्या कर दी जा सकती है. 


पुलिस को दिये गये आवेदन में पीड़ितों ने कहा है कि रविवार की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे अवधेश मंडल हथियार से लैस होकर करीब 50 लोगों के साथ उनके धर्मकांटा पर धमक गये. अवधेश मंडल ने कांटा करा रहे उनके पुत्र को गालियां देना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद अवधेश मंडल औऱ उनके साथ आये लोगों ने धर्मकांटा मालिक के बेटे पंकज कुमार उर्फ रिक्की की जान लेने की नियत से डंडे और हथियार के बट पिटाई शुरू कर दिया. पिटाई से रिक्की पुत्र जख्मी हो गया और जान बचाने के लिए गुहार लगाने लगा.


बेटे की चीख सुनकर माधव महतो अपने पुत्र को बचाने पहुंचे तो उन पर भी हमला कर दिया गया. अवधेश मंडल और उनके समर्थकों ने धर्मकांटा मालिक माधव महतो को भी जमकर पीटा और उनका हाथ तोड़ दिया. उसके बाद अवधेश मंडल हत्या कर देने की धमकी देकर वहां से चले गये.  दोनों को इलाज के लिए  भवानीपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है. 


घायल पंकज कुमार उर्फ रिक्की ने बताया कि पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और उनके साथ आए बदमाशों ने खुलेआम मेरी और मेरे पिता की पिटाई  की है. वे सभी हथियार से लेस थे. कुछ ने हाथ में डंडा और रड भी ले रखा था. उन लोगों ने जाते-जाते दो दिन दिनों में अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी भी दी है. वे सभी धर्मकांटा में मेरे एक पार्टनर को भी खोज रहे थे. 


वहीं, भवानीपुर थाने के थानेदार सुजीत कुमार ने मीडिया को बताया कि घटना की मौखिक सूचना मिली है. वे मीटिंग में मुख्यालय आए हैं. थाना में आवेदन दिया गया है, उस आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने मीडिया को कहा कि उन्हें फिलहाल घटना की जानकारी नहीं मिली है. वे पूरे मामले की जानकारी लेकर इसकी जांच कराएंगे. अगर घटना सही पायी गयी तो कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.