ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर Health Ministry : 100mg से अधिक निमेसुलाइड टैबलेट्स पर बैन, स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम फैसला Bihar accident news : : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर घायल

गोपालगंज में सडक पर गिरी शराब की बोतलों की लूट: दारोगा जी ने भी किया हाथ साफ, जेब में डाला अद्धा, वीडियो वायरल

गोपालगंज में सडक पर गिरी शराब की बोतलों की लूट: दारोगा जी ने भी किया हाथ साफ, जेब में डाला अद्धा, वीडियो वायरल

17-Dec-2021 07:09 PM

GOPALGANJ: गोपालगंज में बाइक से शराब ले कर जा रहे तस्करों की शराब रोड पर गिर गयी. इसके बाद शराब की बोतलों को लूटने की होड़ मच गयी. वहां मौजूद लोग बोतल उठाकर निकल जाने की फिराक में लग गये. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये रही है कि मौके पर पहुंची पुलिस भी पीछे नहीं रही. वाकये का एक वीडियो वायरल है जिसमें साफ दिख रहा है कि दरोगा जी ने भी दारू की एक बोतल उठाकर अपनी जेब में डाल रखी है. 


ये मामला गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र का है. दरअसल गोपालपुर थाना पुलिस ने गुरूवार को बनिया छापर में छापेमारी कर 25 बोतल देशी शराब बरामद की थी. इस मामले में वहां के नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद को पुलिस ने पकड़ लिया था. इसके बाद मुखिया समर्थकों ने रोड जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि पुलिस ने मुखिया को फंसाने की साजिश रची है. 


शराब की लूट में पुलिस ने भी किया हाथ साफ

दरअसल मुखिया समर्थकों ने सेमरा मोड को जाम कर दिया था. जाम के बीच में ही एक बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे और आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. इस दौरान हंगामा मचा रहे लोगों ने उनकी थोड़ी जोर जबरदस्ती हुई. धक्का मुक्की में उनके पास का झोला सड़क पर गिर गया. झोले से शराब की 25 बोतल निकल कर सड़क पर गिर गयी. शराब की बोतलों को सड़क पर गिरे देख लोग हैरान हो गये.


उसके बाद शराब लूटने का सिलसिला शुरू हो गया. रोड जाम के कारण पुलिस वहां पहले से मौजूद थी लेकिन पुलिस के सामने ही लोग शराब की बोतल पर टूट पड़े. इस वाकये का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लोग शराब की बोतल लूटने के लिए धक्का मुक्की कर रहे हैं. उस बीच में पुलिस का एक दरोगा भी है जिसकी जेब में शराब की एक बोतल पड़ी है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की भारी फजीहत हो रही है.


मामले की जांच के आदेश 

वैसे गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सारे पहलु की जांच की जायेगी. हालांकि गोपालपुर थाना पुलिस ने कहा है कि पुलिस ने शराब ले जा रहे दो तस्करों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है, उसकी बाइक भी बरामद कर ली गयी है. सड़क पर शराब की जितनी बोतलें गिरी थी उन सबको बरामद कर लिया गया है. पुलिस वहां से भाग निकले दूसरे शराब तस्कर की भी तलाश कर रही है.