Cyber Crime: सेक्सटॉर्शन गैंग का इंटरनेशनल नेटवर्क उजागर, झारखंड के उद्योगपति को 16 विदेशी नंबरों से किया गया टॉर्चर Bihar Naxal News: 8 साल बाद धराया पुलिस जीप उड़ाने वाला कुख्यात नक्सली, फ़िल्मी अंदाज में हुई गिरफ्तारी BSF martyr Mohammad Imtiaz: शहीद बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी श्रद्धांजलि Bihar News: सड़क दुर्घटना में घायल माँ-बेटे की मदद के लिए मसीहा बनकर सामने आए तेजस्वी यादव, जनता से की यह भावुक अपील DGMO level Talk: भारत-पाकिस्तान DGMO की आज दोपहर 12 बजे बातचीत, एयरफोर्स ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर जारी Bihar News: STET एग्जाम लेने की उल्टी गिनती शुरू, इन विषयों में होगी परीक्षा, जानें... Bihar Bhumi Dakhil Kharij: अपार्टमेंट फ्लैटधारकों के लिए काम की खबर....राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दी बड़ी जानकारी Patna Junction: अब नही लगेगा पटना जंक्शन के पास जाम ,जानिए क्या है नगर निगम का स्मार्ट प्लान? Bihar News: बिहार में गर्मी के दिनों में नहीं होगी बिजली की किल्लत, जानिए क्या है सरकार का प्लान ? India Pakistan: पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को भारत ने बनाया था निशाना? सामने आई सीजफायर की असली कहानी
24-Aug-2023 02:17 PM
By VISHWAJIT ANAND
PATNA: जेडीयू की राष्ट्रीय टीम से राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश का पत्ता कटने के बाद इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी बीच जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हरिवंश को शामिल नहीं किए जाने पर ललन सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। ललन सिंह ने कहा है कि जब से जेडीयू महागठबंधन में शामिल हुई हैं तब से हरिवंश पार्टी के किसी भी मीटिंग में शामिल नही हुए हैं और बुलाने पर भी नहीं आते हैं, हो सकता है प्रधानमंत्री ने उन्हें मना कर दिया होगा।
ललन सिंह ने कहा कि 9 अगस्त 2022 को जब से जेडीयू एनडीए से अलग हुई तब से आजतक हरिवंश पार्टी की किसी बैठक में शामिल नहीं होते हैं। जब संसद का सत्र चलता है उस वक्त पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में भी वे नहीं आते हैं। ललन सिंह ने कहा कि हो सकता है कि एनडीए से जेडीयू के अलग होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें मना किया होगा कि वे जेडीयू की किसी बैठक में नहीं जाएं, इसलिए वे किसी भी बैठक में नहीं आते हैं हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा का उपसभापति नहीं बनाया है बल्कि क्षेत्रिय पार्टियों के वोट के बल पर हरिवंश राज्यसभा में उप सभापति बनें हैं।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा में बीजेपी को बहुमत नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी क्षेत्रिय पार्टियों को फोन कर उनके लिए वोट मांगा तब जाकर हरिवंश राज्यसभा में उप सभापति बनें। हो सकता है कि एनडीए से अलग होने के बाद सरकार ने उनको कहा होगा कि वे किसी बैठक में नहीं जाएं, इसलिए किसी भी बैठक में नहीं आते हैं। ललन सिंह ने कहा कि हरिवंश अभी तकनीकी रूप से जेडीयू से बाहर नहीं जा सकते हैं। 9 अगस्त के पहले हर बैठक में हरिवंश शामिल होते थे। मुख्यमंत्री ने पटना में पिछले दिनों राय विचार करने के लिए बैठक बुलाई थी उसमें भी वे नहीं आए थे।
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। आने वाले चुनाव को लेकर जेडीयू ने पार्टी की 98 सदस्यीय नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है। खास बात यह है कि जदयू की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी से राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का नाम गायब हो गया है। हरिवंश को छोड़कर संसद के दोनों सदनों के जेडीयू सदस्य और बिहार के जेडीयू कोटे के मंत्रियों के नाम जेडीयू की जंबो टीम में शामिल है। ऐसे में बिहार के सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी से हरिवंश की जनदीकी को लेकर पार्टी ने यह कार्रवाई की है।