ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर

गर्लफ्रेंड को बार-बार गन्ने के खेत में बुलाता था ब्यॉयफ्रेंड: त्रस्त होकर लड़की ने लिया बडा फैसला

गर्लफ्रेंड को बार-बार गन्ने के खेत में बुलाता था ब्यॉयफ्रेंड: त्रस्त होकर लड़की ने लिया बडा फैसला

10-Dec-2021 09:03 PM

BAGAHA: बिहार में गर्लफ्रेंड औऱ ब्यॉयफ्रेंड की अजीब प्रेम कहानी सामने आयी है. लड़की को प्रेम जाल में फंसाने वाले युवक ने कुछ दिनों बाद ही अपना असली रंग दिखाया. वह बार-बार युवती को गन्ने के खेत में बुलाता था. तंग आकर युवती ने ऐसा फैसला लिया कि प्रेमी ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार सबक सिख गया है.


गन्ने के खेत में आओ

मामला बिहार के पश्िया म चंपारण जिले के बगहा का है. बगहा की एक छात्रा और उसके कथित प्रेमी की प्रेम कहानी चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला ये है कि बगहा की लड़की को स्कूल जाने के क्रम में ही एक युवक से प्यार हो गया. युवक चौतरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों में पहले जान-पहचान हुई और फिर युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. युवक ने एक दिन लड़की को धोखे में रख कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया. उसके बाद से लड़की का जीना मुहाल हो गया. 


छात्रा ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक प्रेम जाल में फंसाने के बाद युवक उसे बार बार मिलने के लिए बुलाने लगा. वह लगभग हर रोज लड़की को गन्ने के खेत में आने को कहता था. लड़की जब आने से इंकार करती थी तो लड़का उसे ब्लैकमेल करता था. वह उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. लड़की ने पुलिस को बताया कि लड़का हर दूसरे तीसरे दिन उसे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था. 


गन्ने के खेत में जबरदस्ती

लड़की ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह जबदरस्ती लड़की को गन्ने के खेत में ले गया औऱ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. छात्रा नहीं मानी तो लड़के ने उसे पीटना शुरू कर दिया. किसी तरह लड़की जान बचाकर वहां से भागी और अपने घर पहुंच गयी. उसने अपने परिवार के लोगों को पूरे मामले की जानकारी दी. लड़की के परिवार वालों ने जब सारा वाकया जाना तो वे पूछताछ करने आऱोपी के घर पहुंच गये. आरोपी युवक औऱ उसके परिजनों ने लडकी के परिजनों को जाति सूचक गालियां देते हुए उनकी जमकर पिटाई कर दी.


गन्ने के खेत के बजाय जेल पहुंच गया 

इसके बाद पीड़ित लड़की ने महिला थाने में जाकर आरोपी युवक राजा खां और उसके परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दिया. महिला थाने के थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि आरोपी राजा खां को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह चौतरवा थाने के जमादार टोला का निवासी है. डीएसपी कैलाश प्रसाद ने बताया कि फरार चल रहे तीन अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.