ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: राज्य में खुलेंगे 3 नए गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार Jaykrishna Patel Mla: विधायक जी नोटों की गड्डी के साथ धराए...20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ ACB ने पकड़ा! Bihar Crime News: प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, चेहरा जलाकर शव को नदी में फेंका Bihar weather update: बिहार में मौसम का बदला मिजाज... 8 जिलों में तूफान-बारिश का कहर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट Mothers Day 2025: मां के साथ बिहार के इन धार्मिक स्थलों पर करें दर्शन, मिलेगा आध्यात्मिक सुकून और यादगार अनुभव Bihar Crime News: राज्य में बेख़ौफ़ अपराधियों का आतंक जारी, युवती को चलती ट्रेन से बाहर फेंका Bihar News: बिना पासपोर्ट म्यामांर से भारत, आधार कार्ड बना कॉलेज में लिया दाखिला; बिहार में पकड़ाए 6 विदेशी कांग्रेस को रिझाने के लिए पप्पू यादव का नया पैंतरा: जिस पार्टी का पहले ही बोरिया-बिस्तर बांध दिया था, अब उसका करेंगे विलय IPL 2025: कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा कारनामा, तोड़ डाला रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग का यह पुराना रिकॉर्ड Bihar education News PTM: अब हर महीने के अंतिम सोमवार को बिहार के सरकारी स्कूलों में होगी पीटीएम, शिक्षा विभाग ने तय कर दी थीम

इंतजार करती रही दुल्हन इधर दुल्हे को उठा ले गई पटना पुलिस, गुलदस्ता देने में था माहिर

इंतजार करती रही दुल्हन इधर दुल्हे को उठा ले गई पटना पुलिस, गुलदस्ता देने में था माहिर

26-Nov-2021 01:31 PM

PATNA: दुल्हन अपने दुल्हे का इंतजार करती रही इधर पटना पुलिस ने दुल्हे को उठा लिया. शादी की तैयारी चल रही थी. शुक्रवार को घर पर हल्दी का कार्यक्रम होना था. वहीं दीघा और राजीव नगर थाने की दोनों पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात दीघा-आशियाना रोड पर लग्जरी कार में सवार शराब तस्कर और दूल्हा बिट्टू को उसके दो और साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.


शराब पीने और बेचने वालों से लेकर बड़े तस्करों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस लगातार रेड कर रही है. इसी दौरान पुलिस टीम ने शराब तस्कर और दूल्हा बिट्टू को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. जहां कार से महंगी शराब बरामद हुई. बता दें दीघा पोल्सन रोड पर कोल्डड्रिंक गोदाम में छापेमारी के बाद पुलिस को बिट्टू के बारे में जानकारी मिला था. वहीं बिट्टू के एसकेपुरी थाना क्षेत्र में हुई गुलदस्ता कांड का मुख्य आरोपित भी रह चुका है. और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज भी है. पार्टी में भीड़ जुटाने से लेकर बाइकर्स गैंग चलाने वाला बिट्टू पूर्व में भी जेल जा चुका है. 


जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात कोतवाली DSP ला एंड आर्डर के आदेश में दीघा और राजीव नगर थाने की पुलिस दीघा आशियाना रोड पर वाहनों की जांच कर रही थी. जहां सूचना मिली कि बिट्टू अपने दो साथियों के साथ लग्जरी कार से शराब लेकर कहीं जा रहा है. पुलिस टेक्निकल मदद से उसका लोकेशन ट्रेस किया. इसके बाद देर रात पुलिस ने उसकी कार को घेर लिया. जिसमें शराब भी बरामद हुआ. मिली जानकारी के आनुसार  पुलिस होम डिलीवरी, सप्लायर और बड़े शराब तस्करों की पहचान कर उनका सत्यापन कर रही है. फिर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.


बिट्टू पूर्व में दीवार पर पोस्टर और होर्डिंग लगाने का काम करता था. इसके बाद चोरी और लूटकांड में शामिल हो गया. वहीं एसकेपुरी थाना क्षेत्र में उसने गिरोह के साथ दिनदहाड़े फ्लैट में डकैती की वारदात को अंजाम दिया. गुलदस्ता देकर फ्लैट का दरवाजा खुलवाया गया और लूटपाट की गई. फिर वह पार्टी के लिए भीड़ जुटाने का काम करने लगा. जिससे उसकी जान पहचान बढ़ गई. फिर बिट्टू ने बाइकर्स गैंग बनाया. जिसमें कई लड़कों को शामिल किया. गिरोह के जरिए शराब की तस्करी से लेकर आर्मस तस्करी तक में इसकी भूमिका सामने आने लगी. सूत्रों की मानें तो कभी झोपड़ी में रहने वाला अब लग्जरी कार से घूमने लगा. पुलिस उसके बैंक अकाउंट को भी खंगालेगी.