ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में संदिग्ध हालात में बीटेक छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग बिहार में अपराधी बेलगाम: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, भागलपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला

हिन्दू आतंकवाद वाले बयान पर घिरे सलमान खुर्शीद, बिहार में कांग्रेस के अंदर से उठी कार्रवाई की मांग

हिन्दू आतंकवाद वाले बयान पर घिरे सलमान खुर्शीद, बिहार में कांग्रेस के अंदर से उठी कार्रवाई की मांग

12-Nov-2021 12:32 PM

PATNA : हिंदुत्व और आतंकवाद के कनेक्शन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने जो बयान दिया था, वह बयान लगातार सियासी उबाल का कारण बना हुआ है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर उनके विरोधी तो निशाना साध रहे हैं. अब बिहार में उनकी पार्टी के अंदर से ही इस पर सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस नेता ललन कुमार ने सलमान खुर्शीद के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस आलाकमान से उनके खिलाफ एक्शन की मांग की है.


युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रह चुके ललन कुमार का कहना है कि सलमान खुर्शीद का बयान बेहद आपत्तिजनक है. सलमान खुर्शीद ने आतंकवाद को धार्मिक चश्मे से देखने का काम किया है, जिसे कतई कबूल नहीं किया जा सकता. 


कांग्रेस नेता के मुताबिक सलमान खुर्शीद को यह समझना चाहिए कि आतंकवाद को किसी की धर्म या जात से जोड़कर नहीं देखा जा सकता. देश के दो-दो पूर्व प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले का संबंध किसी एक धर्म से नहीं था. किसी भी जात और धर्म में आतंकवादी मानसिकता के लोग हो सकते हैं. ऐसे में सलमान खुर्शीद का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.


कांग्रेस नेता ललन कुमार ने कहा कि इस मामले में पार्टी के आलाकमान को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए. पार्टी आलाकमान को यह तय करना चाहिए कि सलमान खुर्शीद के खिलाफ एक्शन हो. 


आपको बता दें कि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में एक चैप्टर 'द सैफ्रन स्काई' में लिखा है कि मौजूदा दौर में हिंदुत्व का राजनीतिक रूप, साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है. वहीं खुर्शीद ने किताब में आगे लिखा कि हिंदू धर्म को किनारे लगाता यह हिंदुत्व का राजनीतिक रूप आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी संगठन जैसा ही है. ऐसे में इस पर काफी बवाल भी मचा हुआ है.  


उन्होंने कहा कि हमारे सार्वजानिक जीवन में आदान-प्रदान की स्थिति बनी रहती है. वहीं उन्होंने अपनी किताब के एक चैप्टर 'द सैफ्रन स्काई' को लेकर होने वाले विवाद पर कहा कि जो Hinduism नहीं जानता है वो इस पर प्रतिक्रिया देगा, और जो जानता है वो इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देगा. ऐसे में जो हिंदू धर्म को, इस्लाम को नहीं जानता है उससे बहस भी क्या करना. रामराज्य पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक व्यापक विचार है. इस चैप्टर में हिंदू धर्म को लेकर बात की गयी है.  


ऐसे में रामराज्य पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हिन्दुओं तक सीमित नहीं है यह एक व्यापक विचार है. सलमान खुर्शीद ने आगे कहा कि जैसे रामराज्य है वैसे ही यदि आप इस्लाम में देखें तो उसमें निजाम-ए-मुस्तफा की बात है जोकि ठीक वैसी ही है. एक ही सोच है, एक ही रास्ता है. हम सिर्फ शब्दावली में ना घिर जाएं इसके लिए हम सच तक पहुंच सकें यह किताब इतनी मदद करे.